PM Vishwakarma Loan Yojana : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा लोन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत पारंपरिक कौशल से जुड़े लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए सरकार 3 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर रही है. लोन के साथ-साथ लोगों को फ्री स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिससे वह अपना बिजनेस बेहतर तरीके से चला सकें. इस लेख में हम आपको पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले, इसकी पात्रता, जरूरी दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.
पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले –
देश में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास पारंपरिक कौशल तो है, लेकिन पर्याप्त पूंजी न होने के कारण वह अपना रोजगार शुरू नहीं कर पाते हैं या पुराने रोजगार को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा लोन योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत सरकार पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों को अपना रोजगार/बिजनेस शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है.
अगर आप पीएम विश्वकर्मा लोन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसकी पात्रता व शर्तों के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए. इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Also Read : PMEGP Loan Process Time, पीएमईजीपी ऋण ऑनलाइन आवेदन 2023
पीएम विश्वकर्मा योजना में शामिल पारंपरिक कौशल की श्रेणी –
- बढ़ई (सुथार)
- नाव बनाने वाला
- कवच बनाने वाला
- लोहार
- हथौड़ा और टूल किट बनाने वाला
- ताला बनाने वाला
- सुनार
- कुम्हार
- मूर्तिकार (पत्थर तराशने/तोड़ने वाला)
- मोची (फुटवियर कारीगर)
- राजमिस्त्री
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
- गुड़िया और खिलौना बनाने वाला
- नाई
- माला बनाने वाला
- धोबी
- दर्जी
- मछली पकड़ने का जाल
पात्रता –
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो.
- वह योजना की लिस्ट में शामिल 18 पारंपरिक कौशल में से किसी एक के साथ से जुड़ा हो.
- इससे पहले केंद्र या राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही PM SVANidhi, PMEGP, Mudra या इस तरह की किसी अन्य उद्यम लोन योजना का लाभ न उठाया हो.
- इस योजना का लाभ एक परिवार में किसी एक व्यक्ति को ही मिलेगा.
- अगर आवेदक या उसके परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
Also Read : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फॉर्म PDF Download For Loan Apply 2023
जरूरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आवासीय प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
पीएम विश्वकर्मा योजना लोन का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया –
Step-1 : पीएम विश्वकर्मा लोन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.
Step-2 : वेबसाइट के होमपेज पर “Apply Now” पर क्लिक करें.
Step-3 : अब अपनी CSC ID की मदद से लॉगिन करें. अगर आपके पास आईडी नहीं है तो आपको CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर ही आवेदन करना पड़ेगा.
Step-4 : अपना मोबाइल नंबर और आधार वेरिफिकेशन करें. इसके लिए आपको मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.
Step-5 : अब आपकी स्क्रीन पर योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में जो भी जानकारियां मांगी जाए उसे अच्छी तरह भरें.
Step-6 : सभी जरूरी दस्तावेजों को तय फॉर्मेट में अपलोड करें. अंत में फॉर्म Submit पर दें.
इस तरह PM Vishwakarma Loan Yojana Online Apply पूरा हो जाएगा. आवेदन फॉर्म स्वीकृत होने पर आपको आपको सूचित किया जाएगा. इसके बाद बैंक जाकर आपको कुछ और डिटेल्स देनी होगी. फिर आपके अकाउंट में लोन की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी.
Also Read : आधार कार्ड पर लें बिना गारंटी लोन: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना
पीएम विश्वकर्मा योजना लोन के बारे में महत्वपूर्ण बातें –
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा लोन योजना की शुरुआत की गई है.
- इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद करना है.
- इस योजना के तहत चयनित व्यक्तियों को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
- इस योजना के पहले चरण में 1 लाख, दुसरे चरण में 2 लाख तथा तीसरे चरण में 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा.
- यह लोन मात्र 5-7% वार्षिक ब्याज दर पर ही दिया जाएगा. शेष ब्याज सरकार अनुदान के रूप में देगी.
- योजना के तहत कुल 18 प्रकार के कार्यों को सम्मिलित किया गया है.
- पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन तथा इस योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.
Also Read : 5 लाख ब्याज मुक्त लोन लें 50% सब्सिडी पर, मुख्यमंत्री उद्यमी लोन योजना
नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।