मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 आवेदन व पात्रता की जानकारी

बढती तकनीक और अत्याधुनिक तारीको द्वारा कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार कई प्रयास कर रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार, किसान भाइयों के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चला रही है। आपको बतादें कि मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को कृषि कार्यों को आसान बनाने वाले आधुनिक यंत्र खरीदने पर, अनुदान यानी सब्सिडी दी जाती है। आपको इस योजना का लाभ पाने के लिए क्या करना होगा इसकी डिटेल नीचे बताई गयी है – 

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान (Subsidy) योजना 2023 –

कृषि कार्यों को आसान बनाने व किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए, MP की सरकार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चला रही है। राज्य मे लागू की गई इस योजना के तहत किसानों को उपकरण खरीदने के लिए 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जायेगी।

कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्य प्रदेश

यह योजना किसानों के लिए एक वरदान की तरह साबित होगी इतना ही नही इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए 40 हजार से 60 हजार तक की सब्सिडी दी जायेगी। 

इसे पढ़ें – पशुपालन व्यवसाय के लिए स्टेट बैंक की धाँसू स्कीम

MP कृषि यंत्र अनुदान योजना के उद्देश्य –

मध्य प्रदेश राज्य मे किसानों के हितार्थ लागू की गई इस योजना के कुछ सामान्य उद्देश्य इस प्रकार हैं –

  • किसानों को बदलते समय के साथ आधुनिक बनाना और उन्हें ई-उपकरण खरीदने मे मदद करना। 
  • इसके अलावा जो लोग खेती करने के लिए आधुनिक उपकरण नही ख़रीद सकते है उन्हें इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जायेगी ताकि वे इस तरह के उपकरण खरीद सके। 
  • योजना के तहत अगर कोई प्रार्थी इस तरह के उपकरण खरीदता है तो उन्हें राज्य सरकार इस योजना के तहत आर्थिक सब्सिडी देगी। 

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज –

  • योजना मे आवेदन करने वाले प्रार्थी का आधार कार्ड। 
  • आवेदक के बैंक की पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज

इसे पढ़ें – महिला बचत सम्मान पत्र योजना क्या है?

MP कृषि यंत्र अनुदान स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

  • आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट खोलें 
  • वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन करे” आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आवेदक अपनी सभी मांगी गयी डिटेल भरें और बायोमेट्रिक पहचान वेरीफाई करें 
  • फाइनल सबमिट के साथ मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें
  • तो इस प्रकार आवेदन सरकारी विभाग के पास चला जाएगा, वेरिफिकेशन के बाद सब्सिडी बैंक खाते में भेज दी जायेगी।

योजना के तहत किस तरह के सिंचाई यंत्र खरीद सकते हैं?

  • विद्धुत यंत्र 
  • डिजल पंप 
  • पाइपलाइन सेट
  • स्प्रिंकलर सेट
  • रेन गन सिस्टम

इस तरह के यंत्र इस योजना के तहत किसान भाई खरीद सकते है। इसके अलावा और भी कई यंत्र है जो इस योजना के तहत आवेदक खरीद सकते है। 

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री लोन योजना की जानकारी

योजना के तहत खरीदे जाने वाले यंत्र –

  • लेजर लैंड लेवलर
  • रोटावेटर, पावर टिलर        
  • रेजड बेड प्लांटर
  • स्वचालित रीपर
  • ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर    
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर  
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)      
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर       
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर
  • एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर 
  • सीड ड्रिल             
  • रीपर कम बाइंडर
  • हैप्पी सीडर
  • जीरो टिल सीड           
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल             
  • पावर हैरो           
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे   
  • फर्टिलाइजर ड्रिल 
  • मल्टीक्रॉप प्लांट्स      
  • मल्चर    
  • रेस्ट बेड प्लांटर with इंक्लाइंड plat प्लांट एंड शेपर
  • श्रेडर
  • पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)

इसे पढ़ें – CM किसान सम्मान स्टेटस कैसे देखें?

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना की खास बातें –

  • इस योजना का लाभ लेने के बाद सभी लाभार्थी अपनी कृषि सम्बंधित जरूरतों को पूरा कर पायेंगे।
  • इसके अलावा इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद कृषि सम्बंधित उपकरण खरीद पायेंगे। 
  • इसके अलावा इस योजना के तहत जो भी किसान भाई यंत्र खरीदते है उन सभी को 30 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जायेगी। 
  • मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदक को 40 से 60 हजार तक की सब्सिडी राशि दी जायेगी जो की उनको उपकरण की खरीद के उपरांत दी जायेगी। 
  • इसके अलावा अगर कोई किसान महिला है तो उन्हें इस योजना के तहत और विशेष लाभ दिया जाएगा। 

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 MP की पात्रता –

ट्रेक्टर खरीदने के लिए –

  • किसी भी श्रेणी के कृषक इस योजना के तहत ट्रेक्टर ले सकते सकते है और इस पर सब्सिडी का लाभ ले सकते है। 
  • इसके अलावा ट्रेक्टर और पॉवरटिलर मे से किसी एक योजना का लाभ ले सकते है। 

स्वचलित कृषि उपकरण के लिए –

  • मध्य प्रदेश राज के मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकते है। 
  • इससे पहले किसी ऐसे यंत्र का लाभ सरकारी योजना के तहत नहीं लिया गया हो।

इसे पढ़ें – पीएम किसान का पैसा मिलेगा, पहले ऐसे करें eKYC 

ट्रेक्टर से चलने वाले यंत्र –

  • मध्य प्रदेश राज के मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकते है। 
  • इससे पहले किसी ऐसे यंत्र का लाभ सरकारी योजना के तहत नहीं लिया गया हो।

अन्य तरह के यंत्र के लिए –

  • इसमे मध्य प्रदेश राज्य के वे कृषक लाभार्थी होंगे जिनके पास खुद की जमीन हो। 
  • इसके अलावा पिछले 7 साल मे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
  • इसके अलावा आवेदक के खुद के नाम पर बिजली का कनेक्शन होना अनिवार्य है। 

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ –

  • इस योजना के तहत किसान अपनी कृषि की तकनीक को उन्नत और नई बनाने के लिए आर्थिक इस योजना का सहारा ले सकते है। 
  • इस योजना के तहत राज्य के जरूरतमंद किसान को उपकरण खरीदने के लिए सरकार सब्सिडी दी जायेगी। 
  • मध्यप्रदेश राज्य मे लागू हुई इस योजना के तहत किसानों को 40 हजार से 60 हजार तक की सब्सिडी दी जायेगी। 
  • राज्य मे लागू की गई इस योजना के तहत लाभ लेने लाभार्थी अगर कोई महिला है तो ऐसी स्तिथि मे उन्हें ज्यादा रियायत दी जायेगी। 

 

इसे पढ़ें – भू अधिकार योजना MP डिटेल देखें?

3 thoughts on “मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 आवेदन व पात्रता की जानकारी”

Leave a Comment