बेरोजगार भत्ता फॉर्म महाराष्ट्र 2023 उन युवाओं के लिए है जो पढ़े लिखे होने बावजूद भी अभी बेरोजगार हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको महाराष्ट्र में मासिक बेरोजगारी मानदेय पाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया व आवेदन सम्बन्धी जानकारी दी है। उम्मीद है आपको इस जानकारी से कुछ लाभ मिलेगा –
प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2023 महाराष्ट्र –
महाराष्ट्र के ऐसे युवा जो नौकरी की तलास में हैं लेकिन अभी उन्हें किसी कारणवश जॉब नहीं मिल पा रही है, वे बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हैं। राज्य के ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके 5 हजार रुपये तक की धनराशि प्रतिमाह मानदेय भत्ता पा सकते हैं।
इस योजना में इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट या इससे जादा शिक्षा पूरी कर चुके युवा भाग ले सकते हैं। लेकिन योजना का लाभ तभी तक मिलेगा जब तक वे कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी नहीं पा जाते। इसके आलावा ओवरऐज होने की स्थिति में भी बेरोजगारी भत्ता सरकार द्वारा देना बंद कर दिया जाता है।
इसे पढ़ें – बेटी की शादी के लिए सरकारी योजना
Overview of Article
योजना | प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2023 |
राज्य | महाराष्ट्र |
कब से शुरू | – |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित मगर बेरोजगार युवा |
बेरोजगारी भत्ता | 5 हजार रुपये |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद |
ऑफिसियल पोर्टल | rojgar.mahaswayam.in |
कौन कौन है बेरोजगार भत्ता पाने का हकदार –
- महाराष्ट्र के स्थायी नागरिक
- शैक्षिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट या उससे अधिक होनी चाहिए
- वर्तमान में किसी कॉलेज में पढाई न करता हो
- व्यक्तिगत आय का कोई स्रोत न हो
- आयु कम से कम 21 व अधिक से अधिक 35 हो
- सालाना पारिवारिक आय तीन लाख से अधिक न हो
- कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी न करता हो, आदि।
इसे पढ़ें – पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2023 महाराष्ट्र ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया –
- सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल Rojgar.mahaswayam.gov.in खोलें
- पोर्टल पर Job Seeker आप्शन में Register बटन पर क्लिक करें
- अब फॉर्म में अपना नाम, जन्मतिथि, आधार, मोबाइल व कैप्चा भरकर Next बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद OTP के द्वारा पंजीकरण सत्यापित करते ही एक User ID और पासवर्ड मिलेगा
- अब login करके अन्य डिटेल जैसे शैक्षिक योग्य, निवास आदि भरें
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करते ही आप बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीकृत हो जायेगें।
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ –
राज्य के युवाओं को हो नौकरी के आभाव में हो रही आर्थिक तंगी से कुछ मदद मिलती है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मदद से ऐसे युवाओं डाटा इकठ्ठा किया जाता है जो अभी बेरोजगार हैं। इसकी मदद से सरकार विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरियां निकलती है।
सहायता नंबर –
फोन नंबर – 022-22625651/53
ईमेल – [email protected]
बेरोजगारी भत्ता कब से मिलना शुरू होगा?
ऑनलाइन पजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म को वेरीफाई किया जाता है। सभी डिटेल सही पाए जाने के बाद बेरोजगारी भत्ता मिलता शुरू हो जाता है।
इसे पढ़ें – Free Ration kab tak milega?

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]