आधार कार्ड पर लें बिना गारंटी लोन: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर 2021 2022

हम सभी को पैसो की आवश्यकता होती है, कुछ लोगों को पैसे किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए चाहिए, तो कुछ को व्यक्तिगत कारणों से। यहाँ बात करेंगे एक ऐसी स्कीम के बारे में जिसमें आप अपने आधार कार्ड की मदद से लाखों रुपये का लोन ले सकते हैं। इस स्कीम को लोग आम भाषा में प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर या आधार कार्ड पर लोन योजना कहते हैं।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

आधार कार्ड लोन योजना में आपको अधिकतम 10 लाख तक लोन मिल सकता है। यह योजना ऐसे युवा उद्यमियों के लिए है जो अपना नया स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं या किसी पुराने व्यवसाय को बड़ा करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर, अधिकारिक रूप से मुद्रा योजना के नाम से जानी जाती है।

सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक जो इस योजना में सहभागी हैं वहां से आप आधार कार्ड जैसे बेसिक दस्तावेज की मदद से बिजनेस के लिए ऋण ले सकते हैं।

Also Read👉 तुरंत लोन के लिए आवेदन कैसे करें

आधार कार्ड पर बिना गारंटी लोन, प्रधानमंत्री बिजनेस ऋण स्कीम –

योजना के तहत आधार कार्ड के द्वारा सिर्फ आपको 10 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। भारत सरकार द्वारा जारी इस योजना में आसानी से आप लोन ले सकते है। आधार कार्ड सभी के पास होता है। यह लोन लेने के लिए आपको बिजनेस खोलने के लिए किसी भी तरह की गारंटी नही देनी पड़ती है।

इस लोन योजना के तहत आपको पचास हजार से दस लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। यह लोन आपको बहुत ही कम ब्याज पर दिया जाता है। यह लोन योजना मुख्यतया किसानो और कम आय वालो लोगो के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

देखें 👉 सुकन्या योजना में ₹ 2000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

आधार कार्ड लोन 50,000 आवेदन करने से अप्रूवल तक का प्रोसेस – 

भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के द्वारा लिया जा सकता है। इसमें आवेदक महिला या पुरुष को अपने पुराने न नए बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है.

बिजनेस की पूरी जानकारी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के रूप में कुछ आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, निवास आय प्रमाण, पैन कार्ड, पता, बैंक डिटेल्स आदि के साथ बैंक में जमा करनी होती है। आवेदन के कुछ हफ़्तों में वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री लोन योजना का लाभ उद्यमी को मिल जाता है।

आधार कार्ड पर प्रधानमंत्री लोन योजना के प्रकार –

इस योजना के तहत लोन लेने के इच्छुक लोगों को प्रधानमंत्री लोन योजना के प्रकार के बारे में जानना आवश्यक है –

10 हजार से 50 हजार तक लोन –

ये लोन मुद्रा योजना का सबसे छोटा व सूक्ष्म उद्योगों के लिए तैयार किया गया है। छोटे उद्यमी इसे अपने रोजगार में सुधार या नया स्वरोजगार खोलने के लिए ले सकते है। प्रधानमंत्री लोन योजना 2023 में इसे शिशु लोन कहते हैं। नाम के अनुसार यह ऋण चुकाना काफी आसान और भविष्य के लिए और लोन पाने में मददगार साबित हो सकता है।

Also Read👉 ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

आधार कार्ड लोन 50,000 से 5 लाख तक –

50 हजार से 5 लाख रुपये के इस ऋण को किशोर लोन भी कहा जाता है। इसे लघु उद्योगों से जुड़े उद्यमी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म द्वारा पा सकते हैं। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने व भरने की पूरी डिटेल नीचे महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में दी गयी है।

5 लाख से 10 लाख तक लोन – 

5 से 10 लाख रुपये की सीमा, प्रधानमंत्री लोन योजना की अधिकतम सीमा है। इस प्रकार के लोन के लिए मध्यम या लघु उद्यम से जुड़े लोग आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को योजना के अंतर्गत तरुण लोन कहा गया है।

शिशु लोन आवेदन फॉर्म 
किशोर लोन आवेदन फॉर्म 
तरुण लोन आवेदन फॉर्म 

Also Read👉 किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना की जानकारी

सवाल जबाब (FAQ) –

क्या प्रधानमंत्री लोन योजना में सिर्फ आधार कार्ड ही लगता है?

नहीं मुद्रा लोन योजना में आधार कार्ड के आलावा बिजनेस आइडिया की जानकारी से जुड़े अन्य सभी डॉक्यूमेंट भी लगते हैं। हालाँकि योजना में आप 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री लोन योजना 2021 आधार कार्ड पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मुद्रा योजना का ऑनलाइन आवेदन udyamimitra.in वेबसाइट पर किया जाता सकता है। आवेदन के समय आपको बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी भरनी होगी।

कितना लोन ले सकते हैं?

सिर्फ आधार कार्ड पर आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका बैंकिंग ट्रांजेक्सन व इनकम अधिक है तो आधार कार्ड पर जादा लोन मिलने की संभवना बढ़ जायेगी।

आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन मिल सकता है क्या?
लोन आवेदक के क्रेडिट स्कोर और बिजनेस मॉडल के आधार पर, 2 लाख तक का लोन भी प्राप्त हो सकता है। यह ऋण पर्सनल या मुद्रा योजना के अंतर्गत हो सकता है।
मुझे तुरंत लोन चाहिए, क्या करना चाहिए?
तुरंत लोन की आवश्यकता पड़ने पर आप बैंक या किसी वित्तीय NBFC कंपनी से लोन पा सकते हैं। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन के द्वारा आपको तुरंत लोन अप्रूवल मिल सकता है।

अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारियां पसंद आई हो तो कृपया इसे अन्य लोगों को भी शेयर करें. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं .

👉 टेलीग्राम चैनल लिंक 

74 thoughts on “आधार कार्ड पर लें बिना गारंटी लोन: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

      1. Bhai loan balo be to mujhe that hi liya mujhse 10000 ruppes that liye ye sb fak I’d bale hote hai sale

  1. I am a retired senier citizen from the govt.platform and getting pension about 35000.My age is below 65.I wants to start new business in food I.e pizza,burger,etc.etc.(junk food). Can I get adhar loan or MSME loan of Rs.15k.

      1. Konsa bank deta hai aadhar card loan kyoki sbi bank to kise bhi loan ke liye kabhi raji nahi chae bo business loan ho ya mudra loan

    1. मुझे अपने आधार कार्ड पर लोन चाहिए 500000 का हमें बिजनेस स्टार्ट करना है मैं एक स्वच्छ नागरिक हूं हमें जल्द से जल्द लोन प्रोवाइड कराए हम लोन चुकाने में सहमत हूं हम बिहार से हैं

      1. दुकान बनी हुई है दवा का बेजनेश करने के लिए 500000लाख का लोन लेना चहता हूं

  2. 2 baar pmeg ke naam par mujhe paise lekar tagha gaya hai mera loan nahi hua…abhi agar pm loan adhar card par hoga to acha hai…

  3. हमें भी लोन चाहिए अपने खुद पैरों पर खड़ा होना है सर दुकानदार नहीं है लोन चाहिए हमें लोन चाहिए मिलेगा क्या

  4. पिपलानी जिला सीहोर तहसील नसरुल्लागंज पोस्ट गोपालपुर

  5. मैं महिला ‌‌‌हुं। मैं कुछ बिजनेस करना चा रहा हुं ।लेकिन पैसा के कारण मैं कुछ नहीं कर पा रही हुं ।इस लिए लोन लेने के लिए जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *