15 नवम्बर को भेजी गयी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें पीएम किसान का पैसा

15 नवम्बर को भेजी गयी 15वीं किस्त

पीएम किसान की किस्त का इन्जार करने वाले सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. 15 नवम्बर को पीएम किसान की 15वीं किस्त भेजी गयी है. इस पोस्ट में हम 15वीं किस्त से जुड़ी सभी डिटेल व स्टेटस चेक करने की जानकारी दे रहे हैं –

भेजी गयी पीएम किसान 15वीं किस्त

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की।
  • इस किस्त में, 8 करोंड़ किसानों को 2,000 रुपये दिए गए हैं।
  • ऐसे किसान जिन्होंने अपना फिजिकल KYC नहीं कम्पलीट किया था उनके खाते में पैसा आने में दिक्कत हो सकती है।
  • इस बार करीब 16 हजार करोड़ रुपये का बजट किसान सम्मान निधि के रूप में DBT हुआ है।

पैसा कैसे चेक करें –

किसान, अपना पैसा चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं –

    1. ऑनलाइन चेक करना
    2. SMS से चेक करना
    3. किसान कॉर्नर से चेक करना

ऑनलाइन चेक करें इस तरह –

    • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र खोलें
    • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
    • होम पेज पर दिए गए Know Your Status लिंक पर क्लिक करें
    • अब रजिस्ट्रेशन नंबर व कैप्चा भरकर, Get Data बटन क्लिक करें
    • इतना करने के बाद अगले पेज में आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं, यह जानकारी आपको मिल जाएगी।

SMS से चेक करना –

    • अपने मोबाइल नंबर से 70001810001 पर “PMJAY” लिखकर भेजें।
    • आपको एक SMS मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।

किसान कॉर्नर से चेक करना –

    • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
    • होम पेज पर फार्मर कॉर्नर में दिए गए “बेनिफिशरी लिस्ट” पर क्लिक करें।
    • अब अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन करें।
    • “सर्च” पर क्लिक करें।
    • आपके नाम और बैंक खाते की जानकारी आपको मिल जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर –

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्त का जल्द से जल्द लाभ लेने के लिए अपना नाम और बैंक खाता विवरण सही रखना चाहिए। अगर किसानों को किस्त के संबंध में कोई समस्या हो तो वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *