नाबार्ड डेयरी लोन पर कैसे मिलती है 50% तक सब्सिडी

नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना

जैसा कि आप जानते हैं कि आज डेयरी फार्मिंग एक अच्छा बिजनेस आप्शन बन चुका है। इस व्यवसाय जो आप कम निवेश के साथ भी शुरू करके आमदनी का अच्छा जरिया बना सकते हैं। वर्तमान समय में देश के विभिन्न हिस्सों में लाखों की संख्या में लोग दूध डेयरी लोन लेकर डेयरी फार्मिंग के बिसनेस से लाखों की कमाई कर रहे हैं। लेकिन निश्चित तौर पर यह मेहनत और व्यापर की समझ के बाद ही संभव हो पाता है। नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना की मदद से अगर आप भी अपने गाँव या कस्बे में दूध डेयरी खोलना चाहते हैं और कुछ लोन की आवश्यकता है। तो यहाँ बताई गयी जानकारियां आपके काफी काम आ सकती हैं –

नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना 2023 –

दूध डेयरी लोन, पशुपालन द्वारा दुग्ध उत्पादन करके मुनाफा कमाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। नए पशुओं को खरीदने या डेयरी चारा आदि के इन्तेजाम के लिए सरकार ने कई योजनायें किसानों भाइयों के लिए चला रखी हैं। आज हम जिस योजना बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं उसका नाम है डेयरी उद्यमिता विकास योजना।

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड द्वारा डेयरी उद्योग शुरू करने जा रहे लोगों को बैंक से लोन पाने की सुविधा व लोन चुकाने में सब्सिडी मदद भी देती है। 

इसे पढ़ें – मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना

नाबार्ड डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत 50% तक मिलने वाले लोन व सब्सिडी –

लोन का प्रकार  अधिकतम लोन अमाउंट  मिलने वाली सब्सिडी 
छोटे डेयरी के विकास के लिए लोन (कम से कम 2 व अधिकतम 10 पशु) 5 लाख तक जनरल – 25%, SC/ST – 33%
छोटे पशुधन खरीदने के लिए (कम से कम 5 व अधिकतम 20 बच्चे) 4 लाख 80 हजार जनरल – 25%, SC/ST – 33%
मिल्किंग मशीन खरीदने के लिए लोन 18 लाख तक जनरल – 25%, SC/ST – 33%
डेरी प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 12 लाख जनरल – 25%, SC/ST – 33%
ट्रांसपोर्टेशन के लिए 24 लाख जनरल – 25%, SC/ST – 33%
कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी के लिए 25 लाख तक जनरल – 25%, SC/ST – 33%
प्राइवेट वेटनरी क्लिकिंग के लिए मोबाइल यूनिट पर – 2 लाख 40 हजार

स्टेशनरी यूनिट पर – 1 लाख 80 हजार

जनरल – 25%, SC/ST – 33%
डेरी मार्केटिंग आउटलेट के लिए 56 हजार रुपये तक जनरल – 25%, SC/ST – 33%
वर्मी कम्पोस्ट के लिए 20 हजार तक लोन जनरल – 25%, SC/ST – 33%

ये भी पढ़ें – sbi पशु पालन लोन योजना

नाबार्ड डेयरी लोन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 –

आपको बतादें कि डेयरी उद्यमिता से रिलेटेड व्यवसाय के लिए नाबार्ड द्वारा लोन लिया जा सकता है। इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं। बैंक आपको आवश्यकता के अनुसार नाबार्ड डेयरी लोन एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध करवाएगा। जिसे भरके आप जरुरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करेंगे।

आपके व्यवसाय के प्रकार व योग्यता की जांच करने के बाद बैंक आपको लोन अमाउंट देगा। इस लोन की सूचना बैंक नाबार्ड को देगा, जिसके बाद सब्सिडी की राशि लाभार्थी को मिलेगी।

डेयरी लोन पर कैसे मिलती है सब्सिडी –

आपको यह जानना जरुरी है कि डेयरी लोन पर बैंक आपको तुरंत सब्सिडी नहीं देगा, बल्कि आपकी सब्सिडी एक अलग खाते में रिज़र्व रहेगी। जब आप लिए गए लोन की EMI सही समय पर जमा करते रहेंगे तो कुछ समय बाद सब्सिडी का पैसा आपके द्वारा लिए गए लोन से कम कर दिया जाएगा।

क्या हैं योजना की प्रमुख बातें –

  • सहकारी, क्षेत्रीय, कमर्शियल, ग्रामीण या नाबार्ड बैंक द्वारा डेयरी फार्मिंग के लिए 7 लाख तक का लोन इस योजना के तहत मिल सकता है। 
  • उद्यमी द्वारा लिए गए लोन पर 33.33% तक का अनुदान यानी सब्सिडी सरकार द्वारा। 
  • दूध डेयरी लोन के लिए दुधारू पशुओं की संख्या न्यूनतम 2 और अधिकतम 10 पशु लेने होते है।
  • यह योजना पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा वित्तपोषित है।
  • आवेदक को अपनी डेयरी में अधिक दुधारू किस्म जैसे साहीवाल, रेड सिंधी, गिर, राठी या भैंस की प्रजातियाँ रखनी होती है।
  • पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए आवेदक के पास पर्याप्त खेत होना चाहिए।
  • 18 से 65 वर्ष आयु के पात्र लोग डेयरी उद्यमिता योजना का लाभ ले सकते हैं।

इसे पढ़ें – केसीसी कर्ज माफी की ताजा खबर

दूध डेयरी लोन लेने की क्या है प्रक्रिया –

डेयरी योजना लोन आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी सहकारी, क्षेत्रीय, कमर्शियल, ग्रामीण या नाबार्ड बैंक जाना होता है। बैंक में डेयरी उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत लोन लेने की बातचीत करनी है। इसके बाद डेयरी के लिए दिए गए आवेदन फॉर्म के साथ अन्य जरुरी दस्तावेज बैंक मेनेजर के पास जमा कर देने हैं।

आवेदन में बताई गयी सभी डिटेल, वेरीफाई हो जाने के बाद आवेदक उद्यमी के बैंक खाते में मांगी गयी धनराशि दे दी जाती है। इसके बाद सिर्फ लोन की EMI चुकाना रहता है। सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ भी लोन चुकाने के दौरान ही दिया जाता है।

नाबार्ड डेयरी लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • पशु चारे के लिए जमीन के कागज
  • आधार कार्ड या अन्य फोटो पहचान पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट (कार्य योजना)
  • प्रतिज्ञा प्रमाण
  • मोबाइल, ईमेल आदि।

कौन कौन ले सकता है लोन –

  • आम किसान
  • असंगठित और संगठित क्षेत्र के ग्रुप
  • स्वयं सहायता समूह द्वारा
  • डेयरी सहकारी समितियां
  • दुग्ध उत्पादक संघ
  • पंचायती राज संस्थाएं

इसे पढ़ें – पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी योजना

7 thoughts on “नाबार्ड डेयरी लोन पर कैसे मिलती है 50% तक सब्सिडी

  1. JAGDEEP KUMAR Singh 4cow Rakhe hai Ham sudha dairy chalate hai ham chahte hai our 10 pasu rkhna chahte hai kya 5 lakh loan miljayga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *