पीएम किसान आधार केवाईसी पूरा कर चुके किसान भाइयों के बैंक खाते में 27 जुलाई को 14वीं किस्त के रूप में 2 हजार रुपये भेजे गए हैं। लेकिन जिन किसानों ने PM Kisan E-KYC नहीं करवाई है उनकी किस्तें नहीं आ रही हैं, हालाँकि यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है, इसकी प्रक्रिया इस पोस्ट में बताई गयी है –
PM Kisan E-KYC ऑनलाइन कैसे करें –
- PM Kisan E-KYC ऑनलाइन करवाने के लिए अपने नजदीकी CSC या जन सुविधा केंद्र पर जाएँ
- अपने आधार नंबर, मोबाइल OTP व फिंगर प्रिंट द्वारा योजना की KYC पूरी करलें
- वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पीएम किसान का पैसा बैंक में आने लगेगा
PM Kisan KYC Status कैसे चेक करें?
- सबसे पहले pmkisan.gov.in पोर्टल खोलें
- farmers corner के eKYC बॉक्स पर क्लिक करें
- आधार नंबर भरकर search बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भरकर Get mobile OTP पर क्लिक करें
- मोबाइल पर आये OTP को भरकर Submit OTP बटन पर क्लिक करते ही आपकी eKYC पूरी हो जायेगी।
इसे भी पढ़ें 👉 ई उपार्जन खरीफ 2023 24
पीएम किसान का पैसा आधार नंबर से चेक करें मोबाइल से –
पीएम किसान का पैसा आपके अकाउंट में आया या नहीं ये चेक करने के लिए आप बैंक अकाउंट की पासबुक जांचे। अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर सरकार द्वारा भेजी गयी पिछली किस्त का स्टेटस देखें। इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है –
पहला तरीका
- ब्राउज़र में pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें
- अब ‘Farmers Corner’ के Beneficiary list ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद किसान क्रमशः अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरें
- आखिरी में ‘Get Report’ बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपके सामने सभी लाभार्थियों की सूची खुल जायेगी, इसमें से अपना नाम खोज लें।
दूसरा तरीका
- ब्राउज़र में pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें
- अब ‘Farmers Corner’ के Beneficiary status ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद किसान अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर भरें
- आखिरी में ‘Get Data’ बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही किसान के खाते में आई सभी किस्तों की डिटेल खुल जायेंगी।
जाने 👉 मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?
अपने आप भी कर सकते हैं पंजीकरण – ये है प्रक्रिया
- सबसे पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें
- इसके बाद Farmers Corner के ‘New Farmer Registration’ बॉक्स पर क्लिक करें
- अब किसान अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और राज्य भरकर आगे बढ़ें
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें मांगी गयी साड़ी डिटेल फिल करें
- साथ ही बैंक का विवरण और खतौनी की जानकारी भरें.
- आखिरी में फॉर्म को सबमिट कर दें।
पीएम किसान का पैसा पाने वाले किसान बनवा सकते हैं अपना क्रेडिट कार्ड –
जो किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे हैं वे अपने बैंक जा कर किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत वे किसी भी खेती से जुड़ी आवश्यकताओं के लिए 3 लाख तक लोन ले सकते हैं। इस लोन पर भारत सरकार सब्सिडी भी देती है।
इसे भी पढ़ें 👉 पीएम किसान 2000 रुपए ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
Pm Kisan Nidhi