MP सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के हर किसान को उनके खेत में एक ट्रांसफार्मर की सुविधा दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य के हर किसान के खेत तक पूर्ण बिजली की पहुच को सुनिश्चित करना है। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है, अंत इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़े –
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना 2023
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत हर किसान के खेत तक ट्रांसफार्मर की पहुच सुनिश्चित की जायेगी और एक किसान को एक ट्रांसफार्मर की सुविधा दी जायेगी। राज्य में फिलहाल एक ट्रांसफार्मर से कई किसानों को बिजली की आपूर्ति की जाती है जिससे कई तरह की समस्याएँ आती है, उन्ही समस्याओं से निदान पाने के लिए हर किसान को एक ट्रांसफार्मर दिया जाएगा।
योजना के मुख्यबिंदु-
योजना का नाम | MP मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना |
योजना की शुरुआत | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | राज्य के किसानों को ट्रांसफार्मर की सुविधा |
योजना के लाभार्थी | राज्य के किसान |
योजना से जुडी वेबसाइट | cmhelpline.mp.gov.in |
Also Read: GFMS अतिथि शिक्षकों के लिए ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना की पात्रता –
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू इस योजना की पात्रताएं यह निम्नं है –
- मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना जरुरी है।
- राज्य का किसान होना जरुरी है।
- किसान और लाभार्थी के परिवार में कोई सरकारी नौकरी में न हो।
MP मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना हेतु आवेदन कैसे करें?
इस योजना में आवेदन करने हेतु किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन पोर्टल नही है। इस योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रियां ऑफलाइन है। इसमें आवेदक को अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर आवेदन करना होता है। ऑफलाइन आवेदन करने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा फॉर्म और पात्रता की जांच की जाती है।
अगर फॉर्म और पात्रता सही पाई जाती है तो उस स्तिथि में किसान का फॉर्म Approve हो जाता है और उसके बाद आगामी कुछ ही समय में आवेदक के खेत में ट्रांसफार्मर लगा दिया जाता है।
इस योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रियां की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। चूँकि यह प्रक्रियां पूरी ऑफलाइन है इसलिए अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करें।
Also Read: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किस्त स्टेटस
MP CM अनुदान ट्रांसफार्मर योजना हेतु दस्तावेज –
इस योजना में आवेदन हेतु इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –
- आवेदन करने हेतु ऑफलाइन फॉर्म ( यह फॉर्म बिजली विभाग ऑफिस में मिल जाता है )
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पते का प्रमाण
- बिजली बिल अगर पहले से कनेक्शन है तो इत्यादि।
MP CM अनुदान ट्रांसफार्मर योजना के लाभ और विशेषता –
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना के लाभ और विशेषताएं यह निम्न है –
- इस योजना के तहत राज्य के हर किसान को उनके खेत में बिजली की पूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर की सुविधा दी जायेगी।
- इस योजना का क्रियान्वन बिजली विभाग मध्य प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।
- इस योजना के तहत उन्ही किसानों को लाभ मिलेगा जो मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी है।
- इस योजना के तहत अगर कोई किसान आवेदन करता है और उसका आवेदन निरस्त हो जाता है तो वो 6 महीने तक वापस आवेदन नहीं कर सकती है।
- इस योजना का लाभ केवल किसान ही उठा सकते है।
Also Read: दूध डेयरी खोलने के लिए लोन कैसे लें?
ट्रांसफार्मर ख़राब होने पर क्या होगा?
इस योजना के तहत खेतों में लगाया गया ट्रांसफार्मर अगर ख़राब हो जाता है तो उस स्तिथि में बिजली विभाग द्वारा उसकी जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके लिए पहले किसान को ट्रांसफार्मर राशि का कुल 75 प्रतिशत राशि का भुगतान किसान को एडवांस जमा करवाना होगा इसके साथ ही अपने बिजली बिल की कुल बकाया राशि का 40 प्रतिशत जमा करवाने के बाद ही विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।
बकाया राशि और ट्रांसफार्मर की राशि को जमा करवाने के बाद ही ट्रांसफार्मर को बदलने का प्रावधान है। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता है और राशि जमा का रसीद की कॉपी भी साथ लगानी होती है।
दो घंटों में उपलब्ध हो जाएगा ट्रांसफार्मर –
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की सरकार यह भी दावा करती है की आवेदक के आवेदन करने के बाद ही किसानों को अगले 2 घंटे में ही किसानों के खेत में ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा, ऐसा सरकार और विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है।
ऐसा बताया जा रहा है की राज्य के हर जिले में लगभग 8 हजार से भी अधिक ट्रांसफार्मर का स्टॉक रहेगा जिसके बाद यह सुनिश्चित किया जा सकेगा की योजना के उद्देश्य के तहत किसानों को आगामी 2 घंटें में ही ट्रांसफार्मर की सुविधा दे दी जायेगी।
Also Read: मध्य प्रदेश पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन की प्रक्रिया व पात्रता
सवाल-जवाब (FAQ)
ट्रांसफार्मर अनुदान योजना की शुरुआत की राज्य सरकार में की गई है ?
ट्रांसफार्मर अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है।
मध्य प्रदेश ट्रान्सफर अनुदान योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को बिजली ऑफिस में ऑफलाइन आवेदन करना होता है।
मध्य प्रदेश ट्रान्सफर अनुदान योजना के लाभार्थी कौन होंगे ?
इस योजना के लाभार्थी मध्य प्रदेश के किसान होंगे।
Also Read: MP में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
Main sekhlal kusram hug bijli ki samsya bahut pidit hug mujhe transfharam ki sakt jarurat hai
Transhfamer lagwana hai khet me
Mujhe bhi trashfaram ki bhut jarurat hai mere khet tk light bhi shi se nhi pahuch pati hai har sal light nhi mil pa rhi
CM sahab aap jald se jald Transformer subsidy k liye plan start kre mujhe bhi jarurat h…
Sir mere yaha transhfaramar ki bahut jarurat hai
Transformer lagwana hai khet me
Mujhe bhi jarurat hai trancefarmer ki