मध्य प्रदेश के ऐसे किसान जो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मिलने वाली ₹2000 की किश्त का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद अब योजना के तहत एक साल में ₹2000 के दो की जगह तीन किश्तें दी जाएंगी. सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों किसानों को फायदा होने वाला है. मुख्यमंत्री कल्याण योजना से जुड़ी ताजा खबरें जानने के लिए ये लेख पूरा पढ़ें.
मुख्यमंत्री कल्याण योजना के ₹2000 कब डालेंगे, ये है लेटेस्ट अपडेट्स 2023 –
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मिलने वाले ₹2000 की किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच कभी भी भेजे जा सकते हैं. पैसे डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं. इस तरह अब मध्यप्रदेश के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर साल में कुल ₹12,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.
पहले इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को एक साल में दो हजार रुपए के दो किश्त यानी कुल ₹4000 रूपये दिए जाते थे. लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद अब साल में ₹2000 के तीन किश्त यानी कुल ₹6000 दिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की छोटे किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का शुभारंभ 22 सितंबर 2020 को किया गया था.
Also Read : CM Kisan योजना स्टेटस चेक
किसान कल्याण योजना की पात्रता एवं शर्तें –
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले पात्रता है कि किसान मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो तथा राज्य के अंदर उसकी कृषि योग्य भूमि हो. इसके अलावा शेष पात्रता-शर्तें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना जैसी ही है. इस योजना का लाभ केवल उन्ही किसानों को मिलेगा, जो वर्तमान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं.
मुख्यमंत्री कल्याण योजना का ₹2000 आया या नहीं, ऐसे करें चेक –
- सबसे पहले SAARA Portal की आधिकारिक वेबसाइट saara.mp.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही स्थिति” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने तीन विकल्प मिलेंगे – आधार नंबर, बैंक खाता और पीएम किसान आईडी. कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करके वह आईडी नंबर भरें और कैप्चा डालकर “सर्च करें.”
- सर्च करें पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर इस योजना का स्टेटस आ जाएगा.
- यहां आप देख सकते हैं कि आपको कौन-कौन सी किश्त मिल चुकी है. अंतिम किश्त मिलने के लगभग चार महीने बाद अगली किश्त दी जाएगी.
Also Read : किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर पंप खरीदने पर 90% सब्सिडी
मध्यप्रदेश के किसानों के ₹2000 कब डाले जाएंगे –
इस योजना के तहत साल में कुल तीन किश्तें दी जाती हैं. इसका मतलब है कि हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में ₹2000 डाले जाएंगे. अंतिम किश्त 13 जून 2023 को भेजी गई थी. इस हिसाब से सितंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर 15 अक्टूबर के बीच कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं.
मध्यप्रदेश किसान कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया –
- अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत हैं, तो ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.
- आवेदन करने के लिए अपने पटवारी के पास जाएं और इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
- इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ, पटवारी के पास जमा कर दें.
- आवेदन जमा करने के बाद अधिकारियों द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी.
- सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन स्वीकृत हो जाएगा. इसके बाद आपको साल में तीन बार मुख्यमंत्री कल्याण योजना के ₹2000 मिलने लगेंगे.
Also Read : मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 आवेदन व पात्रता की जानकारी
Also Read : किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल नंबर से
नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।