अगर आप कोई ऐसी स्कीम ढूंढ रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न पा सकें तो ये आलेख आपके लिए काफी काम की हो सकती है. पोस्ट ऑफिस (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) ने अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक स्कीम्स लांच की है, जिसमें निवेश करके आप कुछ ही वर्षों में दुगुना पैसा पा सकते हैं. इसे ‘पोस्ट ऑफिस दाम दुप्पट योजना’ के नाम से भी जाना जाता है. इस लेख में हम आपको पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही कुछ ऐसी बेहतरीन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप निश्चित समय में सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस दाम दुप्पट योजना 2023 –
अब भारतीय डाक केवल पत्रों को पहुंचाने तक सीमित नहीं रह गया है. आज के समय में सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से करोड़ों लोगों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रही है. पोस्ट ऑफिस द्वारा कई दाम दुप्पट योजना (Post office Paisa double scheme) चलाई जा रही है, जिसमें निवेश करके आप अपना पैसा दुगुना कर सकते हैं.
हाल ही में भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही कई बचत योजनाओं की ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की है. इससे लोगों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निवेश करना और भी ज्यादा फायदेमंद हो गया है. किसान विकास पत्र (KVP) पर मिलने वाले सालाना ब्याज दर को 7.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत, 5 वर्षीय फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत, सुकन्या खाते की ब्याज दरों को बढ़ाकर 8 प्रतिशत तथा NSC स्कीम की ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई बचत एवं फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है.
Also Read : पोस्ट ऑफिस में 5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
Post office paisa double scheme 2023 :
पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल करने वाली दाम दुप्पट योजना के अंतर्गत कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. अलग-अलग योजनाओं की ब्याज दरें अलग-अलग है, इसलिए योजनाओं के अनुसार पैसा दुगुना होने के समय में थोड़ा अंतर हो सकता है. आप अपनी आयु तथा आवश्यकता के अनुसार सही योजना का चयन करें.
1. किसान विकास पत्र (KVP)
अगर आप एक किसान है, तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम हो सकती है. इस योजना में आप न्यूनतम 1000 रूपये जमा कर सकते हैं. 100 के गुणक में अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है. वर्तमान में इस योजना में 7.5% चक्रवृद्धि ब्याज दर दी जा रही है. इस हिसाब से अगर अभी आप 1,00,000 रूपये निवेश करते हैं, तो 9 साल 7 माह महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा.
2. राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)
पोस्ट ऑफिस दाम दुप्पट योजना की श्रेणी में राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) भी एक अच्छी स्कीम है. इसमें कम-से-कम 1000 रूपये या उससे अधिक 100 के गुणक में जमा किया जा सकता है. इसमें अधिकतम सीमा नहीं है. इस योजना में सालाना 7.7% ब्याज मिलता है. यह योजना 5 वर्षों के लिए है, लेकिन पांच वर्ष के बाद आगे बढ़ाया जा सकता है. इसमें जमा की गई राशि लगभग साढ़े नौ वर्ष में दुगुनी हो जाती है.
Also Read : पोस्ट ऑफिस में छोटे बच्चों के लिए क्या स्कीम है
3. वरिष्ठ बचत नागरिक योजना (SCSS)
अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं, तो ये आपके लिए सबसे अच्छी योजना है. इसमें मिलने वाला सालाना ब्याज बाकी योजनाओं की तुलना में काफी अधिक है. वर्तमान में इस योजना में निवेशकों को 8.2% की दर से सालाना ब्याज मिलता है. इस योजना में सामान्य व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर, रक्षा कर्मचारी 50 वर्ष तथा सेवानिवृत्त सिविल कर्मचारी 55 वर्ष की आयु में निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत निवेश की गई राशि लगभग 8 वर्ष 9 महीने में दुगुनी हो जाती है. आप चाहें तो हर तीन माह में इसका ब्याज प्राप्त कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की अन्य दाम दुप्पट योजनाएं :
उपरोक्त योजना के अलावा आप महिला सम्मान बचत पत्र (7.5% सालाना ब्याज), डाकघर सावधि जमा खाता (6.8% से 7.5% सालाना ब्याज), सुकन्या समृद्धि खाता (8% वार्षिक ब्याज) तथा 5 वर्षीय आवर्ती जमा (6.2% प्रति वर्ष/त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज) जैसी योजनाओं में भी निवेश कर सकते हैं. कुछ योजनाओं में मासिक जमा का विकल्प है, जबकि कुछ योजनाओं में एकमुश्त जमा करना होता है. आप सुविधानुसार किसी भी योजना में निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाएँ देखें – Click here
दोस्तों आशा करता हूं आपको इस आलेख में पोस्ट ऑफिस दाम दुप्पट योजना (Post office paisa double scheme) के बारे में दी गई जानकारियां पसंद आई होगी.
Also Read : किसान विकास पत्र से पैसा डबल करने के लिए लगेंगे ये दस्तावेज

नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।