अगर आप “प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ लिस्ट 2023 चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है. प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाता है. इसे शहरी और ग्रामीण दो भागों में बांटा गया है. PMAY (ग्रामीण) के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को सरकार मकान बनाने के लिए 1.20 लाख से 1.30 लाख रूपये तक का अनुदान प्रदान करती है –
प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ लिस्ट 2023 –
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन कर चुके हैं और अब इसकी नई लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step-1 : सबसे पहले अपने ब्राउजर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर जाने के लिए आगे लिंक पर क्लिक करें – Click Here
Step-2 : वेबसाइट के होम पेज पर आपको Stakeholders का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद IAY/PMAYG Benificiery पर क्लिक करें.
Step-3 : अगर आपके पास PMAYG का रजिस्ट्रेशन नंबर है तो बॉक्स में भरकर Submit पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके आवेदन का स्टेटस आ जाएगा. इसमें आप देख सकते हैं की आपका आवेदन कहा तक पंहुचा है.
Step-4 : अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं तो Advance Search पर क्लिक करें. इसके बाद State में Chattisgarh सेलेक्ट करें. फिर District, Block, Panchayat, Scheme Name, Financial Year आदि जानकारियां सही-सही सेलेक्ट करते जाएं. अंत में Search पर क्लिक करें.
Step-5 : जैसे ही आप Search पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा भरी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी. इस लिस्ट में लाभार्थी का नाम, पिता/माता का नाम, स्वीकृत राशि (Sectioned Amount) तथा कितना पैसा भेजा जा चुका है, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.
इस तरह आप काफी आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ लिस्ट 2023 ऑनलाइन देख सकते हैं. अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो ही आपको योजना का लाभ दिया जाएगा.
Also Read : Pmayg nic in 2023 new list ग्रामीण व शहरी नई लिस्ट जारी
छत्तीसगढ़ के इन जिलों की प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 हुई है जारी –
- रायपुर
- कांकेर
- कबीरधाम
- कोंडागांव
- कोरिया
- महासमुंद
- मुंगेली
- नारायणपुर
- रायगढ़
- बालोद
- बिलासपुर
- बलौदा बाजार
- बलरामपुर
- कोरबा
- बस्तर
- गरियाबंद
- बेमेतरा
- बीजापुर
- जशपुर
- दंतेवाड़ा
- धमतरी
- दुर्ग
- जांजगीर चांपा
- राजनांदगाव
- सुकमा
- सूरजपुर
- सरगुजा
- पेंड्रा गौरेला मारवाही
Also Read : ऐसे देखें स्वामित्व योजना प्रॉपर्टी कार्ड Village list
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लाभ –
- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे गरीब परिवार, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है उसे यह योजना पक्का मकान बनाने में मदद करती है.
- इस योजना के अंतर्गत पहाड़ी या दुर्गम इलाके में रहने वालों को घर बनाने के लिए 1,30,000 रूपये तथा मैदानी इलाके में रहने वालों 1,20,000 रूपये का अनुदान दिया जाता है.
- यह राशि लाभार्थी को तीन किश्तों में प्रदान की जाती है. पहली किश्त आवेदन स्वीकृत होने के बाद, दूसरी किश्त नींव का काम पूरा होने के बाद तथा तीसरी/अंतिम किश्त लेंटर तक काम होने के बाद ढलाई करने के लिए दी जाती है.
Also Read : राजीव गांधी किसान न्याय योजना

नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।