भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक जिसे हम नाबार्ड बैंक भी कहते हैं, यह पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा लगातार प्रयासरत है। यह बैंक पशुपालन से जुड़े व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यकतानुसार ऋण प्रदान करता है। जो किसान पहले से डेयरी फार्मिंग से जुड़े हैं या जो नया डेयरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, इन दोनों के लिए कई प्रकार की लोन स्कीम, NABARD Bank द्वारा चलायी जा रही हैं। इस आर्टिकल में हमने विभिन्न प्रकार की नाबार्ड बैंक लोन स्कीम फॉर डेयरी फार्मिंग व इनका लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया के बारे में आपसे बात की है।
नाबार्ड बैंक लोन स्कीम फॉर डेयरी फार्मिंग –
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली नाबार्ड बैंक डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम देश में पशुधन विकास, अधिक दुग्ध उत्पादन व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। किसान भाई पशुओं की संख्या व व्यवसाय की आवश्यकता के अनुसार लोन आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी जाने – नाबार्ड डेरी लोन पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड बैंक लोन स्कीम के प्रकार –
डेयरी उद्यमिता विकास योजना व राष्ट्रिय पशुधन मिशन के अंतर्गत, जो किसान भाई डेयरी व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते हैं, वे राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक से निम्न प्रकार के लोन ले सकते हैं –
पहली योजना –
लाल सिन्धी, साहिवाल, राठी, गिर इत्यादि जैसी देसी दूध देने वाली गायों के लिए इस योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के तहत 10 वर्षों के लिए 5 लाख रूपये ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर ) दिए जाते है।
दूसरी योजना –
बछिया बछड़ों के पालन जिसमे 20 से अधिक बछड़े हो। इस योजना में आवेदकों को निवेश की रकम 80 हजार ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर ) तक हो सकती है।
तीसरा योजना –
वर्मीकंपोस्ट और खाद। इसमें निवेश की राशि 20 हजार तक हो सकती है। ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर )
इसे भी जाने – मछली पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
चौथी योजना –
दूध निकालने वाली मशीनों की खरीद हेतु इस योजना में 18 लाख रूपये ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर ) तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।
पांचवी योजना –
स्वदेशी उत्पादों के उत्पाद करने हेतु डेयरी संस्करण हेतु 12 लाख रुपये ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर ) दिए जाते है।
छठी योजना –
इस योजन के लिए निवेश हेतु कम से कम 24 लाख रुपयों ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर ) की निवेश की राशि होती है।
सातवी योजना –
दुग्ध उत्पादन के बाद उन्हें रखने हेतु कोल्ड स्टोरेज की स्थापना हेतु 30 लाख रूपये ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर ) के निवेश की जरूरत होती है।
आठवी योजना –
पशुओ की सुरक्षा हेतु निजी चिकित्सालय की स्थापना करने हेतु लगभग 2 लाख ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर ) की जरुरत होती है।
इसे भी जाने – किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट कैसे देखें?
नवी योजना –
डेयरी मार्केटिंग आउटलेट खोलने हेतु लगभग 50 हजार ( अधिकतम 25 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर ) की जरूरत होती है।
इन सभी योजनाओं में सरकार द्वारा 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है बाकी 75 प्रतिशत की सब्सिडी आवेदक को खुद को डालनी होती है।
नाबार्ड बैंक लोन योजना 2022 बैंक सब्सिडी –
- इस योजना के तहत अगर कोई किसान और युवा दुग्ध उत्पादन हेतु मशीनों की खरीदारी करता है तो उसे इस योजना के तहत सब्सिडी दी जायेगी।
- इसके अलावा दुग्द उत्पादन हेतु जितने भी नए – नए उत्पादक डिवाइस खरीदने की जरूरत होती है उसे खरीदने के लिए भी बैंक के माध्यम से सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।
- योजना के तहत दुग्ध उत्पादन हेतु दी जाने वाली सब्सिडी लगभग 25 प्रतिशत के आसपास होगी।
- वही अगर कोई आवेदन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित है तो उसे यह सब्सिडी ज्यादा दी जाती है जो की तक़रीबन 4 लाख तक होती है।
- अगर कोई युवा इस योजना के तहत आवेदन करके व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो इसमें लगने वाली राशि में से 75 प्रतिशत आवेदक द्वारा लगानी होती है और बाकी की 25 प्रतिशत बैंक द्वारा सब्सिडी दी जाती है।
इसे भी जाने – DDU-GKY admission 2023, Training Courses
नाबार्ड बैंक फॉर डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम के तहत कौन आवेदन कर सकता है?
