मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना, 8000 रूपये की मिलेगी आर्थिक मदद

mukhyamantri yuva kaushal kamai yojana

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ऐसे युवाओं के लिए जिन्होंने अपनी पढाई पूरी कर ली है परन्तु वो नौकरी पाने में सफल नही हुए है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही मासिक आर्थिक सहायता के रूप में कुछ सहायता राशि दी जायेगी। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत एमपी यूथ महापंचायत 2023 कार्यक्रम के दोहरान की है। इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है जैसे आवेदन कैसे कर सकते है? योजना का लाभ कैसे ले सकते है? इतियादी। 

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही मासिक सहायतार्थ 8000 रूपये दिए जायेंगे। इस योजना के आवेदन जल्द ही मांगे जायेंगे जिसमें राज्य के युवा आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है। 

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023
योजना का संचालन मध्य प्रदेश सरकार
योजना के लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के युवा
योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण के साथ कमाई देना
योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन / ऑनलाइन
योजना की वेबसाइट जल्द ही लॉन्च की जायेगी

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की पात्रता –

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हेतु यह सभी जरूरी पात्रता है। 

  • इस योजना में आवेदन करने हेतु जरुरी है की आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो। 
  • इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक कम से कम 12वीं पास होना जरुरी है। 
  • इसके अलावा उसके पास किसी भी तरह की नौकरी नही होनी चाहिए। 
  • आवेदक प्रशिक्षण और ट्रेनिंग हेतु योग्य होना चाहिए। 

इसके अलावा आवेदक की प्रक्रियां शुरू होने के साथ ही और भी पात्रता मांगी जा सकती है। 

इसे पढ़ेंलाडली बहना योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें कैंप पर

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हेतु जरुरी दस्तावेज –

इस योजना में आवेदन करते समय आवेदकों के पास यह कुछ जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है। 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आधार से लिंक किया हुआ बैंक खाता
  • आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर
  • आवेदन करने वाले का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इंटरमीडिएट अंक प्रमाण पत्र ( 10th )
  • बाहरवीं कक्षा का अंक प्रमाण पत्र ( 12th )

MYKK योजना में आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन कैसे कर सकते है? सरकार द्वारा हाल में इस योजना की घोषणा की गई है। इस योजना हेतु आवेदन 1 जुलाई 2023 से शुरु होंगे। इस योजना में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन वेबसाइट और वेब पोर्टल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रियां भी शुरू की जायेगी। 

इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया हेतु एक पोर्टल शुरू किया जाएगा जिसमे जून माह के अंतिम सप्ताह तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके योजना हेतु जब भी ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा तो उसके बारे में आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बता दिया जाएगा।  

MYKK योजना के लाभ और विशेषताएं –

इस योजना में आवेदन करने वालों को यह कुछ लाभ दिए जायेंगे और साथ ही इस योजना की यह कुछ विशेषताएं है। 

  • इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदकों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी। 
  • इस योजना के तहत ट्रेनिंग के साथ ही हर माह 8 हजार रुपयों की सहायता राशि दी जायेगी। 
  • योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वालों को एक साल तक पूरी ट्रेनिंग दी जायेगी। 
  • इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को उनके कौशल के अनुसार ट्रेनिंग दी जायेगी ताकि वे अपना व्यवसाय या व्यापार शुरू कर सके। 
  • इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अलावा खुद के व्यवसाय कारने हेतु तैयार किया जायेगा। 

इसे पढ़ेंअटल पेंशन योजना में कितनी राशि दी जाती है, देखें प्रीमियम चार्ट

CM युवा कैशल कमाई योजना के उद्दश्य –

इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे इस तरह के कौशल और तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर खुद सक्षम और आत्मनिर्भर बन सके। इसके आलवा राज्य की कई जानी मानी कंपनी में भी इस योजना के तहत ट्रेनिंग दी जायेगी ताकि ट्रेनिंग के तहत युवाओं को व्यवहारिक ज्ञान भी मिल सके। 

FAQ ( सवाल जवाब )

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हेतु आवेदन कब से शुरू होंगे?

इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रियां 1 जुलाई 2023 से शुरू हो जायेगी। 

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत कितना आर्थिक लाभ दिया जाएगा?

इस योजना के तहत लाभ लेने वाले आवेदकों को 8 हजार रूपये प्रतिमाह लाभ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *