उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना MP, उठाइए सब्सिडी स्कीम का लाभ

उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना MP

मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना 2023 : मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई सारी योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं तथा अनुदान का लाभ किसानों तक आसानी से पहुंचाने के लिए लिए हाल ही में MP उद्यानिकी विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल की भी शुरुआत की है. इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर किसान बंधु उद्यानिकी विभाग द्वारा चलाई जाने वाली सभी अनुदान योजना का लाभ घर बैठे ले सकते हैं.

इस आर्टिकल में आज हम मध्यप्रदेश में चलाई जा रही उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना कौन-कौन सी हैं? इसकी पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं? इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है? तथा मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस क्या है? इन सबके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

MP उद्यानिकी विभाग अनुदान योजना 2023 :

मध्य प्रदेश में उद्यानिकी(बागवानी) फसलों को बढ़ावा देने तथा इसके माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए 12 फरवरी 1982 को मध्यप्रदेश कृषि विभाग के अधीन उद्यानिकी विभाग की स्थापना की गई थी. वर्तमान में ये विभाग किसानों के लिए कई तरह की अनुदान योजनाओं का संचालन कर रही है. प्रदेश के किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं.

Also Read: बेटी की शादी के लिए सबसे बढ़िया सरकारी स्कीम

MP उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित अनुदान योजनाएं :

  • राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन- यह राज्य के 38 जिलों में लागू है. इस योजना के तहत फल,सब्जी, नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज, राइपनिंग चैंबर, संरक्षित खेती आदि के लिए किसानों को अनुदान दिया जाता है.
  • औषधीय पौधा योजना- यह वर्तमान में केवल 5 जिलों के लिए है. इसके तहत औषधीय फसलों की खेती के लिए अनुदान दिया जाता है.
  • माइक्रो इरिगेशन स्कीम- इस योजना में ड्रिप इरिगेशन तथा माइक्रो स्प्रिंकलर को बढ़ावा देने के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते हैं.
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना
  • एकीकृत बागवानी मिशन
  • अन्य उद्यानिकी योजनाएं, जैसे- यंत्रीकरण, मसाला, फल-फूल उत्पादन आदि के लिए अनुदान दिया जाता है.
  • कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए अनुदान योजना
  • मुख्यमंत्री बागवानी तथा खाद्य प्रसंस्करण योजना
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसान बंधुओं को पहले मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस हम आगे शेयर करेंगे.

Also Read: 60 प्रतिशत तक सब्सिडी देने वाली लोन स्कीम्स

मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग की प्रमुख अनुदान योजनाएं और उसके लाभ :

1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत तालाब,नलकूप और कूंए के लिए अनुदान 2023 –

राज्य में सिचाईं की कमी को देखते हुए MP उद्यानिकी विभाग PM कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को तालाब,नलकूप और कूंए के निर्माण के लिए ₹75,000 का अनुदान दे रही है. इसके अंतर्गत सरकार द्वारा प्रत्येक इकाई के लिए लागत 1.50 लाख रूपये तय की गई है, जिसके लिए किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹75,000 का अनुदान दिया जाएगा.

यह योजना वर्तमान में मध्यप्रदेश के 40 जिलों के लिए लागू है. अगर आप भोपाल, सिहोर, होशंगाबाद, ग्वालियर, दतिया, झाबुआ, बडबानी, उज्जैन, शाजापुर, जबलपुर, मंडला, रीवा, सतना, छतरपुर, दमोह, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, हरदा, बैतूल, गुना, अशोक नगर, इंदौर, धार, अलीराजपुर, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच आगर मालवा, छिन्दवाड़ा, डिडौरी, सीधी, सिंगरौली, सागर तथा टीकमगढ़ जिले के किसान हैं तो इस अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

2. औषधीय एवं सुगंधित फसल विस्तार योजना –

यह उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित एक प्रमुख स्कीम है. राज्य में औषधीय गुणों वाले तथा कम अवधि के सुंगधित फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुदान दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत बेल, तुलसी, स्टीविया, कोलियस गुड़मार, सर्पगंधा, सफेद मुसली, कालमेघ, आंवला, सतावर तथा अश्वगंधा के पौधों को शामिल किया गया है.

किसान न्यूनतम 0.25 हेक्टेयर तथा अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि भूमि पर औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग फसलों के लिए अनुदान राशि 20 से 50 प्रतिशत तक है, जिसके लिए प्रति हेक्टेयर ₹5,000 से लेकर ₹62,500 तक का अनुदान मिलेगा.

3. राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन-

यह अनुदान योजना राज्य के 38 जिलों में लागू है. इस योजना के तहत फल,सब्जी, नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज, राइपनिंग चैंबर, संरक्षित खेती आदि के लिए किसानों को अनुदान दिया जाता है. अलग-अलग कैटेगरी के लिए अनुदान राशि अलग-अलग है. इस संबंध में विशेष जानकारी आप विभाग की वेबसाइट या उद्यानिकी तथा कृषि विभाग के कार्यालय जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना 2023 MP

पात्रता :

  • इन योजनाओं का लाभ केवल मध्यप्रदेश के किसान ही उठा सकते हैं.
  • कुछ अनुदान योजनाएं बस कुछ ही चयनित जिलों में ही लागू है. आप जिस भी स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो स्कीम आपके जिले में लागू है या नहीं इसकी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.
  • अलग-अलग स्कीम के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष पात्रता का भी प्रावधान है. आप जिस भी स्कीम के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या विभागीय कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • वैलिड एड्रेस प्रूफ
  • कोई एक वैलिड पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • भूमि का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर

Also Read: MP CM Kisan Nidhi चेक कैसे करें?

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग ऑनलाइन पंजीकरण MPFSTS Portal Online Registration :

  • सर्वप्रथम MP उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको नवीन पंजीयन(New Registration) का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
  • इसके अपना मोबाइल नंबर डालें और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर सत्यापित करें.
  • अलगे पेज पर E-KYC बायोमैट्रिक सत्यापन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब इसमें पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें. सबसे पहले अपना आधार नंबर डालें.
  • इसके बाद अपना फिंगरप्रिंट लगाएं. इसके लिए एक फिंगरप्रिंट्स बायोमेट्रिक मशीन की आवश्यकता होगी. आप चाहें तो नजदीकी CSC सेंटर भी जा सकते हैं.
  • फिंगरप्रिंट डालने के बाद कैप्चर फिंगरप्रिंट पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल.जाएगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें.
  • अब आपको कुछ दस्तावेज जैसे- बैंक पासबुक, फोटो,खसरा, आदि स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • सबकुछ डालने के बाद Save पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे Box में डालकर Verify करें.
  • बस इतना करते ही उद्यानिकी विभाग के पोर्टल पर आपका Online Registration पूरा हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक Registration Slip मिलेगी इसे सेव करके रख लें या प्रिंट आउट निकाल लें.
  • ऑनलाइन पंजीकरण होने के बाद अब आप उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित किसी भी अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए इस पोर्टल पर जाकर Online Apply कर सकते हैं.

इस आलेख में आज हमने आपको मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अन्य किसान बंधुओं के साथ अवश्य शेयर करें.

 

Also Read: महिला समूह लोन योजना क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *