बिहार सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना चलायी जा रही है। वर्तमान में इस योजना को वृद्ध जन पेंशन योजना भी कहा जाता है। इस लेख में हमने आपको मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार की नयी लिस्ट व रजिस्ट्रेशन आवेदन आदि करने की जानकारी दी है –
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2023
बिहार में यह योजना वरिष्ठ आयु वर्ग के बुजुर्ग लोगों के लिए चलायी जा रही है। इसके तहत 60 से 79 वर्ष की आयु के पात्र बुजुर्गों को 400 रुपये, और 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 500 रुपये की धनराशि प्रतिमाह दी जाती है। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 1 अप्रैल 2019 को की थी। इसे लोग मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना भी कहते हैं।
गरीब वृद्ध लोगों के लिए यह योजना बुढ़ापे की लाठी के रूप काम कर रही है। इससे उन्हें छोटी-मोटी दैनिक आवश्यकताओं व दवाइयों के खर्च में मदद मिल जाती है।
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार लिस्ट
योजना का नाम | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना |
राज्य | बिहार |
कब शुरू हुई | फरवरी, 2019 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.sspmis.in |
संबंधित विभाग | बिहार का समाज कल्याण विभाग |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 345 6262 |
लाभ | प्रतिमाह पेंशन धनराशि |
लाभार्थी | राज्य के वरिष्ठ नागरिक |
इसे पढ़ें – DBT Agriculture Bihar, किसान रजिस्ट्रेशन और आवेदन
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार लिस्ट चेक करें –
बिहार वृद्धा पेंशन या वृद्धजन पेंशन योजना की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले sspmis.bihar.gov.in पर जाएँ। होम पेज के मेनूबार में Riport व Scheme wise riport के अंतर्गत Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna Progress Report पर क्लिक करें। अब आपको जिलेवार वृद्धा पेंशन योजना के लाभार्थियों की लिस्ट दिख जाएगी।
लेकिन यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि इस लिस्ट में सिर्फ सभी जिलों में स्वीकृत और अस्वीकृत आवेदनों की संख्या दिखेगी, लाभार्थियों के नाम नहीं। आवेदन या भुगतान की स्थिति चेक करने पर वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों की पूरी जानकारी देखेगी। जिसकी जानकारी नीचे हमने बताई है।
वृद्धा पेंशन योजना बिहार एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें –
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का Application Status देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in पर जाएँ। अब होम पेज पर मेनूबार में दिख रहे Beneficiary Status (⇒ Seach Beneficiary Status) विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपके सामने Know Your Application Status पेज खुल जाएगा। यहाँ आपको अपने जिले का नाम, ब्लाक चुनना होगा। इसके बाद आवेदन की स्थिति जांचने के चार Search Option यहाँ आपको मिल जाते हैं –
- Beneficiary ID से
- RTPS Application No से
- Sanction Order No से
- Bank Account Number से
- Adhar Number से
अपनी सुविधा अनुसार कोई भी विकल्प चुनकर उसका नंबर लिखें। उसके बाद Captcha कोड भरकर Search बटन पर क्लिक करना होगा। तो इस प्रकार आपके आवेदन की स्थिति दिख जाएगी।
इसे पढ़ें – (चेक करें) ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति
लाभार्थियों की पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें –
जिन लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत हो चुका है। उनके बैंक खाते में प्रतिमाह निर्धारित धनराशि भेज दी जाती है। SSPMIS Payment Status अधिकारिक वेबसाइट पर Online Check की जा सकती है। आपको सिर्फ निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आप sspmis.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाइये। उसके बाद होम पेज पर ही आपको Flash News वाले सेक्शन में “लाभार्थी अपने भुगतान की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें”विकल्प दिख जायेगा।
- अब नए पेज में अपना जिला, ब्लाक और Benificiary ID भरके Search बटन पर क्लिक करें।
- तो इस प्रकार आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार का पेमेंट स्टेटस पता चल जायेगा।
वृद्धजन पेंशन योजना 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदन की अधिकतम आयु 60 साल से जादा होनी चाहिए
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- वोटर आईडी (पहचान पत्र)
