SEHAT Scheme: दोस्तों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर 2020 को जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए स्वास्थ्य-सुरक्षा से जुड़ी “सेहत योजना” लांच की थी। इस योजना से लाखों जम्मू कश्मीर निवाशियों को मुफ्त में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। इस लेख में हमने इस योजना की सभी जरुरी जानकारियां आपके साथ साझा की हैं –
SEHAT Scheme For Jammu & Kashmir –
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 2021 की अच्छी शुरूआत में लिए एक बड़ी स्वास्थ्य योजना की सौगात दी है। सेहत योजना आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत शुरू हुई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के साथ मिलकर राज्य के 15 लाख अन्य परिवारों को लाभान्वित करेगी।
SEHAT Scheme का Full Form, Social Endeavour for Health and Telemedicine Scheme है। |
PM-JAY SEHAT Scheme के तहत लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं पाने के लिए गोल्डन कार्ड दिए जायेंगे। साथ ही इस योजना की अच्छी बात ये है कि यह प्रधानमंत्री के द्वारा लांच होने के साथ ही राज्य में पूरी तरह सक्रीय रूप से काम करने लगेगी।
SEHAT Healthcare Scheme के उद्देश्य –
सेहत योजना का उद्देश्य जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों को एक स्वास्थ्य कवर प्रदान करेगी। जिससे उन्हें सस्ती, आसान और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। साथ ही लोगों को आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज करवाने में कोई समस्या न हो, इस बात को सुनिश्चित करती है। यह योजना केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के सभी लाभार्थी परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य पर इलाज प्रति वर्ष मुफ्त में मुहैय्या करवाएगी।
आयुष्मान भारत अभियान में रजिस्ट्रेशन करें
आयुष्मान भारत सेहत योजना की खास बातें –
- PM-JAY के आलावा इस योजना का लाभ राज्य के 15 लाख लाभार्थियों को मिलेगा।
- जिन लोगों का गोल्डन कार्ड बन चुका है। वे सेहत योजना का लाभ 26 दिसंबर 2020 से ले सकेंगे।
- यह योजना प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज प्रदान करेंगी।
- यह योजना PM-JAY के साथ Convergence में बीमा मोड पर काम करेगी।
- जम्मू कश्मीर के लाभार्थी परिवार अपना इलाज पूरे भारत में कहीं भी करवा सकेंगे।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पताल SEHAT Scheme के लिए मान्य होंगे।
- इस योजना के तहत सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं जैसे स्वास्थ्य संवर्धन, बीमारी के रोकथाम, उपचार, पुनर्वास और सभी प्रकार के चिकित्सीय उपचार शामिल हैं।
सेहत हेल्थ केयर योजना की हाइलाइट्स –
योजना का नाम | आयुष्मान भारत सेहत योजना |
कब शुरू हुई | 26 दिसम्बर 2020 |
मंत्रालय का नाम | स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार |
राज्य का नाम | जम्मू-कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश) |
उद्देश्य | J&K के सभी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना |
AB-PMJAY SEHAT Scheme का लाभ कैसे करें –
सेहत योजना का लाभ पाने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड या गोल्डन कार्ड बनवाना होगा। इस कार्ड की मदद से वे देश 24 हजार से जादा सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा पाएंगे।
इस योजना की ऑनलाइन पजीकरण और अन्य जानकारियां, जनसेवा केंद्र यानी CSC द्वारा प्राप्त की जा सकती हैं।
अपने घर के पास पड़ने वाले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अस्पताल की जानकारी आप इस लिंक पर जा कर पा सकते हैं –
⇒ Find Hospital – Hospital Empanelment – Ayushman Bharat
इस स्वास्थ्य योजना से जम्मू कश्मीर के लोगों पैसों की कमी के कारण होने वाली परेशानियों से निजात मिलने की सम्भावना है।
⇓ आपके लिए स्पेशल ⇓