मोदी सरकार की आत्मनिर्भर भारत की कल्पना, मुद्रा योजना के सफल कार्यान्वयन के बिना संभव नहीं है। क्योंकि देश में नए और इनोवेटिव स्टार्टअप बिना फंडिंग के नहीं चल सकते। नए बिजनेस के लिए शुरूआती आर्थिक जरूरतों के लिए मुद्रा लोन के अंतर्गत 10 लाख तक लोन मिल सकता है। हालाँकि लोन पास होने में बिजनेस आइडिया पर बैंक का भरोशा होना अनिवार्य है नहीं तो ऋण पास होने में समस्याएं भी आ जाती हैं। यहाँ हमने मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है व अन्य सम्बंधित सवालों को जोड़ा है –
मुद्रा लोन पास होने या अप्रूवल मिलने से जुड़े सवाल जबाब –
यहाँ हमने मुद्रा योजना लोन के आवेदन व अप्रूवल से जुड़े अक्सर पूंछे जाने वाले वालों को एकत्रित करके, उनका जबाब देने का प्रयास किया है जिससे आपके मन में आने वाली शंकाओं का निराकरण हो सके –
मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?
आवेदन व प्रोजेक्ट रिपोर्ट सबमिट होने के 2 से 3 हफ्तों के बाद मुद्रा योजना बिजनेस लोन पास होने की सम्भावना रहती है। हालाँकि बैंक से संपर्क में रहने पर स्टेटस पता चलता रहता है।
मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए?
- आधार कार्ड
- निवास व आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बिजनेस प्रमाण पत्र
- जरुरत के अनुसार बैंक डिटेल्स
- आयु प्रमाण पत्र
- बिजनेस की प्रोजेक्ट डिटेल रिपोर्ट
- एफिडेविट व बैंक द्वारा मांगी गयी डिटेल्स
>> mudra yojana application form
मुद्रा लोन कब से चालू होगा?
नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आप मुद्रा लोन मिलेगा या नहीं इसकी डिटेल जान सकते हैं। हालाँकि भारत सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना फ़िलहाल चालू है।
यह भी पढ़ें – PM Kisan E-KYC ऑनलाइन कैसे करें
मुद्रा लोन कौन सा बैंक दे रहा है?
कॉर्पोरेशन बैंक | देना बैंक | फेडरल बैंक | एचडीएफसी बैंक |
इलाहाबाद बैंक | इंडियन बैंक | एक्सिस बैंक | बैंक ऑफ बड़ौदा |
जे&के बैंक | कर्नाटक बैंक | कोटक महिन्द्रा बैंक | ऑरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स |
बैंक ऑफ इंडिया | बैंक ऑफ महाराष्ट्र | केनरा बैंक | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
आईडीबीआई बैंक | इंडियन बैंक | इंडियन ओवरसीज़ बैंक | यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया |
सिंडिकेट बैंक | तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक | यूको बैंक | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
पंजाब एंड सिंध बैंक | पंजाब नेशनल बैंक | सारस्वत बैंक | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
आईसीआईसीआई बैंक |
मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं?
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन मुख्यतयः तीन प्रकार के होते हैं –
- शिशु लोन – 50000 तक
- किशोर लोन – 50 हजार से 5 लाख तक
- तरुण लोन – 5 लाख से 10 लाख तक
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ब्याज दर क्या है?
अलग अलग बैंकों के मुद्रा लोन की ब्याज दरें भी अलग अलग हैं हालाँकि इसकी शरुआत 10 प्रतिशत सालाना दर से शुरू होती हैं।
महिला मुद्रा लोन कैसे लें?
महिलाओं के लिए मुद्रा योजना में अधिक सहभागिता देने का प्रावधान है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के द्वारा आवेदित लोन आवेदनों का अधिक अप्रूवल देखा जा सकता है। अधिक जानकारी ऑफिसियल पोर्टल पर देखें
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री किसान लोन योजना 2023

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
लोन बैंक नही दे रहा हैं