देश में केंद्र सरकार द्वारा देश के भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तट रक्षक कर्मी, पुलिस कर्मी एवं रेलवे कर्मी जो आतंकी और नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए हैं उनके बच्चों एवं विधवाओं को छात्रवृत्ति और आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का संचालन किया जा रहा है।
इस योजना का लाभ देश के उन सभी छात्रों को मिलेगा जो इस योजना की पात्रताओ और योग्यताओं को पूरा करते है। इस योजना के तहत छात्रों को 2 हजार से 3 हजार तक की छात्रवृति प्रदान की जायेगी।
इस आर्टिकल में हम इस योजना से जुडी हर उस चीज के बारे में बात करेंगे, जो आपके लिए बेहद जरूरी है, जैसे की इस योजना का लाभ कौन छात्र ले सकते है? इस योजना में आवेदन कैसे करें इत्यादि के बारे में जानकारी दे रहे है।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना क्या है?
देश में प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का संचालन उन छात्रों के लिए किया जाता है जो भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तट रक्षक कर्मी, पुलिस कर्मी एवं रेलवे कर्मी जो आतंकी और नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए हैं उनके बच्चों एवं विधवा हो, ऐसों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। योजना के तहत छात्रों को हर माह कुछ निश्चित धनराशी आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाती है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना 2023 |
योजना का संचालन | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी | देश के पात्र छात्र और छात्राएं |
योजना के तहत लाभ | छात्रवृति के तौर पर आर्थिक लाभ |
योजना के तहत आने वाले छात्र | सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज के छात्र |
योजना की वेबसाइट | scholarships.gov.in |
Also Read: किसान कर्ज माफी न्यूज़ 2023
पीएम छात्रवृत्ति योजना के लिए कौन पात्र हैं?
इस योजना में आवेदन करने हेतु कई तरह की पात्रताएं होती है। चूँकि इसमें कई अलग-अलग प्रकार के वर्ग की छात्रवृति थे जिसमे अलग-अलग तरह की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना में आवेदन करने हेतु छात्रों के पास यह कुछ निम्न पात्रताएं होनी चाहिए।
WARB, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स –
इस तरह की छात्रवृति हेतु यह कुछ निम्न पात्रताएं है –
- इस वर्ग की छात्रवृति फॉर सीएपीएफ एंड असम राइफल्स मृत के वार्ड एवं विधवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन करने हेतु आवेदक द्वारा 12वीं कक्षा/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन आदि में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके साथ ही एक एकेडमी साल में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने हेतु भारत का मूल निवासी होने चाहिए।
RPF/RPSF, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे –
- इस योजना में आवेदन करने हेतु भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन हेतु आवेदक आरपीएफ/आरपीएसएफ वार्ड का होना जरुरी है।
- इसमें आवेदन करने हेतु छात्र द्वारा 12वीं कक्षा/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन आदि में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।
Also Read: सुकन्या योजना की जानकारी
प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना हेतु जरुरी शैक्षणिक योग्यता –
प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना में आवेदन करने हेतु यह कुछ निम्न शैक्षणिक योग्यताओं का होना जरुरी है।
प्रोफेशनल कोर्स/टेक्निकल कोर्स | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
MBBS एवं ग्रेजुएशन लेवल के अन्य Medical कोर्स | 12वीं कक्षा |
बी ई, बीटेक | 12वीं कक्षा/डिप्लोमा |
बीबीए, बीसीए, बीएससी आदि | 12वीं कक्षा |
एमबीए, बीएड, एलएलबी, एमसीए | ग्रेजुएशन |
बीएएलएलबी, bba।llb | 12वीं कक्षा |
पीएम मोदी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत आवेदन करने के लिए इस तरीके को अपना सकते हैं –
- Step 1 – इसके लिए सबसे पहले इस योजना की वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद यहाँ पर Applicant corner में New Register पर आना होता है। इसमें आप Fresher और Renewal फॉर्म का भर सकते है।
- Step 3 – इसके बाद एक नया फॉर्म खुल जाता है और उसमे कुछ जरुरी जानकारी भरनी होती है जैसे राज्य का नाम और आवेदक की जानकारी इत्यादि। इसके बाद रजिस्टर हो जाता है और एक आईडी और पासवर्ड मिल जाता है जिससे आप लॉग इन कर सकते है।
- Step 4 – इसमें लॉग इन करने के बाद यहाँ पर आपको लॉग इन करना होता है और उसके बाद इसमें फॉर्म खुल जाता है जिसमे कुछ जरुरी जानकारी पूछी जाते है जिसे भर के इस फॉर्म को सबमिट करना होता है।
Form Renewal करने का तरीका –
अगर किसी आवेदक ने पहले फॉर्म भरा है और उसे Renewal करना चाहता है तो उसके लिए भी यही तरीका है जिसमे वेबसाइट पर आकर Renewal के फॉर्म को भरना होता है और उसके साथ ही इसमें इसमें कुछ जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है और फॉर्म को सबमिट करना होता है।
Also Read: PM किसान की ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?
योजना के तहत मिलने वाली धनराशी –
प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत छात्रों और पात्र आवेदकों को कुछ इस प्रकार से अलग-अलग छात्रवृति के तौर पर धनराशी दी जाती है।
वर्ग | मिलने वाली छात्रवृति |
WARB, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स | छात्राओं को 3 हजार प्रतिमाह और छात्रों को 2500 रूपये प्रतिमाह। यह छात्रवृति 5 साल के लिए दी जाती है |
RPF/RPSF, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे | छात्राओं को 2500 प्रतिमाह और छात्रों को 2000 रूपये प्रतिमाह। यह छात्रवृति 5 साल के लिए दी जाती है |
Also Read:
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लाभ और विशेषताएं –
- इस योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।
- इस योजना में भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तट रक्षक कर्मी, पुलिस कर्मी एवं रेलवे कर्मी जो आतंकी और नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए हैं उनके बच्चों एवं विधवाओं को छात्रवृत्ति और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- योजना के तहत अलग-अलग श्रेणी में 2-3 हजार तक की सहायता दी जाती है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाना अनिवार्य है।
Also Read: लाडली बहना योजना

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]