- सहमती पत्र (आधार कंसेंट फॉर्म)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि
इसे पढ़ें – जल जीवन हरियाली योजना Job Vacancy Apply
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म –
अभी तक Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana में जिन लोगों ने पंजीकरण (आवेदन) नहीं कराया है। वे निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हुए योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
Step 1. Verify Aadhar For Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojna (MVPY)
आवेदन प्रक्रिया का पहला स्टेप आधार वेरिफिकेशन का है। इसके लिए सबसे पहले sspmis.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ आपको Register for MVPY बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको यहाँ अपना जिला, ब्लाक, योजना का नाम, मतदाता संख्या और आधार नंबर के अनुसार नाम व जन्मतिथि नंबर भरना होगा। उसके बाद Validate Aadhar बटन पर क्लिक करना होगा।
नोट: हमेशा आवेदन को आधार के नाम , जन्म तिथि और जिला के अनुसार स्वीकार किया जाएगा।
Validate Aadhar बटन पर क्लिक करते ही मैसेज दिख जायेगा कि Aadhar Successfully Verified. अब आपको Proceed (प्रक्रिया शुरू करें) बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 2. Mukhymantri Vriddhjan Pension Yojana Registration Form
अब आपके सामने वृद्धजन पेंशन योजना का पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। जहाँ लाभार्थी का नाम, पिता-माता का नाम, आयु, जन्मतिथि, लिंग, केटेगरी, मोबाइल नंबर, जिला, ब्लाक, एरिया, पंचायत, विलेज, वार्ड (मुहल्ला), एड्रेस, पिन कोड, आधार संख्या, बैंक खाता नंबर, IFSC कोड, भरना होगा।
Step 3. Upload Required Documents –
इसके साथ-साथ आपको आवेदक के पांच दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, जो निम्नलिखित हैं –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- Aadhar Consent Document (सहमति पत्र)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वोटर आईडी
उपर्युक्त दस्तावेजों में आवेदक की फोटो 30 से 50 KB व अन्य सभी दस्तावेज 200 KB होनी चाहिए।
Step 4. Final submit and Print Application Reciept
पूरा काम करने के बाद Final Submit बटन पर आपको क्लिक करना होगा। तो इस प्रकार आपका आवेदन सफलता पूर्वक पंचायत वेरिफिकेशन के लिए चला जायेगा। साथ ही आपको Beneficiary ID भी मिल जाएगी। इसके बाद आपको आवेदन की प्रति प्रिंट कर लेनी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि जो आपका रसीद प्रिंट हुआ है, उसे और सभी अपलोड किये दस्तावेजों को अपने ब्लाक में सत्यापित करवाना होगा। Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana का ऑनलाइन आवेदन पंचायत के द्वारा सत्यापित होने के बाद आवेदक को योजना के तहत प्रतिमाह पेंशन का लाभ दिया जायेगा।
इसे पढ़ें – बिहार राशन कार्ड लिस्ट देखें
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Form PDF Download –
आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेजों में आधार कंसेंट डॉक्यूमेंट यानी सहमति पत्र लगाना अनिवार्य है। इसको डाउनलोड करने की लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवायी है।
सवाल जबाब (FAQ) –
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना कैसे चेक करें?
बिहार में वृद्धजन पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट SSPMIS.Bihar.Gov.in पर योजना की लिस्ट, स्टेटस या आवेदन की जानकारी आप चेक कर सकते हैं।
बिहार का बिरधा पेंशन कैसे चेक करें?
- सबसे पहले sspmis.bihar.gov.in वेबसाइट के होमपेज के Flash News सेक्शन में जाकर “लाभार्थी अपने भुगतान की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें” वाली लिंक खोलें।
- अब नए पेज में अपना जिला, ब्लाक और Benificiary ID भरके Search बटन पर क्लिक करें, तो इस प्रकार आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार का पेमेंट स्टेटस पता चल जायेगा।
———– Important Links ———–
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार लिस्ट देखें | Click Here |
वृद्धजन पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट | Direct Link |
वृद्धजन पेंशन पेमेंट स्टेटस देखें | Click here |
आधार कंसेंट डॉक्यूमेंट (सहमति पत्र) | Download Link |
ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करें | Click Here |
SSPMIS Payment Status | Check Here |
इसे पढ़ें – EPDS बिहार Dealer Bank Challan डाउनलोड करें

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
Vi