मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का पैसा कैसे चेक करें

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का पैसा कैसे चेक करें

झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य में सूखे से ग्रसित किसानों को आर्थिक मदद देने हेतु मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना चला रही है. झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य में सूखे से प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद दी गयी है। इस पोस्ट में हम बताएँगे कि मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का पैसा कैसे चेक करें और सरकार ने नई सूचना क्या जारी की है –

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का पैसा कैसे चेक करें

  1. सुखाड़ योजना का पैसा चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट msry.jharkhand.gov.in पर जाएँ
  2. होम पेज पर मेनू में मौजूद “आवेदक लॉग इन करें” लिंक खोलें
  3. अगले पेज में पंजीकृत मोबाइल नंबर व पासवर्ड भरें
  4. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर login बटन पर क्लिक करें
  5. आवेदक के डैशबोर्ड में एप्लीकेशन की स्थिति व भुगतान किये गए पैसे की डिटेल भी दिखाई देगी

आपको बतादें कि जिन आवेदक किसानों के login डैशबोर्ड में सभी स्टेप वेरीफाई दिखाई देंगे उनका मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का पैसा जरुर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – पीएम किसान 14 किस्त कब आएगी 2023

झारखण्ड सुखाड़ योजना के मुख्य बातें – 

  • योजना में राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों के किसानों को अभी तक शामिल किया गया है।
  • सुखाड़ राहत योजना के तहत सरकार सूखा पीड़ित किसानों को 3500 रुपयों की आर्थिक सहायता मुआब्जे के तौर पर दे रही है। 
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में लाभ लेने व आवेदन से जुड़ी किसी तरह की समस्या के समाधान हेतु किसान कॉल सेंटर नंबर 18001231136 पर संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ लेने के लिए पहले इस योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर करवाना होगा।

सरकार द्वारा जारी नयी अपडेट –

  • सुखाड़ योजना के नए आवेदन अब सिर्फ CSC सेण्टर पर जाकर ही हो सकेंगे।
  • स्कीम में अब तक कुल 33,62,823 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
  • ऑफिसियल सूचना के अनुसार ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक सूखे के कारण बुवाई नहीं की है उनकी संख्या 17 लाख 49 हजार 806 है।
  • सूखे के कारण फसल क्षति झेल रहे किसानों की संख्या 10 लाख 259 है।
  • ऐसे किसान मजदूर  दुसरे की जमीन पर खेती करते हैं व उनके पास कोई खेत नहीं है उनकी संख्या 6 लाख 12 हजार 758 है।

 

इसे भी पढ़ें – सुराजी गांव योजना की शुरुआत date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *