मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना Registration 2022, मीटर्ड कनेक्शन पर मिलेगी सब्सिडी

राजस्थान में कृषि सिंचाई के बिजली बिल से परेशान किसान भाइयों के लिए राज्य सरकार ने एक सब्सीडी योजना शुरू की है। जी हाँ दोस्तों इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना। आइये जानते हैं कि इस योजना के तहत किसानों को क्या और कैसे लाभ मिलेगा –

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान –

राजस्थान किसान मित्र ऊर्जा योजना 9 जून 2021 को लांच की गयी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर प्रतिमाह 1000 रुपये की सब्सिडी दिए जाने का प्लान तैयार किया गया है। राजस्थान के जिन किसानों ने अपने खेत में कृषि सिचाई सयंत्र चलाने के लिए मीटर्ड बिजली कनेक्शन ले रखें हैं वे इस योजना का लाभ पाने के हक़दार होंगे।

Also Read:  बिना ब्याज 10,000 का लोन कैसे मिलेगा?

योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
राज्य राजस्थान
कब से शुरू 9 जून 2021
किसने शुरू किया CM अशोक गहलोत
लाभार्थी मीटर्ड कृषि बिजली कनेक्शन धारक किसान

दोस्तों किसान मित्र ऊर्जा योजना के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की बारे में बात करें तो इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने twitter अकाउंट के द्वारा दी गयी है।

Also Read: ₹ 2000 की 12वीं किस्त कैसे देखें?

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की खास बातें –

  • यह योजना राजस्थान के किसानों के लिए है।
  • योजना का लाभ सिर्फ मीटर्ड कृषि कनेक्शन धारकों को मिलेगा।
  • लाभार्थी किसानों को प्रतिमाह अधिकतम सब्सीडी 1 हजार व न्यूनतम सब्सीडी बिजली बिल का 60 प्रतिशत मिलेगी।
  • इस हिसाब से सालाना 12 हजार रुपये की अधिकतम सब्सीडी किसानों को मिल सकती है।
  • राजस्थान सरकार, इस योजना पर 450 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्ज करेगी।
  • योजना का लाभ पात्र किसानों को मई 2021 से मिलेगा।
  • किसान मित्र ऊर्जा योजना तहत विद्युत वितरण निगमों द्वारा द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर पात्र कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र जारी किए जाएंगे।
  • अनुपातिक आधार पर विद्युत विपत्र का 60 प्रतिशत अधिकतम एक हजार रूपए प्रतिमाह देय होगा।
  • योजना का लाभ लगभग 14 लाख 80 हजार 500 कृषि बिजली उपभोक्ताओं को मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना Registration –

बिजली बिजली पर प्रतिमाह अनुदान पाने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। हालाँकि अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन से जुड़ी कोई ठोस सूचना नहीं दी गयी है। फिर भी ताजा ख़बरों की माने तो किसान भाइयों को इन बातों को जरुर जानना चाहिए –

Also Read: अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें?

आवश्यक पात्रता –

  • सभी मीटर्ड कृषि बिजली उपभोक्ता किसान योजना के पात्र हैं
  • केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों व आयकर दाता किसान योजना के पात्र नहीं हैं
  • किसानों को बिजली बिल समय पर जमा करवाने पर ही योजना का लाभ मिलेगा।

जरुरी दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • कृषि बिजली कनेक्शन के दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

ऐसे समझें कितनी मिलेगी बिजली बिल पर सब्सीडी –

#Case 1 – मान लीजिये किसी किसान का इस माह मीटर्ड बिजली बिल 1000 हजार रुपये है तो इसका 60 प्रतिशत यानी 600 रुपये राजस्थान सरकार किसान के बैंक खाते में बिजली बिल जमा करने के बाद भेज देगी।

#Case 2 – अगर उपभोक्ता का इस माह बिजली बिल 10000 रुपये है तो उसे 60 प्रतिशत सब्सीडी नहीं बल्कि 1000 रुपये मिलेगी। क्योंकि योजना के तहत हर महीने सिर्फ अधिकतम 1000 रुपये की ही सब्सीडी राशि प्राप्त की जा सकेगी।

 

Also Read: देखें खरीफ फसलों का एमएसपी 2022-23

1 thought on “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना Registration 2022, मीटर्ड कनेक्शन पर मिलेगी सब्सिडी”

Leave a Comment