मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आर्थिक रूप से बेहद मददगार साबित हो रही है। इसके तहत मिलने वाले सालाना 4 हजार रुपये से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। यहाँ हमने CM Kisan Beneficiary Status MP, आवेदन, लिस्ट, नए रजिस्ट्रेशन और अगली क़िस्त आने सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट की जानकारी आपके साथ साझा की है –
cm kisan samman nidhi योजना 2023 –
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, MP के किसानों के लिए है। यहाँ यह योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरह काम ही काम करती है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 4 हजार रुपये की धनराशि दो किश्तों में दी जाती है। इसे किसान भाई CM Kisan Samman Nidhi Yojana भी कहते हैं।
मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा इन योजनाओं से कुल 10 हजार रुपये 5 किस्तों में मिल रहे हैं। जो कि काफी फायदेमंद और सराहनीय है।
Also Read: नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना पशुपालकों के लिए
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
कार्यवाहक मंत्रालय | किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | saara.mp.gov.in |
उद्देश्य | बेहतर कृषि करने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता |
लाभ | किसानों को सालाना 4000 रुपये की धनराशि देना |
आपको बता दें कि किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की आवश्यकता पड़ती है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है?
MP के किसानों को अब PM किसान 6000 और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4000, इन दोनों का लाभ मिलने से सालाना 10 हजार रुपये मिल रहे हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को खेती या निजी जिंदगी में कुछ न कुछ तो सहारा मिल रहा है।
मुख्यमंत्री कल्याण योजना के ₹ 2000 कब डालेंगे?
आपको बतादें कि 2023 में मुख्यमंत्री द्वारा 3 फरवरी को 80 लाख किसानों के खाते किसान कल्याण योजना की ₹ 2000 की किस्त भेजी गयी है. इस बार आपको पैसा मिला या नहीं यह देखने के लिए यहाँ बताये गए तरीके से चेक करें.
मुख्यमंत्री सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें?
- सबसे पहले sarra.mp.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर आयें।
- अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना या CM KISAN KALYAN YOJNA बॉक्स में DASHBOARD पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपना District, Tehsil, Halka और Village सेलेक्ट करें।
- अब आपको इस पेज में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आपके आवेदन के वेरिफिकेशन और पेमेंट भेजे जाने का पूरा स्टेटस दिख जायेगा।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कब से लागू हुई?
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में अपना नाम कैसे देखें?
- CM किसान योजना में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले saara.mp.gov.in वेबसाइट खोलें
- अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना Dashboard पर क्लिक करें
- अगले पेज के नीचे दिए गए Farmer Details सेक्शन पर क्लिक करें
- अब क्रमशः financial year, installment no, district, tehsil, halka name और village चुने .
- इतना करते ही आपको CM किसान कल्याण योजना से जुड़े किसानों के नाम दिख जायेंगे
Also Read👉 किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट –
MP मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप sarra.mp.gov.in पर जाएँ। होम पेज पर नीचे आने पर किसान कल्याण योजना का बॉक्स दिखेगा, इसमें दिख रहे डैशबोर्ड बटन पर क्लिक करें। अगले पेज में क्रमशः अपने जिला, तहसील, हल्का और गाँव का नाम चुनने के बाद आपको सभी लाभार्थियों की सूची देखने को मिल जायेगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लिस्ट में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाता है तो पीएम किसान योजना में पहले से शामिल हैं, इसलिए इनदोनों की किसान आईडी एक ही होती है। इस पोर्टल पर आपको ये जानकारियां भी देखने को मिल जाएँगी –
- Total Target (कुल आवेदकों की संख्या)
- Verified By Patwari (आवेदनों की संख्या जो पटवारी द्वारा सत्यापित हो चुकी हैं)
- Tehsildar Forwarded (तहसील दार द्वारा अग्रसित आवेदनों की संख्या)
- FTO (जिनकी पेमेंट पास हो चुकी है उसकी कुल संख्या)
- Bank Response (बैंक द्वारा पेमेंट भेजे जाने वालों की संख्या)
- FTO Date (पैसा पास होने की तारिख)
- Payment Release date (पैसा पहुँचने की डेट)
- PM Kisan ID
- Farmer name
- Verify Status
- Exclude status
- Date of Verification by Patwari
- Payment Confirmation status

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]