PMEGP Loan Process Time, पीएमईजीपी ऋण आवेदन की जानकारी

पीएमईजीपी ऋण मंजूरी की प्रक्रिया जानने से पहले जान लें कि इस योजना का पूरा नाम प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम है। केंद्र सरकार की ये योजना भारत के सभी राज्यों में चल रही है। यानी किसी भी जिले, तहसील या ग्राम पंचायत के पात्र नागरिक इसका लाभ उठा सकते हैं। पीएमईजीपी योजना या प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना आवेदन से पहले आपको यह जानना जरुरी है कि ये योजना किन लोगों के लिए है, अनिवार्य नियम कानून या दस्तावेज क्या हैं और लोन लेने की क्या प्रक्रिया है?

इस लेख में हमने Prime Minister Employment Generation Program या PMEGP की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है, उम्मीद है आपको यहाँ बताई गयी जानकारियों से लाभ मिलेगा –

पीएमईजीपी योजना किनके लिए है?

आपको बतादें PMEGP योजना, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अपना नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं। इसके आलावा शुरू किया जा रहा बिजनेस, सर्विस सेक्टर या मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का होना भी अनिवार्य है।

सर्विस सेक्टर का मतलब है किसी प्रकार की सेवा लोगों को देना। इसमें ब्यूटीपार्लर, कॉमन सर्विस सेंटर, कंप्यूटर इंस्टिट्यूट जैसे अनेकों कामों को शामिल किया गया है। लेकिन इसमें कपड़ों, बाइक, कार्ड का शोरूम आदि नहीं आता क्यों कि ये काम ट्रेडिंग एक्टिविटी में आते हैं।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का मतलब यहाँ किसी लीगल (वैध्य) वस्तु के उत्पादन से है। इसमें टेक्सटाइल, फूड, प्लास्टिक जैसी और भी बहुत सारी वस्तुएं शामिल है। लेकिन किसी भी निषेध वस्तु जैसे धूम्रपान, नशा करने वाली वस्तुएं शामिल नहीं हैं।

इसे पढ़ें – उद्योग आधार कैसे रजिस्टर करें

PMEGP Loan Process, ऋण मंजूरी की प्रक्रिया –

  1. www.kviconline.gov.in वेबसाइट खोलें
  2. PMEGP बॉक्स पर क्लिक करें
  3. अगले पेज में PMEGP PORTAL पर क्लिक करें
  4. इसके बाद ONLINE APPLICATION FOR INDIVIDUAL बटन पर क्लिक करें
  5. अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरकर Save Applicant Data पर क्लिक करें
  6. इसके बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट DPR दस्तावेज अपलोड करें
  7. इतना करने के बाद आपका पीएमईजीपी आवेदन कम्पलीट हो जाएगा

आगे की जो भी प्रक्रिया होगी आपको sms या ईमेल द्वारा पता चलेगी। इसके आलावा आप आवेदन की स्थिति इसी पोर्टल पर login करके जान सकते हैं।

PMEGP Loan Process Time –

आपको बतादें कि अब PMEGP लोन आवेदकों का सिलेक्शन मार्किंग सिस्टम द्वारा कर दिया गया है। मार्किंग सिस्टम में आवेदक की आयु, बिजनेस प्लान, एसेट, मार्केटिंग लोकेशन, दूसरों पर निर्भरता आदि के आधार पर प्रति आवेदक को 100 में कुछ नंबर दिया जाता है। अगर एप्लीकेशन देने वाले उद्यमी की मार्किंग 65 से ज्यादा होती है, लोन प्राप्त होने की अच्छी खासी सम्भावना होती है।

पहले PMEGP आवेदन इस तरीके से होता था –

  • सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन होता था
  • आपका आवेदन फॉर्म सबसे पहले KVIC या DIC विभाग के पास जाता था
  • यहाँ अधिकारीयों द्वारा आवेदनों की जाँच होती थी
  • इसके बाद सही आवेदन फॉरमों टास्क फोर्स कमिटी (DM, कलेक्टर) के पास भेजा जाता था
  • आखिर में आवेदकों के इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन या रिजेक्शन कम्पलीट होता था।

लेकिन इस व्यवस्था को अब खत्म कर दिया गया है। क्योंकि इसमें आवेदकों को पूरी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं लगती थी।

इसे पढ़ें – मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है

  • KVIC – Khadi and Village Industries Commission
  • DIC – District Industries Centre

PMEGP योजना के तहत कितना लोन मिल सकता है?

