मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं ऑनलाइन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट

राजस्थान सरकार ने राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार बेटियों के विवाह के लिए ₹51,000 तक का अनुदान राशि देती है, ताकि विवाह की वजह से परिवार पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े और बेटियों खुशी-खुशी अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सके. अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया या आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आलेख को पूरा अवश्य पढ़ें. आगे हम आपको राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें बताएंगे. साथ ही इस योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी संपूर्ण जानकारी देंगे.

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023 –

आज भी हमारे समाज में बड़ी संख्या में ऐसे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार हैं, जो दो वक्त के भोजन के लिए भी संघर्ष करते नजर आते हैं. ऐसे परिवार में जब बेटियों के विवाह की बात आती है, तब यह उस परिवार के लिए किसी बड़े आर्थिक संकट जैसा होता है. कई लोगों को तो बेटियों की शादी के लिए अपनी भूमि तक बेचनी पड़ जाती है, कई भारी-भरकम ब्याज दरों वाले कर्ज के दलदल में फंस जाते हैं. इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में गरीब परिवार की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023 का शुभारंभ किया है. इस योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जा रहा है.

Also Read: लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए सरकारी योजनाएं

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट के लाभार्थी कौन –

इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (BPL) परिवार की बेटियाँ, अंत्योदय श्रेणी के परिवार की बेटियाँ, आस्था कार्ड धारक परिवार की बेटियाँ तथा विधवा महिला जिसके घर में कोई कमाने वाला व्यस्क पुरूष नहीं है उनकी बेटियों के विवाह में आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े इसलिए राज्य सरकार ₹31,000 से ₹51,000 तक का आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि Online DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है, इससे बीच में किसी बिचौलिए के आने का भी कोई खतरा नहीं रहता है.

इस योजना में सामान्य रूप से बेटी के विवाह की अनुदान राशि ₹31,000 है, लेकिन ऐसी बेटी जिसने 10वीं पास किया है, उसे ₹41,000 तथा ग्रेजुएशन पास बेटियों को ₹51,000 की आर्थिक सहायता मिलती है. इस तरह से यह योजना बेटियों की शिक्षा को भी बढ़ावा देती है. आगे हम आपको मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट के बारे में बताएंगे.

ऐसे देखें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट –

अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो आप मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट चेक कर सकते हैं. सरकार द्वारा समय-समय पर लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जाती है. लिस्ट देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले राजस्थान जनसूचना पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर “Click here for Beneficiary of scheme” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Social Justice and Empowerment Department को चुनें.
  • अब इस विभाग के अंदर आने वाली सभी योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी. इसमें Mukhyamantri Kanyadan Yojana पर क्लिक करें.
  • अब आप अपना Application Number तथा Year आदि डालकर Search करें.
  • इस तरह आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति तथा लाभार्थी लिस्ट देख सकते हैं.

 

Also Read: घर घर औषधि योजना 2023 राजस्थान

योजना का उद्देश्य –

  • इस योजना मुख्य उद्देश्य अर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़े परिवार की बेटियों के विवाह हेतु आर्थिक मदद पहुंचाना है.
  • आज भी कई पिछड़े समाज में बेटी को बोझ समझा जाता है तथा कन्या भ्रुण हत्या जैसी घिनौने कृत्य को अंजाम दिया जाता है. इसका मुख्य कारण बेटी के विवाह में होने वाले खर्चे को भी माना जाता है. ऐसे में इस योजना का उद्देश्य बेटी शादी में आर्थिक मदद करके लोगों की विकृत मानसिकता को भी बदलना है.
  • पिछड़े समाज में लोग बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. वे बेटियों को कम आयु से ही घरेलू कार्यों में लगा देते जिससे वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती है. इस योजना में दसवीं और ग्रेजुएशन पास बेटियों को क्रमशः ₹10,000 तथा ₹20,000 की अतिरिक्त राशि दी जाती है ताकि राज्य में बेटियों की शिक्षा को बढ़वा दिया जा सके.

राजस्थान CM कन्या दान योजना के लाभ –

  • इस योजना का लाभ उठाकर गरीब परिवार बेटी की शादी होने वाले खर्च के आर्थिक बोझ से मुक्ति पा सकते हैं.
  • इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की बेटियों को विवाह के लिए ₹31,000, दसवीं पास होने पर ₹41,000 तथा ग्रेजुएशन पास होने पर ₹51,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है.
  • इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.
  • यह योजना कन्या भ्रुण रोकने के साथ-साथ बेटियों के शिक्षा को भी बढ़वा देती है.

Also Read: सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

पात्रता व शर्तें –

  • इस योजना के लिए केवल राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं.
  • बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • एक परिवार में केवल दो ही बेटी को योजना का लाभ मिलेगा.
  • परिवार BPL, अंत्योदय या आस्था कार्ड धारक श्रेणी का होना चाहिए.
  • परिवार की वार्षिक आय ₹50,000 से अधिक न हो.
  • ऐसी विधवा महिला जिसने पति की मृत्यु के बाद दूसरी शादी नहीं की है, उसकी बेटी को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • दिव्यांग महिला तथा महिला खिलाड़ी भी इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए विवाह के एक माह पूर्व तथा विवाह के 6 महीने बाद तक आवेदन किया जा सकता है.

आवश्यक दस्तावेज –

  • बेटी और उसके अभिभावक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड (BPL/AAY/आस्था कार्ड)
  • जन आधार/भामाशाह कार्ड
  • वैलिड एड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Age Proof
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • अगर बेटी 10वीं या ग्रेजुएशन पास है तो शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र या मार्कशीट
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • मोबाइल नंबर

Also Read: पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई Rajasthan

कन्यादान योजना में कैसे होते हैं नए आवेदन  –

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है.

ऑफलाइन आवेदन पत्र आप ब्लॉक ऑफिस या समाज कल्याण विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरने के बाद इसे किसी जनप्रतिनिधि जैसे- विधायक/मेयर/ग्राम प्रधान/नगरपालिका अध्यक्ष/पंचायत समिति सदस्य/जिला परिषद सदस्य/पार्षद अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी से अनुशंसा करना होगा, इसमें वे अपना हस्ताक्षर व मुहर लगाएंगे. इसके बाद आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके इसे संबंधित कार्यालय में जाकर जमा कर दें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी CSC या ई-मित्र केंद्र जाएं. वहाँ केंद्र संचालक को इस योजना के लिए आवेदन करने के बारे में बताएं. इसके बाद वह मामूली शुल्क लेकर आपका आवेदन ऑनलाइन भर देंगे. आवेदन भरने के बाद आपको एक पावती रसीद या आवेदन संख्या प्राप्त होगा. इसे नोट करके रख लें. इसी आवेदन संख्या का इस्तेमाल करके भविष्य में आप मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट या आवेदन की स्थिति देख पाएंगे.

स्वयं ऑनलाइन भी कर सकते हैं एप्लीकेशन –

अगर आप स्वयं इस योजना के आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर जाकर आप घर बैठे Mukhyamantri Kanyadan Yojana Online Apply कर सकते हैं. इसी वेबसाइट पर आप मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट भी देख सकते हैं.

Also Read: महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन के क्या विकल्प हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *