पोस्ट ऑफिस में 5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस में 5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

अगर आप हर महीने की छोटी-मोटी बचत राशि किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो भारतीय डाक द्वारा चलाई जाने वाली पाँच वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा योजना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस योजना में आप न्यूनतम ₹100 महीने जमा कर सकते हैं. अब अगर आपके मन में प्रश्न है कि “पोस्ट ऑफिस में 5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?” तो हम इस प्रश्न का भी उत्तर आपको आगे विस्तार से देंगे.

इस आलेख को पढ़ने के बाद आप पोस्ट ऑफिस में हर महीने 100, 500, 1000, 2000, 5000 या 10000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा? जैसे प्रश्नों का उत्तर आसानी से जान पाएंगे. साथ ही आगे हम आपको इस स्कीम के लाभ, पात्रता, ब्याज दरें तथा इससे जुड़े कुछ प्रमुख नियम व शर्तों के बारे में जानकारियां देंगे.

Post Office Recurring Deposit Scheme (RD) 2023 –

भारतीय डाक विभाग द्वारा कई तरह की बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक प्रमुख योजना है- पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना (Post Office Recurring Deposit Scheme). यह एक पंचवर्षीय योजना है, जिसमें कोई भी व्यक्ति न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह जमा करके इसका लाभ ले सकता है.

इस योजना के तहत सरकार खाताधारक को वर्तमान में (2023 में) 5.8% वार्षिक ब्याज प्रदान कर रही है. इसमें जमाराशि पर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक ब्याज जुड़ती रहती है. 5 साल बाद मैच्योरिटी होने पर खाताधारक को पूरी राशि ब्याज सहित वापस कर दी जाती है. मैच्योरिटी के बाद अगर खाताधारक चाहें तो इस स्कीम को पांच साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा, यह आपके द्वारा हर माह जमा की जाने वाली राशि पर निर्भर करता है.

Also Read: प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर

पोस्ट ऑफिस में 5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD) में अगर आप हर महीने ₹5000 जमा करते हैं, तो वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद आपको कुल ₹3,48,484 वापस मिलेंगे. आपके द्वारा जमा की जाने वाली राशि और उसपर मिलने वाले ब्याज को आप नीचे दी गई तालिका से समझ सकते हैं –

  • हर महीने जमा की जाने वाली राशि – ₹5000
  • 1 साल में अकाउंट में कुल जमा राशि – ₹60,000
  • 5 साल में अकाउंट में कुल जमा राशि – ₹3,00,000
  • 5.8% की ब्याज दर से 5 साल में कुल ब्याज – ₹48,484
  • 5 साल बाद खाताधारक को मिलेगा – ₹3,48,484

पोस्ट ऑफिस में हर महीने 100, 500, 1000, 2000, 5000 या 10000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

National Savings Recurring Deposit Account(RD)​​ scheme के तहत, ऊपर जैसे हमने 5000 रूपये की रकम पर 5 साल बाद मिलने वाली राशि का हिसाब बताया, उसी तरह आप किसी भी जमा राशि पर साल में कितना मिलेगा यह पता कर सकते हैं. नीचे आपकी सुविधा के लिए हमने एक टेबल दी है –

प्रति माह जमा राशि – 5.8% के हिसाब से कुल ब्याज – 5 साल बाद खाताधारक को मिलेगा

100     –    970       –    6,970

500    –     4,848    –   34,848

1000  –     9,697    –   69,697

2000  –    19,393   –   1,39,393

5000  –    48,484  –   3,48,484

10000 –   96,967  –   6,96,967

Also Read: पशु पालन लोन योजना

पोस्ट ऑफिस में 5000 महीने जमा करने पर ऐसे मिलेंगे 8.13 लाख रूपये –

अगर आप इस योजना में 5000 रूपये प्रतिमाह जमा करते हैं तथा 5 साल के बाद मैच्योरिटी लेने के बजाय इसे और 5 साल के लिए बढ़ा देते हैं, तो 10 साल बाद आपकी कुल जमा ₹6,00,000 हो जाएगी. इस 6 लाख रूपये पर 5.8% की ब्याज दर से आपको 2,13,238 रूपये ब्याज मिलेंगे. इस तरह 10 साल बाद आपको कुल 8,13,238 रूपये का रिटर्न मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के लाभ –

  • जमा राशि पर 5.8% की सलाना ब्याज मिलेगा.
  • यह कम आय वर्ग के लोगों के लिए एक बेहतरीन जोखिम-रहित निवेश स्कीम है. न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह जमा करके इस योजना का लाभ सकते हैं.
  • 1 साल तक नियमित रूप से किस्त जमा करने पर जमा राशि पर ऋण की भी सुविधा उपलब्ध है.
  • इस स्कीम में जमा करने पर टैक्स में भी छूट का प्रावधान है.
  • इस स्कीम में न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह से लेकर अधिकतम 10 के गुणक में कितनी भी राशि जमा की जा सकती है.

Also Read: पीएम किसान आधार केवाईसी कैसे करें?

कौन लोग इस योजना में खाता खोल सकते हैं?

  • कोई भी एकल वयस्क
  • संयुक्त रूप से 3 वयस्त
  • नबालिग की ओर से उसके अभिभावक
  • 10 वर्ष से ऊपर की आयु का नबालिग

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (RD) स्कीम से जुड़े कुछ प्रमुख प्रश्न-उत्तर –

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (RD) स्कीम में कम से कम कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

इस स्कीम में आप न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह जमा कर सकते हैं. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है (10 के गुणक में).

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में समय पर किस्त न जमा करने पर कितनी पेनल्टी देनी होती है?

बकाया किस्त का 1% पेनल्टी के रूप में देना होता है. अर्थात् 100 रूपये के लिए 1 रूपया.

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना की ब्याज दर क्या है?

वर्तमान में ये ब्याज दर 5.8% वार्षिक है.

पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 जमा करने पर 10 साल में कितना मिलेगा?

5.8% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 10 साल बाद कुल ₹8,13,238 मिलेगा.

 

Also Read: सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *