अगर आप एक पेंशनभोगी हैं, तो आपको पेंशन प्राप्त करने के लिए हर साल संबंधित कार्यालय में “जीवन प्रमाण-पत्र” जमा करना पड़ता होगा. पहले इस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सरकार ने जीवन प्रमाण-पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी. इस आलेख में आज हम पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज तथा इससे जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
जीवन प्रमाण-पत्र क्या है?
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है- जीवन प्रमाण पत्र, किसी व्यक्ति के जीवित होने का प्रमाण या सबूत है. प्रत्येक पेंशनभोगी को साल में एक बार संबंधित कार्यालय में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना होता है. अगर कोई पेंशनर इस प्रमाण-पत्र को जमा नहीं करता है, तो सरकार उसे जीवित न मानकर पेंशन रोक देती है.
पहले जीवन प्रमाण-पत्र केवल ऑफलाइन तरीके से बनाया जाता था. ऑफलाइन तरीके में बुजुर्ग पेंशनभोगियों को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था. पेंशनभोगियों की इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने जीवन प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है. अब आप घर बैठे अपने मोबाईल/कंप्यूटर के माध्यम से या नजदीकी CSC केंद्र जाकर ये प्रमाण-पत्र ऑनलाइन बनवा सकते हैं.
Also Read: उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन लिस्ट 2022 कैसे देखें?
जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन
जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया –
पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है. इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आगे बढ़े :
- सबसे पहले जीवन प्रमाण-पत्र की आधिकारिक वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर ऊपर की तरफ Get a certificate के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप जो भी डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं उसके अनुसार सॉफ्टवेयर/ऐप डाउनलोड करें.
- सॉफ्टवेयर/ऐप ओपन करने के बाद उसमें मांगी गई जानकारियां डालें.
- इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आपको फिंगरप्रिंट्स देने होगें.
- ऑथेंटिकेशन होने के बाद आपका जीवन प्रमाण-पत्र बनकर तैयार हो जाएगा.
- अब आप इसे अपने बैंक या संबंधित कार्यालय में जमा करके अपना पेंशन चालू रख सकते हैं.
Also Read: एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना Registration कैसे करें?
Note: अगर आपके पास आधार ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक डिवाइस नहीं है, तो नजदीकी जन सुविधा केंद्र (CSC) जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. इसके लिए आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ CSC जाएं और वहाँ 10 रूपये की मामूली शुल्क जमा करके अपना प्रमाण पत्र बनवा लें.
FAQs –
जीवन प्रमाण-पत्र क्या है?
जीवन प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति के जीवत होने का सबूत है. अगर आप सरकार से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, तो साल में एक बार आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर जाएं. आप चाहें तो नजदीकी जन सुविधा केंद्र जाकर भी इसे बनवा सकते हैं.
जीवन प्रमाणपत्र की हेल्पलाइन नंबर क्या है?
– अगर आपको जीवन प्रमाणपत्र बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर – 1800111555 पर संपर्क कर सकते हैं. आप चाहें तो [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं.
पेंशनभोगी अगर जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करेंगे तो क्या होगा?
– अगर आप साल में एक बार ये प्रमाण पत्र अपने बैंक या संबंधित कार्यालय में जमा नहीं करेंगे तो आपकी पेंशन रोक दी जाएगी.
Also Read: SSPMIS भुगतान की स्थिति कैसे देखें?

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]