PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022 कैसे चेक करें?

PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022

PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022 : देश के गरीब परिवारों को अपना पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन कर रही है. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी परिवार को मकान बनाने के लिए अनुदान राशि प्रदान करती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो PMAY List 2022 में अपना नाम जरूर चेक कर लें. लिस्ट में नाम होने पर ही आपके अकाउंट में योजना की अनुदान राशि भेजी जाएगी. इस आर्टिकल में आगे हम आपको PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022 ऑनलाइन चेक करने का पूरा प्रोसेस Step by Step बताएंगे.

PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022-23

प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में की थी. इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2022 तक देश के प्रत्येक नागरिक को पक्का मकान उपलब्ध कराना है. PMAY के अंतर्गत सरकार सब्सिडी आधारित होम लोन तथा अत्यंत गरीब परिवार को अनुदान राशि प्रदान करती है.

ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) की श्रेणी के हों तथा जिनके पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं है, उन्हें सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है. मैदानी क्षेत्रों में 1.20 लाख तथा पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में 1.30 लाख रूपये अनुदान मिलती है. ये अनुदान राशि तीन किश्तों में प्रदान की जाती है. PMAY के तहत बनाये जाने वाले घरों में शौचालय तथा रसोईघर जैसे बुनियादी सुविधाएं भी दी जाती है. शौचालय निर्माण के लिए अलग से ₹12,000 दिए जाते हैं.

Also Read: मुख्यमंत्री मोबाइल वितरण योजना 2022

PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022 Check Online –

PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022 अब ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो लाभार्थी लिस्ट आसानी से घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. लिस्ट चेक करने के पूरी प्रक्रिया नीचे Step by step बताई गई है :-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ऊपर की तरफ Awaassoft सेक्शन दिखेगा. इसमें Report के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आप सीधे rhreporting.nic.in पर भी जा सकते हैं.
  • इस पेज में आपको Financial Progress Report सेक्शन के अंदर High Level Progress Report का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
  • इसके अपना राज्य (राजस्थान) चुनें.
  • फिर क्रमशः जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करते जाएं.
  • अंत में सबकुछ सेलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक करें.
  • Submit करते ही आपके ग्राम पंचायत के लाभार्थियों की लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो गया होगा तो आपका भी नाम लाभार्थी लिस्ट में दिख जाएगा.
  • इस लिस्ट में कितना अनुदान राशि आपके अकाउंट में भेजा गया है यह भी देख सकते हैं.
  • इस तरह आप आसानी से घर बैठे PM आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022 चेक कर सकते हैं.

Also Read: Rajasthan एसएसओ आईडी (SSO ID) कैसे/बनायें?

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022 चेक करने का अन्य तरीका –

ऊपर बताए तरीके से अगर आप लिस्ट में अपना नाम नहीं चेक कर पा रहे हैं, तो आप दूसरे तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Search by Registration Number :

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Stakeholders सेक्शन में IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Box में अपना Registration Number डालकर Submit करें.
  • Submit करते हैं आपके आवेदन की पूरी डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी.

Search by Name :

  • अगर आपको Registration Number याद नहीं है तो Enter Registration Number के नीचे Advance Search पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत आदि डिटेल्स भरें.
  • इसे पेज में Search By Name/BPL Number/Account Number/Sanction Order/Father or Husband Name का ऑप्शन दिखेगा. इनमें से जो भी ऑप्शन आप चुनना चाहें चुन सकते हैं. सबकुछ भरने के बाद Search पर क्लिक करें.
  • बस इतना करते ही आपके आवेदन की पूरी डिटेल दिख जाएगी.

Also Read: नाम से खसरा नंबर व जमीन का नक्शा कैसे देखें?

Pradhan Mantri Awas Yojana (FAQ) –

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2022 कैसे चेक करें?

सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट rhreporting.nic.in पर जाएं. यहाँ Financial Progress Report सेक्शन में High Level Progress Report पर क्लिक करें. इसके बाद अपना राज्य, जिला, ग्राम पंचायत आदि डिटेल भरें और Submit करें. इतना करते हैं आपकी स्क्रीन पर PM आवास योजना के लाभार्थियों की लिस्ट दिख जाएगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिए कितना अनुदान मिलता है?

इस योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए गरीब परिवारों को मैदानी इलाके में ₹1,20,000 तथा पहाड़ी व दुर्गम इलाके में ₹1,30,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

 

Also Read: तारबंदी योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *