इस लेख में हम जानेंगे कि मनरेगा का पैसा कब आएगा और नरेगा पमेंट लिस्ट को कैसे देखा जाता है? तो अगर आप भी महात्मा गाँधी नरेगा के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड का बैलेंस चेक करना जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए –
Show/Hide Heading List
मनरेगा का पैसा कब आएगा 2022 (ताजा अपडेट) –
जिन लोगों का पैसा अभी तक नहीं मिला है वे महात्मा गाँधी नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जा कर पेमेंट लिस्ट देख सकते हैं। हालाँकि लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार भारत सरकार द्वारा मनरेगा कामगारों को उनकी कुल मजदूरी का पैसा, मार्च 2022 तक सभी के बैंक खाते में भेज दिया गया है।
mgnrega payment details लिस्ट की मदद से आप इन जानकारियों को भी देख सकते हैं –
- मनरेगा का पैसा आया है कि नहीं
- किस काम का पैसा आया है।
- कितना पैसा आया है।
- कब आया है उसकी तारीख
- खाते दार का नाम
इसे पढ़ें 👉 बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 1 मिनट में
ऐसे देखें नरेगा की पेमेंट लिस्ट (मनरेगा भुगतान विवरण) –
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in (Old Version) पर जाएँ
- अब Transparency & Accountability सेक्शन में Job Cards लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद सभी राज्यों की लिस्ट में से अपना राज्य चुने
- अगले पेज में आपको Financial Year, District, Block, Panchayat चुनकर Proceed बटन पर क्लिक करना है
- अब पंचायत में बने सभी जॉब कार्डों की सूची दिख जाएगी, इसमें से अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपको जॉब कार्ड डिटेल, पेमेंट लिस्ट, काम करने की डेट, कितना पैसा कब आया, आदि की जानकारी मिल जायेगी।
मनरेगा पेमेंट से जुड़ी नयी अपडेट –
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2021 से मनरेगा की मजदूरी 190 रुपये से बढाकर 193 रुँपये कर दी गयी है। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा मजदूरी 248 रुपये से बढ़ा कर 254 रुपये की गयी है। वहीँ गैर जनजातीय क्षेत्रों में यह 198 रुपये से बढाकर 204 रुपये की गयी है। 👉 इसे पढ़ें – झारखण्ड खतियान देखना है, यहाँ देखें |
अपना जॉब कार्ड कैसे देखें?
उम्मीदवार अपना जॉब कार्ड देखने के लिए नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएँ। यहाँ जॉब कार्ड लिंक पर जाकर क्रमशः अपना राज्य, जिला, ब्लाक और पंचायत चुने। अब ग्राम पंचायत में मौजूद सभी जॉब कार्डों की सूची खुल जायेगी। इस लिस्ट में जॉब कार्ड नंबर और जॉब कार्ड की पूरी डिटेल आप आसानी से देख सकते हैं।
जॉब कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे चेक करें?
अपने जॉब कार्ड में कौन से बैंक का अकाउंट नंबर लिंक है यह चेक करने के लिए
- सबसे पहले आप नेट नरेगा की वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ आपको Transparency & Accountability सेक्शन में Job Cards आप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में अपने राज्य का नाम चुने। (डायरेक्ट लिंक)
- इसके बाद अपने जिले, ब्लाक, साल, और पंचायत चुने और proceed पर क्लिक करें।
- यहाँ आपके ग्राम पंचायत की पूरी लिस्ट खुल जायेंगी। इसमें से अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके, जॉब कार्ड से जुड़े बैंक खाता की जाँच कर सकते हैं।
इसे पढ़ें 👉 श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं? जाने नयी अपडेट
नरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें –
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम में शामिल किये गए सभी नरेगा जॉब कार्ड धारक, अपनी सभी जानकारियां ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पहले अपने ग्राम पंचायत की लिस्ट खोलनी होगी। जिसके बारे में ऊपर हमने बताया है।
मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिस्ट में अपने जॉब कार्ड के बायीं ओर दिए गए नीले रंग के नंबरों पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप क्लिक करेंगे, जॉब कार्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी। इसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। mgnrega job card कुछ इस प्रकार दिखेगा .
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 राजस्थान –
राजस्थान के मनरेगा कामगारों की नयी पेमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुकी है। जो भाई-बहन इस लिस्ट को देखना चाहते हैं। वो इस आर्टिकल में बताएं गए तरीके से अपनी भुगतान की स्थिति देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 Check CM Kisan Samman Nidhi List
मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने की पात्रता –
नया नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के इच्छुक लोगों को इन पात्रता मापदंडों के तहत आना अनिवार्य है –
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए
- मनरेगा में शामिल कामों को कर सकने वाला होना चाहिए
- बेरोजगार और अकुशल कामों के लिए तैयार होना चाहिए .
जॉब कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2022 –
सरकार द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाता है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों प्रकार की है। नए जॉब कार्ड के आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व जरुरी दस्तावेज अपने ग्राम प्रधान या सम्बंधित ब्लाक कार्यालय में जमा करें। आवेदक के पात्र होने की जाँच के बाद नया जॉब कार्ड बना कर दे दिया जाता है।
मनरेगा जॉब कार्ड सूची में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज –
Mgnrega के आवेदन या रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है –
- आवेदक के फोटो
- आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र आदि
👉 इसे पढ़ें – फ्री राशन कब तक मिलेगा – हर राज्य की न्यूज़
MGNREGA Job Card List 2021-22 की मुख्य बातें –
- मनरेगा के तहत सभी जॉब कार्ड धारकों को अपने गावं से 5 किलोमीटर दूरी तक ही काम दिया जाता है। उससे दूर काम मिलने पर अलग से पैसा मिलता है। (लगभग 10 प्रतिशत जादा)
- विधवा, दिव्यांग या बेसहारा महिलाओं को भी मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड जारी किये जाते है।
- नए जॉब कार्ड के आवेदन के 15 दिनों के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
- सभी मनरेगा कामगारों को उनकी मजदूरी सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।
- मनरेगा योजना के अंतर्गत उन परिवारों को प्राथमिकता मिलती है जिनके पास आय का कोई जरिया नहीं होता है।
मनरेगा जॉब कार्ड योजना के लाभ –
- सभी लाभार्थियों को अपने जीविका और परिवार के पालन पोषण के लिए धन मिल है।
- बेसहारा, विधवा या अनपढ़ लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है।
- मनरेगा योजना एक बहुउद्देशीय योजना है, इससे गांवों के विकास को बढ़ावा मिल रहा है।
- मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल सभी लाभार्थी अपने घर पर रह कर भी नौकरी ले पाते है।
इसे पढ़ें 👉 सेवायोजन बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन UP
—— सवाल जबाब (FAQ) ——
मनरेगा का उद्देश्य क्या है?
भारत में मनरेगा कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के आधार पर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य विशेषकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूरों, अनपढ़ लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है। Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 के तहत देश के सभी अनपढ़ या पढ़ें लिखे बेरोजगार लोगों को मनरेगा योजना में शामिल होने का अधिकार है।
नरेगा का पेमेंट कितना है?
वैसे तो केन्द्रीय बजट के अनुसार मनरेगा की मजदूरी 183 रुपये थी। लेकिन इसे लॉक डाउनलोड के समय बढाकर 202 रुपये कर दिया गया था।
नरेगा का पेमेंट देखना है कैसे देखें?
कोई भी मनरेगा मजदूर अपनी पेमेंट की जाँच नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकता है। इसमें काम का विवरण और पैसों का लें देन आदि देखा जा सकता है।
मनरेगा भुगतान की स्थिति कैसे चेक करें?
मनरेगा भुगतान की स्थिति आप अपने बैंक खाते का अकाउंट बैलेंस देख कर सकते हैं। अगर आपको भुगतान की पूरी लिस्ट देखनी है तो उसकी जानकारी इस लेख में हमने दी है।
इसे पढ़ें 👉 बिजली का बिल किस्तों में कैसे जमा करें?
मनरेगा का पैसा कब आएगा?
नरेगा का पैसा प्रतिमाह किये गए काम के अनुसार लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जायेंगे।
क्या मनरेगा का पैसा कटता है?
नरेगा में कई सालों से जुड़े मजदूरों के पेमेंट का कुछ हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि खाते जमा होता है। इसमें सरकार द्वारा भी अंशदान दिया जाता है। PF खाते का पूरा पैसा निश्चित प्रक्रिया के द्वारा ऑनलाइन निकला जा सकता है।
nrega job card list में शामिल लोगों को महात्मागाँधी नरेगा योजना के तहत साल भर में कम से कम 100 दिन काम मिलने की गारंटी दी जाती है। अगर किसी कारणवश सौ दिन काम नहीं मिल पाता तो भी मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल लोगों पूरी मजदूरी दी जाती है।
मनरेगा में क्या काम होता है?
मनरेगा जॉब कार्ड सूची में शामिल सभी कामगारों को महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत इस प्रकार के काम दिए जाते हैं –
- तालाब की खुदाई का काम
- गौशाला निर्माण
- वृक्षारोपण का काम
- सिचाई से जुड़े काम
- आवास योजना के तहत भवन निर्माण का काम
- नाली और सड़क निर्माण से जुड़े काम आदि
इसे पढ़ें 👉 प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021-22
Dattu
Madhya Pradesh gramin Bank ka payment Abhi tak nahi aaya account mea kab tak aa jhayega
मनरेगा बहुत अच्छी योजना है
narega bahut achhi yojana h kendr sarkar ko bajat badane ki avsaykta h
झारखंड मे मनरेगा में पैसा कब तक आएगा
nerga ka paise kab tak ayaga
jharkhand me
Manrega met ka payment abhi tat nhi aayahe mp