Pmayg nic in 2023 new list: मोदी सरकार देश में, हर गरीब परिवार को पक्के मकान देने के लिए आवास योजना चला रही है। हर साल 2023 में इस स्कीम से लाखों परिवारों को मुफ्त में पक्के मकान दिए जा रहे हैं। अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 नई लिस्ट देखना चाहते हैं तो यहाँ बतायी जानकारी को पूरा पढ़िए –
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट –
आपको बतादें कि यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र परिवारों को चिन्हित करके ग्राम पंचायत वार लाभार्थी सूची प्रतिवर्ष जारी की जाती है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है और अगर उसमे आपको आपका नाम देखा है की आपका नाम इस योजना में है या नही तो उसे इस तरह से देख सकते है।
इसे पढ़ें – होम लोन लेने का तरीका क्या है?
ऐसे चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नई लिस्ट 2023 –
- आवेदक सबसे पहले PMAY-G की वेबसाइट खोलें
- इसके बाद मेन्यु बार के आप्शन Awaas soft पर क्लिक करें
- अगले पेज में Report आप्शन खोलने के बाद Social Audit आप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको Beneficiary by name आप्शन में अपने राज्य, जिला और खंड और गाँव का नाम का चुनाव करना होता है
- इतना करके सबमिट करने पर आप उन सभी नाम को देख सकते है जो इस योजना से जुड़े है और इस योजना के लाभार्थी है।
- इसके अलावा इस योजना में किन के घर इस योजना के तहत बने है उनका नाम भी देख सकते है। इस योजना से जुड़ा नाम आप इस तरह से देख सकते है।
इसे पढ़ें – केसीसी कर्ज माफी की ताजा खबर
ऐसे चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लाभार्थी नई लिस्ट –
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की वेबसाइट पर आना होगा।
- अब मेन मेनू के आप्शन Search Beneficiary पर क्लिक करना है
- इसके बाद Search by name के नाम से एक आप्शन को चुनकर मांगी गयी डिटेल भरनी है
- आधार नंबर, नाम पता आदि डाल कर Search करते ही आपका नाम लिस्ट में है या नहीं पता चल जाएगा
- इस तरह से शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगो का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता –
- इस योजना का लाभ केवल देश के गरीब और जरूरतमंद को ही दिया जाएगा।
- इसके अलावा आवेदक के पास खुद का पक्का मकान नही होना चाहिए और इतना ही नही आवेदक किसी ऐसी हाउसिंग योजना से पहले से लाभ नही लिया हुआ होना चाहिए तो सरकारी हो।
- प्रधानमंत्री आवास योजना कल आभ लेने वाले प्रार्थी की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के मध्य होनी चाहिए।
- इसके साथ ही इस योजना में आपका नाम पहले से होना चाहिए जो आपको ग्राम पंचायत और पंचायत समिति द्वारा जोड़ा जाता है।
इसे पढ़ें – सब्सिडी लोन स्कीम 2024
पीएम आवास योजना की विशेषताएँ –
- इस योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान मुफ्त में मिलते हैं
- योजना के अंतर्गत होम लेने वाले पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी भी दी जाती है।
- आवास स्कीम में आने वाले परिवारों के मुखिया को पैसे सीधे बैंक खाते में मिलते हैं।
- योजना में मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल केवल घर बनाने के लिए किया जा सकता है।
- इस योजना के तहत मिलने वाली राशि में राज्य और केंद्र सरकार दोनों मिल कर वहन करेगी। इसमें केंद्र 60 प्रतिशत और राज्य 40 राशि का भुगतान करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्देश्य –
- आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब और जरुरतमंदों को अपने घर बनाने के लिए लोन की सुविधा मुहैया करना है।
- इसके अलावा इस योजना उन सभी जरुरतमंदों को इस योजना के तहत लाभ देने के लिए उनको 2 लाख 60 हजार तक की सब्सिडी भी दी जायेगी।
- हाल ही में इस योजना के तहत जम्मू कश्मीर में 50 हजार घर बनाने की योजना पर केंद्र सरकार काम कर रही है।
इसे पढ़ें – इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट
Check Names in PMAY-G Beneficiary List 2022 –
जिन लाभार्थियों का योजना के तहत काम हो चुका है और जिन्होंने इस योजना का लाभ ले लिया है उनका नाम आप इस तरह से देख सकते है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें मेन्यु बार में Stakeholder > IAY/PMAYG Beneficiary के नाम से एक आप्शन मिलता है, उस पर क्लिक कर के नए पेज पर आना होता है।
- नए पेज पर आने के बाद इसमें आपको उस जानकारी को भरना होता है जो आपसे पूछी जा रही है। इसमें आपको Advance Search का आप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप उस लाभार्थियों की सूची देख सकते है जिन्होंने इस योजना का लाभ ले लिया है।
इसमें राज्य का नाम, जिले का नाम और गाँव का नाम सर्च करना होता है। जिसके बाद आप इसमें उन सभी लाभार्थियो की सूची देख सकते है।
इसे पढ़ें – सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
SIR 23-24 KA AAWAS YOJYANA KAB TAK AAYAGA
Sir hame bhi nahi mila aawas Yojana ka Labh gramin mein gram baisa Rewa Madhya Pradesh