PM Yasasvi Scholarship Scheme Eligibility: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को सरकार 1.25 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी. योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 का फॉर्म भरना चाहते हैं, तो पहले ये जरूर चेक कर लें कि कौन-कौन से बच्चे इसके लिए पात्र है़. इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है, इसकी पात्रता, जरूरी दस्तावेज, परीक्षा का सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया तथा इससे जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे –
पीएम यासस्वी छात्रवृत्ति 2023 के लिए कौन पात्र हैं
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति 2023 के लिए केवल भारतीय बच्चे ही पात्र हैं.
- विद्यार्थी SC, ST, OBC, EBC या DNT श्रेणी का हो.
- शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो.
- कक्षा-9 की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जन्मतिथि 01-04-2007 से 31-03-2011 तक होनी चाहिए.
- कक्षा-11 की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जन्मतिथि 01-04-2005 से 31-03-2009 तक होनी चाहिए.
- इस योजना के लिए लड़के तथा लड़कियां दोनों पात्र हैं. दोनों के लिए आवश्यक पात्रता समान है.
- PwD(दिव्यांग) विद्यार्थियों के लिए कुछ विशेष प्रावधान है.
- इस योजना के लिए अभ्यर्थी को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Also Read : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023, अब भर सकते हैं नए एप्लीकेशन फॉर्म
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 क्या है
भारत सरकार द्वारा देश के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है. इस छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. यह परीक्षा 29 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी.
PM Yasasvi Scholarship Scheme का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा किया जा रहा है. इस योजना का लाभ देश के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के 15,000 बच्चों को मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 383.65 करोड़ रूपए का बजट रखा है.
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप दो कैटेगरी में बांटी गई है. पहली कैटेगरी में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 75,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी तथा दूसरी कैटेगरी में 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 1.25 लाख रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :
- आधार कार्ड या कोई वैध पहचान पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र (8वीं या 10वीं उत्तीर्ण होने का)
- आवासीय प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- श्रेणी प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (अगर लागू हो)
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
Also Read : प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में रु 3 हजार किसे और कैसे मिलेगा?
PM Yasasvi Scholarship Online Apply :
अगर आप पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना (YET-2023) के लिए पात्र हैं तथा आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध है, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Online Apply की पूरी प्रक्रिया आगे Step by Step बताई गई है :-
- सबसे पहले PM Yasasvi Scholarship Scheme की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाएं.
- New Candidate Register here पर क्लिक करें.
- सभी निर्देशों को पढ़कर Proceed पर क्लिक करें.
- अब अपना नाम, ईमेल, जन्मतिथि आदि जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा इसे नोट करके रख लें.
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरें.
- सभी जरूरी दस्तावेजों को तय फॉर्मेट में अपलोड करें.
- अंत में Submit पर क्लिक करें.
Important Dates :
- आवेदन शुरू होने की तिथि : 11.07.2023
- आवेदन की अंतिम तिथि : 17.08.2023
- आवेदन में त्रुटियां सुधारने की अंतिम तिथि : 22.08.2023
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से एक सप्ताह पहले
- परीक्षा की तिथि : 29.09.2023
Also Read : लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए ये योजनाएं हर माँ बाप को पता होनी चाहिए
Syllabus :
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा.
- परीक्षा बहुविकल्पीय होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे.
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
- कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए विद्यार्थी को 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा.
- 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का स्तर 8वीं कक्षा का तथा 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा का होगा.
- परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे.
PM Yasasvi Scholarship Scheme के बारे में और अधिक जानने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें – Click here
Also Read : प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में रु 3 हजार किसे और कैसे मिलेगा?

नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।