नमस्कार दोस्तों! सरकारी योजना न्यूज़ ब्लॉग में आपका स्वागत है। दोस्तों आपने Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana नाम तो सुना ही होगा। अगर आपके मन में इस योजना से जुड़े कोई सवाल या शंकायें हैं, तो इस आर्टिकल तो ध्यानपूर्वक पढ़िए। क्योंकि इस लेख में हमने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण पाने पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण प्रक्रिया, पाठ्यक्रम (Courses) लिस्ट, ट्रेनिंग सेंटर, जॉब प्लेसमेंट और सैलरी से जुड़ी जानकारियां विस्तार से समझायीं हैं।
Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2021
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है? – दोस्तों आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 में हुई थी। यह योजना देश के उन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के थोड़ा बहुत पढ़ें लिखे युवाओं के लिए है, जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढाई छोड़ दी है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत उन सभी युवा भाइयों-बहनों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, जो किसी विशेष कार्य में कुशल बनकर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को खुशहाल और बेहतर आजीविका कमाना चाहते हैं। दीन दयाल ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आती है।
आपको बता दें कि PMKVY Scheme केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के द्वारा मैनेज की जाती है। साथ इस योजना को सक्रियता देने में National Skill development corporation, Skill India Mission जैसे और भी कई अभियान और विभाग कार्यरत हैं।
पीएम कौशल विकास स्कीम 2021 का उद्देश्य –
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले युवाओं को विभिन्न कार्यों में प्रशिक्षित करके कुशल और आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे वे न सिर्फ अपना, बल्कि देश के विकास में भी योगदान कर सकें।
PMKVY DASHBOARD (अब तक के कुल आंकड़ें)
Enrolled Candidates | 6892164 |
Ongoing Traning | 3843 |
Trained Candidates | 6888321 |
Assessed Candidates | 6191428 |
Passed Candidates | 5679698 |
Training Centers | 32253 |
Training Partners | 2722 |
Job Roles | 1000 |
Total Districts Covered | 707 |
Total Number of Training Centers | 723 |
नोट – ये आकड़ा लगातार बदलता रहता है। वर्तमान में मौजूद सही डाटा देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के मुख्य चरण –
इस योजना की सफलता और आवश्यकताओं को देखते हुए, मोदी सरकार ने समय-समय पर कई बड़े बदलाव भी किये हैं। तो इस प्रकार देश में अब तक PM Kaushal Vikas Yojana को तीन मुख्य रूप से तीन चरणों लागू किया जा चुका है। जिनकी संछिप्त जानकारी इस प्रकार है –
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का पहला चरण (PMKVY 1.0) –
15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कौशल दिवस के दिन से ही कौशल विकास योजना का प्रथम चरण शुरू हुआ था। इस चरण का लक्ष्य 24 लाख युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देना था। वहीँ इसका बजट 1500 करोड़ रुपये रखा गया था।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का दूसरा चरण (PMKVY 2.0) –
PMKVY का दूसरा चरण 2016-2020 तक चला। इस चरण में 12 हजार करोड़ का बजट पास हुआ था। इसमें 1 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें अधिकतर 10वीं या 12वीं में करके पढाई छोड़ चुके लाखों युवाओं ने अपनी कुशलता को निखारा और बेहतर आजीविका प्राप्त की। 2020 तक चले इस चरण में कोरोना महामारी के कारण कई समस्याएं भी आई लेकिन फिर भी यह योजना काफी हद तक कारगर रही।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण (PMKVY 3.0) –
कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा PM Kaushal Vikas Yojana 3.0 का ऐलान 15 जनवरी 2021 को हो चूका है। तीसरे चरण में पूरे देश के 600 जिलों को इस योजना में शामिल किया जायेगा। साथ ही मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत 948.90 करोड़ रुपये की राशि सत्र 2021-22 के लिए आवंटित किये गए हैं। जिससे लगभग 8 लाख से जादा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
PMKVY 3.0 के मुख्य बिंदु –
आपको Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 से जुड़े इन नयी अपडेट को जानना अतिआवश्यक है –
- कौशल विकास योजना के तीसरे चरण में 8 लाख लोगों को कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
- तीसरे चरण में अगले एक साल का बजट 948.90 करोड़ रुपये पास हुआ है।
- योजना के तहत 300 से जादा प्रकार के कोर्सेज को इस बार सामिल किया गया है।
- सभी राज्यों के प्रत्येक जिले की कौशल प्रशिक्षण समितियों (DCs) को इस योजना से जोड़ा जायेगा।
- अब PMKVY 3.0 के अंतर्गत राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 717 जिलों में कौशल विकास कार्यक्रम चलेगा।
- लोकल फॉर वोकल अभियान को तेजी देने के लिए अभ्यर्थियों को शुरुआत में वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में 3, 6, और 12 महीने के कोर्स होगें। जिसको पूरा करने के बाद प्रमाण प्रत्र मिलेगा।
- युवा भाई बहन अब 40 से ज्यादा क्षेत्रों में अपनी रूचि वाले क्षेत्र चुन सकेंगे।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 में अब 200 से जादा औद्योगिक कम्पनियाँ भी जुड़ चुकी हैं।
Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Courses –
PMKVY में अब लगभग 40 सेक्टर्स के अंतर्गत अब 300 से जादा Job Roles दिलाने वाले बहुत से कोर्सेज करवाए जाते हैं। इनमें एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, सिलाई, फैसन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स शामिल हैं। PMKVY में उपलब्ध Courses और Job Roles के बारे में हमने एक अलग आर्टिकल तैयार किया है। जिसे इस लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं –
⇒ PMKVY Courses & Job Roles की जानकारी देखें
PMKVY Registration Online 2021 –
तो चलिए दोस्तों अब प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ पाने की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी बातें जान लेते हैं –
Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2021 की पात्रता –
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- कौशल प्रशिक्षण पाने के इच्छुक युवाओं को हिंदी और अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
- प्रशिक्षण पाने के इच्छुक प्रशिक्षुओं की न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं होनी चाहिए।
- स्कूल या कॉलेज की पढाई छोड़ चुके युवा कौशल विकास योजना से जुड़ सकते हैं।
- योजना के तहत शामिल किये जाने वाले युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष तक मान्य है।
पीएम कौशल विकास स्कीम 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 में पंजीकरण कैसे करे?
PMKVY 3.0 Registration के लिए निम्न लिखित निर्देशों का पालन करें –
सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाएँ। वेबसाइट के होम पेज पर दाहिनी तरफ दिख रहे Quick Link बटन पर क्लिक करें। इसके बाद इसके अंतर्गत 4 आप्शन दिखेंगे जिसमे से Skill India आप्शन पर आपको क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने नए tab में skillindia.nsdcindia.org वेबसाइट खुल जाएगी। यहाँ आपको दो आप्शन दिखेंगे।
- Register as a training provider
- I want to skill my self
अब आपको I want to skill myself वाले बटन पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने पीएम कौशल विकास स्कीम पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना नाम, अभिभावक का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, पिन कोड, अपना राज्य, जिला, और अपनी रूचि वाले सेक्टर को चुनना होगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ आप 4 तरीके से जुड़ सकते हैं –
- Rozgar Mela
अपने इंटरेस्ट के मुताबिक इनमे से विकल्प का चयन करने के बाद सबमिट करें। आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा।
प्रधानमंत्री कौशल योजना में उपलब्ध सेक्टर्स –
दोस्तों PMKVY Scheme के तहत प्रशिक्षुओं को लगभग 40 प्रकार के सेक्टर्स में से अपने मनपसंद का सेक्टर चुनने का मौका मिलता है –
- Agriculture Sector
- Apparels Sector
- Automotive Sector
- Aviation & Aerospace Sector
- Beauty % Wellness Sector
- BFSI Sector
- Capital Goods Sector
- Construction Sector
- Domestic Workers Sector
- Electronics & Hardware Sector
- Food Processing Sector
- Furniture & Fittings Sector
- Gems & Jewelry Sector
- Green Jobs Sector
- Handicrafts and Carpet Sector
- Healthcare Sector
- Hydrocarbon Sector
- Infrastructure Equipment Sector
- Iron & Steel Sector
- IT-Ites Sector
- Leather Sector
- Life Sciences Sector
- Logistics Sector
- Management Sector
- Media Sector
- Mining Sector
- Paints and coating Sector
- Plumbing Sector
- Power Sector
- Pwd Sector
- Retail Sector
- Rubber Sector
- Sports Sector
- Sports Sector
- Telecom Sector
- Textiles & Hand-looms Sector
- Tourism & Hospitality Sector
योजना के प्रमुख घटक –
- Short Term Training
- Recognition of prior learning
- Special Projects
- Kaushal and Rozgar mela
- Placement Assistance
- Continuous Monitoring
- Standardized Branding and Communication
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ –
दोस्तों PM कौशल विकास स्कीम से अब देश के करोड़ों युवाओं ने 3 महीने, 6 महीने या 1 साल की ट्रेनिंग की है। बहुतों ने अपनी रूचि के अनुसार काम सीखा और बेहतर करियर बना पाए। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ युवाओं को निम्न लिखित रूपों में मिल रहा है –
- ट्रेनिंग करने वाले युवाओं के रहने, खाने और कौशल प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाता है।
- योजना के तहत सफलता पूर्वक ट्रेनिंग करने के बाद प्रमाण पत्र मिलता है।
- यह प्रमाण पत्र पूरे देश में मान्य होता है
- प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अभ्यथियों का प्लेसमेंट अच्छी कंपनियों में होता है।
- जॉब करने के दौरान भी प्रशिक्षुओं को मेडिकल जैसी सहायता उपलब्ध रहती हैं।
PMKVY Helpline Numbers –
Student Helpline: 8800055555
SMART Helpline: 18001239626
NSDC TP Helpline: 1800-123-9626
⇓ आपके लिए स्पेशल जानकारियां ⇓
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – Apply For Loan
मिशन रोजगार अभियान – 50 लाख नौकरियां