पंतप्रधान आवास घरकुल योजना यादी 2023 | PM Aawas Yojana Maharashtra 2023 List | प्रधानमंत्री आवास योजना महाराष्ट्र 2023 लिस्ट | पंतप्रधान आवास योजना 2022
राज्य के प्रत्येक परिवार को अपना पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार पंतप्रधान आवास घरकुल योजना चला रही है. इस योजना का संचालन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही किया जा रहा है. अगर आप महाराष्ट्र के निवासी हैं और आपके पास अपना पक्का मकान नहीं है, तो आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके घर बनाने के लिए अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं. हाल ही में सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर पंतप्रधान आवास घरकुल योजना यादी (List) 2023 जारी कर दी है. अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो एक बार यादी 2023 में अपना नाम जरूर चेक कर लें. List में नाम होने के बाद ही आपके बैंक अकाउंट में योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि भेजी जाएगी.
इस आलेख में आज हम पंतप्रधान आवास घरकुल योजना यादी 2023 कैसे चेक करें? इस योजना के लिए पात्रता व आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं? तथा इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानेंगे.
पंतप्रधान आवास घरकुल योजना महाराष्ट्र 2023 :
देश के प्रत्येक नागरिकों को अपना का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का शुभारंभ किया था. देश के अलग-अलग राज्यों में पहले से भी गरीबों को मकान उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की आवास योजनाएं चलाई जा रही थीं, लेकिन पीएम आवास योजना के आने के बाद पहले से चलाई जा रही आवास योजनाओं को PMAY के साथ विलय कर दिया गया.
महाराष्ट्र में पंतप्रधान आवास घरकुल योजना का संचालन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया जा रहा है. इसे रमाई आवास योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति को सरकार पक्का मकान बनने के लिए अनुदान राशि प्रदान करती है. अगर आप भी महाराष्ट्र के स्थायी निवासी हैं लेकिन आपके पास अपना कोई पक्का मकान नहीं है, तो इस योजना के तहत आवेदन करके सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. आगे हम ऑनलाईन आवेदन का पूरा प्रोसेस बताएंगे.
Also Read: PM शहरी आवास योजना में आवेदन की लास्ट डेट
पंतप्रधान आवास घरकुल योजना के लाभ :
- ऐसे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार जो अपना पक्का मकान नहीं बना पाते हैं, उसके लिए ये योजना काफी फायदेमंद है.
- इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को घर बनने के लिए सरकार 1.20 लाख रूपये अनुदान देती है.
- इस योजना की वजह से अत्यंत गरीब परिवार भी बुनियादी सुविधाओं वाला पक्का मकान बना सकता है.
घरकुल आवास योजना की पात्रता :
- इस योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा.
- आवेदक के पास पहले से कोई पक्का मकान न हो.
- आवेदक सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो.
- आवेदक टैक्सपेयर न हो
- इस योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगों को ही मिलेगा. अन्य वर्ग के लोग दूसरी योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- वैलिड एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि)
- कास्ट सार्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Also Read: महा आवास योजना महाराष्ट्र स्टेटस 2023
पंतप्रधान आवास घरकुल योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका :
अगर आप इस घरकुल आवास योजना के लिए पात्र हैं तथा आपके पास उपरोक्त सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो आप आसानी से MHADA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रोसेस नीचे Step by step बताया गया है. इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें :-
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट mhada.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर ऊपर की तरफ मेन्यू में Citizen Corner को टैप करने पर Pradhan Mantri Aawas Yojana के अंदर PMAY(Link) पर क्लिक करें.
- इसके बाद Click Here to Register और फिर New User पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें.
- सबकुछ भरने के बाद एक बार पुनः चेक कर लें. सबकुछ सही होने पर अंत में Submit पर क्लिक करें.
- इस तरह आप आसानी से पंतप्रधान आवास घरकुल योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पंतप्रधान आवास घरकुल योजना यादी 2023 देखने का तरीका Step-by-step :
राज्य सरकार ने पंतप्रधान आवास घरकुल योजना यादी 2023 जारी कर दी है. अगर आप पहले ही इसके लिए आवेदन कर चुके हैं तो यादी(List) में अपना नाम जरूर चेक लें. अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा.
Also Read: आवास योजना लाभार्थी सूची में देखे अपना नाम
PMAY यादी 2023 देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमबद्ध तरीके से फॉलो करें :-
- अपने ब्राउजर में सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rhreporting.nic.in पर जाएं.
- यहाँ आपके कई सारे Section दिखेंगे. इसमें Financial Progress Report में High Level Progress Report पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने राज्य, जिला, ग्राम पंचायत आदि डिटेल भरते जाएं और फिर Submit करें.
- बस इतना करते हैं आपकी स्क्रीन पर पंतप्रधान आवास घरकुल योजना यादी 2023 दिख जाएगी.
- अगर आपने 1-2 महीने पहले इस योजना के लिए आवेदन किया था, लेकिन आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो दुबारा सही दस्तावेजों के साथ आवेदन करें. सबकुछ सही रहने अगली लिस्ट में आपका नाम आ सकता है.
दोस्तों इस आलेख में हमने पंतप्रधान आवास घरकुल योजना यादी 2023 तथा इससे जुड़ी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां जानी. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अन्य जरूरतमंद लोगों के साथ अवश्य शेयर करें.
Also Read: बिना ब्याज 10,000 का लोन कैसे मिलेगा?

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]