पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की पात्रता (पत्र गृहस्ती राशन कार्ड) नए नियम 2024

हमारे देश मे लगभग 38 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, ऐसे परिवारों के लिए भारत सरकार अन्त्योदय राशन कार्ड जारी करती है। वहीं दूसरी तरफ गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भी एक राशन कार्ड सरकार द्वारा बनाया जाता है, जिसे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड कहते हैं। इस आर्टिकल मे हमने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड योजना में शामिल होने के लिए आवश्यक पात्रता व आवेदन करने की जानकारी आपके साथ साझा की है। इसके साथ ही सरकार के राशन कार्ड सम्बन्धी नए आदेशों के बारे में बताया गया है –

पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की पात्रता

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाली प्रार्थी गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए।
  • सरकार मे किसी लाभ के पद पर न हो और ना ही उसके परिवार मे कोई इस लाभ के पद पर हो। 
  • सरकार द्वारा किसी भी तरह की ऐसी योजना का लाभ न लेता हो जो एक रिटायर्ड को मिलती है। 
  • आवेदक या उसके परिवार मे कोई डॉक्टर, CA, CS इत्यादि जैसे बड़े पद पर नही होना चाहिए।

पत्र गृहस्ती राशन कार्ड –

देश के सभी नागरिकों की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए नागरिकों को उनकी जरूरत के अनुसार आर्थिक और खाद्य सुविधा दी जायेगी। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड योजना के तहत जो भी परिवार आर्थिक और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें इस योजना के तहत खाद्य पदार्थ जैसे चावल, गेहू, शक्कर, और केरोसिन जैसे दिए जायेंगे।

इस योजना के तहत जो भी पात्र परिवार होंगे उनका एक अलग राशन कार्ड तैयार करवाया जाएगा और उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। वही इस योजना मे दी जाने वाली चीज़े सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी जो की बाज़ार की दर से काफी कम होगी। 

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ –

ऐसे परिवार जिनके घर मे कमाई के कोई स्त्रोत नही है या ना के बराबर इनकम है, उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। भारत सरकार के खाद्य रसद विभाग ने साल 2014 में एक कानूनी नियम जारी किया था, जिसमें पात्र गृहस्थी या अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने के पात्र व अपात्र परिवारों की जानकारी दी गयी थी। 

गृहस्थी अन्तोदय योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना के लिए केवल यही लोग आवेदन कर सकते है जो नीचे दिए गये है – 

  • निर्माण श्रमिक (Construction Workers)
  • घरेलू नौकर (Domestic Servants)
  • कॉबलर (Cobbler)
  • रैग पिकर (Rag Picker)
  • स्नेक चार्मर (Snake Charmer)
  • दैनिक वेतन भोगी (Daily Pay People)
  • झुग्गी-झोपड़ियों मे रहकर जीवन यापन करने वाले लोग
  • विकलांग या विधवा (Widow or Disabled)
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लोग।

गृहस्थी अन्तोदय योजना के लिए दस्तावेज –

पात्र गृहस्थी योजना के तहत आवेदन करने हेतु यह सभी दस्तावेज जरुरी है जो इस लेख मे आपको बताये जा रहे हैं –

  • योजना के तहत आवेदन करने वाले प्रार्थी का आधार कार्ड। 
  • आवेदन का मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • इसके अलावा आवेदन करने वाले प्रार्थी का निवास प्रमाण पत्र। 
  • आवेदक का एक पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड। 
  • अगर किसी के पास आधार कार्ड नही है तो उस स्तिथि मे उसे हलफनामा देना होगा की उसके पास आधार कार्ड नही है।
  • आवेदक का वर्तमान मे खींचा हुआ फोटो। 

गृहस्थी अन्तोदय योजना के लिए आवेदन कैसे करे? 

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को खाद्य आपूर्ति से जुड़ा एक आवेदन पत्र लेना अपने नजदीकी तहसील और पंचायत ऑफिस या आपूर्ति विभाग से लेना होता है। 
  • इसके बाद इस फॉर्म को भरना होता है और उसके साथ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है। 
  • इसके बाद इस फॉर्म को जमा करवा के अपने नजदीकी आपूर्ति विभाग मे जमा करवाना होता है। 

फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदक के फॉर्म को जांचा जाता है और उसके बाद निर्णय लिया जाता है की आवेदक को राशन कार्ड जारी करना है या नही। 

Leave a Comment