अगर आप कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोल रहे हैं तो पीएमईजीपी योजना के तहत आपको अधिकतम 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। वहीं अगर आप सर्विस सेक्टर का स्वरोजगार शुरू कर रहे हैं तो आपको अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन इस सरकारी योजना के तहत मिल सकता है।

आपको बतादें कि योजना में बैंक दी जाने वाले कुल लोन धनराशि का कुछ हिस्सा, बिजनेस शुरू करने वाले को भी लगाना होता है। सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए यह मार्जिन 10 प्रतिशत व SC/ST के लिए 5 प्रतिशत होता है। 

पीएमईजीपी योजना की क्या है पात्रता –

  • बिलकुल नया बिजनेस शुरू करने जा रहे लोग
  • आवेदक की पढाई कम से कम आठवीं पास हो
  • आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

हालाँकि आवेदक की अधिकतम आयु की लिमिट योजना में नहीं बताई गयी है लेकिन फिर भी 50 वर्ष या इससे कम आयु वाले लोगों को लोन मिलने की सम्भावना अच्छी रहती है। क्योंकि बैंक भी अधिक आयु वाले लोगों को लोन देने से बचने की कोशिस करता है।

इसे पढ़ें – PM Kisan E-KYC ऑनलाइन कैसे करें

PMEGP योजना लोन पर भारत सरकार कितना सब्सिडी देती है?

शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के लिए 15% व स्पेशल केटेगरी के लिए 25% सब्सिडी भारत सरकार देती है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमईजीपी लोन लेने वाले सामान्य केटेगरी वालों को 25 प्रतिशत व स्पेशल केटेगरी वालों को 35 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है। इसमें स्पेशल केटेगरी का मतलब sc/st, obc, भूतपूर्व सैनिक या दिव्यांग होने से है।

किन लोगों को लोन पाने में हो सकती है समस्या?

  • कम पढ़े लिखे लोगों को
  • जिन्हे बिजनेस की अच्छी समझ नहीं है
  • जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है
  • किराये की जमीन पर बिजनेस करने जा रहे लोगों को
  • जिनकी निर्भरता दूसरों पर अधिक है

DPR यानी Detailed Project रिपोर्ट कैसे बनायें?

अपने बिजनेस की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना सबसे जरुरी व अनिवार्य दस्तावेज है। इस रिपोर्ट में आपको अपने बिजनेस के इन्वेस्टमेंट व सेलिंग की रूपरेखा प्रदर्शित करती होती है। जिसके आधार पर बैंक को अंदाजा लग जाता है की आपकी कंपनी या बिजनेस किस प्रकार बढ़ेगा, और लोन की धन राशि निश्चित समय के अनुसार वापस मिलेगी।

अगर आप बिजनेस की समझ रखते हैं तो अपने आप ही या फिर DPR बनाने के लिए आप किसी चार्टर अकाउंटेंट की भी सहायता ले सकते हैं। PMEGP ऑनलाइन पोर्टल पर बहुत से सैंपल प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिए गए हैं जिसकी मदद आप अपने DPR में ले सकते हैं।

पीएमईजीपी योजना के फायदे –

Prime Minister Employment Generation Program के तहत लोन लेने वाले सभी बिजनेस मालिकों को भारत सरकार पहली चीज तो 35% तक सब्सिडी देती है। इसके आलावा जो उद्यमी अपनी पूरी लोन धनराशि का भुगतान सही समय पर कर देते हैं उन्हें इसी योजना के तहत 1 करोड़ का पुनः लोन पाने का अवसर मिलता है। जिसमें सभी केटेगरी के बिजनेस मालिकों को 10 मार्जिन राशि खुद से देनी होती है बाकी सब बैंक देती है। यहीं नहीं पीएमईजीपी दूसरा ऋण की अधिकतम सब्सिडी 20 प्रतिशत तक है।

PMEGP उद्योग लिस्ट 2024 –

  • उत्पादन सम्बन्धी खाद्य उद्योग
  • हाथकरघा या कागज उद्योग
  • रेशा उद्योग
  • सर्विस सेक्टर के सभी उद्योग
  • वस्तु या सेवा प्रोडक्शन उद्योग
  • कपडा निर्माण उद्योग, आदि।

 

योजना में पात्र उद्योगों की पूरी लिस्ट देखें इस pdf में – Open PDF

1 thought on “PMEGP Loan Process Time, पीएमईजीपी ऋण आवेदन की जानकारी”

  1. Sir 3 month se daftron ke chakkar kaat kar bahut dukhi ho chuka hoon 6 bar cm portal par bhi shikayat kar chuka hoon tatha patra labharthi hoon Bank manager ki complained kar chuka hoon Saare documents purn roop se complete hainyojna ka patra labharthi hai DIC rampur se interview mein 88 marks mile hain yojna ki patrta se bhi zyada patra purn kar chuka hoon cm yogi ji in bhrashtachaari karmion ke khilaf jald se jald karwai karo nahin to ye ghooskhori tatha dalal karmi aap ko election mein bahut nuksaan kar sakte hain ek manager ka single vote aap ko 100 garibon ke vote ka loss kar sakta

    Reply

Leave a Comment