इस योजना के तहत वैसे तो हर कोई आवेदन नही कर सकता है क्योंकि इस योजना में आवेदन करने और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ पात्रताओं का होना जरुरी है। उससे पहले यह जानना जरुरी है की इस योजना में कौन – कौन आवेदन कर सकता है तो उसके लिए यह कुछ निम्न श्रेणी के लोग है जो इसमें आवेदन कर सकता है।
- इस योजन के तहत किसान आवेदन कर सकता है।
- इसके अलावा उद्यमी और कंपनी भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
- गैर सरकारी सगठन और इसके अलावा संगठित समूह
- असंगठित समूह इत्यादि इसमें आवेदन कर सकते है।
- इसके अलावा एक व्यक्ति भी इसमें आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है।
नाबार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
नाबार्ड योजना के तहत अगर कोई आवेदन करना चाहता है तो उसे इन Process को करना होता है।
- इसके लिए आवेदक को सबसे पहले नाबार्ड की वेबसाइट पर आना होता है और यहा से फॉर्म डाउनलोड करना होता है।
- इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना होता है और उसे सही जानकारी के साथ भरना होता है।
- उसके बाद उस फॉर्म के साथ साथ कुछ डॉक्यूमेंट लगाने होते हैं।
इसके बाद जैसे ही आपका फॉर्म तैयार हो जाता है आपको उस फॉर्म को बैंक में जमा करना होता है।
इसे भी जाने – गाय भैंस लोन योजना का लाभ कैसे उठायें?
नाबार्ड फॉर्म के साथ लगने वाले दस्तावेज –
आवेदक को फॉर्म भरते समय उसके साथ यह सभी दस्तावेज लगाने जरुरी हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का पहचान पत्र
- फॉर्म की प्रति जिसमे सही जानकारी भरी हो।
- फॉर्म पर लगाने के लिए एक नया खींचा हुआ फोटो।
इसके अलावा बैंक और भी कुछ शपथ पत्र और दस्तावेज मांग सकती है।
नाबार्ड योजना के तहत किस तरह की बैंक से लोन लिया जा सकता है?
- व्यवसायिक बैंक
- क्षेत्रीय बैंक या ग्रामीण बैंक
- राज्य सहकारी बैंक जैसे कोआपरेटिव बैंक इत्यादि
- ग्रामीण विकास बैंक
नाबार्ड बैंक द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए प्रायोजित अन्य योजनायें –
- नई कृषि विपणन अवसंरचना (एएमआइ)- कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना (आइएसएएम) की उपयोजना
- एग्री क्लीनिक और एग्री व्यवसाय केंद्र योजना (एसीएबीसी)
- राष्ट्रीय पशुधन मिशन – उद्यमिता विकास और रोजगार सृजन (एनएलएम-ईडीईजी)
- डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस)
- जैविक आदानों की वाणिज्यिक उत्पादन इकाइयां – जैविक खेती पर राष्ट्रीय परियोजना (एनपीओएफ)
- जीएसएस – जारी की गई सब्सिडी का अंतिम उपयोग सुनिश्चित करना
- ब्याज सबवेंशन योजना

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
Pig farm ka liye bi koi loan h sir
Buffalo 🐃 loan requires about 60 lakes rupees I have 4 hecter land running open well for irrigation. Now I have five Buffalo 🐃 but I want for Buffalo 🐃 shed & new Buffalo 🐃 parchege so loan requires….can be its.