प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना: आवेदन का तरीका, पात्रता, ब्याज दरें चेक करें

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राओं के लिए कई प्रकार की छात्रवृत्ति व लोन योजना चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में स्टूडेंट्स के लिए प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना भी कार्यरत है। आज हम आपको इसी स्कीम की जरुरी जानकारियां बताने जा रहे हैं। तो पूरी डिटेल जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए –

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना 2023 –

भारत सरकार की विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना को ही प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना कहा जाता है। इस स्कीम के तहत अब तक 38 बैंकों को जोड़ा जा चुका है, जो लगभग 127 प्रकार के शिक्षा लोन, विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार मुहैया करवाते हैं।

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना का ऑफिसियल पोर्टल www.vidyalakshmi.co.in है। जहाँ सभी प्रकार एजुकेशनल लोन की जानकारियां व आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है।

यह भी जाने – कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर रजिस्ट्रेशन का तरीका

योजना का नाम प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना
योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थी देश की सभी जरूरतमंद विद्यार्थी
योजना का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा हेतु आर्थिक मदद देना
योजना की वेबसाइट www.vidyalakshmi.co.in

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन योजना 2022 की पात्रता –

केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली इस योजना हेतु कुछ निम्न पात्रताएं निर्धारित की गई है –

  • भारत के मूल निवासियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • भारत में इस योजना का लाभ लेने हेतु वो ही पात्र है जिनकी वास्तव में जरूरत है और जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है।
  • इस योजना का लाभ लडको और लड़कियों दोनों को दिया जाता है।
  • आवेदिका जिस कोर्स हेतु लोन लेना चाहती है उसे प्रारंभिक परीक्षा पास कर के उस कोर्स में एडमिशन लेना होता है, यह जरुरी पात्रता है।

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना हेतु आवेदन कैसे करें?

अगर कोई पात्र विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहता है वो उसे इस योजना के तहत आवेदन करना होता है, आवेदन करने हेतु यह कुछ निम्न Steps है जिन्हें Follow करना होता है।

सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्टर करे

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले इस योजना के पोर्टल पर आना होता है।
  • Step 2 – इस पोर्टल पर आने के बाद इसमें ऊपर की साइड एक आप्शन Register के नाम से दिखाई देता है, उस पर क्लिक करना होता है।
  • Step 3 – जैसे ही आप इस रजिस्टर पेज पर आते है तो यहाँ पर एक फॉर्म दिखाई देता है, जिसमे कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाती है। इस जानकारी को भरना होता है और फॉर्म को सबमिट करना होता है।
  • Step 4 – इसके बाद आप जैसे ही इस फॉर्म को सबमिट करते है तो उसके बाद आपके मेल पर एक लिंक भेजा जाता है जिसमे ईमेल को कन्फर्म करने को कहा जाता है, आपके ईमेल को कन्फर्म करना जरुरी होता है। इसके बाद इस पोर्टल पर आपका रजिस्टर हो जाता है।

इस तरह से आपका Registration पूरा हो जाता है।

उसके बाद पोर्टल पर लॉग इन करे

  • Step 1 – रजिस्टर करने के बाद वापस इस वेबसाइट के होमपेज पर आना होता है।
  • Step 2 – जैसे ही आप इस पेज पर आगे है तो ऊपर की साइड एक Login का आप्शन मिलता है, उस पर आना होता है। इसमें आपको अपनी आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होता है।

लॉग इन करने के बाद आपको लोन के लिए आवेदन करना होता है।

यह भी जाने – जन समर्थ लोन पोर्टल क्या है?

लोन के लिए आवेदन करे

  • Step 1 – इसके लिए आपको लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर आना होता है।
  • Step 2 – डैशबोर्ड पर एक आप्शन Loan Application form के नाम से दिखाई देता है।
  • Step 3 – लोन के फॉर्म पर आते ही इसमें आपको आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होती है जैसे
    • बेसिक डिटेल
    • पर्सनल डिटेल
    • बैंकर डिटेल
    • कोर्स डिटेल
    • कास्ट ऑफ़ फाइनेंस डिटेल
    • अपलोड डॉक्यूमेंट
    • इन सब जानकारी को भरने के बाद आगे प्रोसेस करना होता है।
  • Step 4 – इस फॉर्म को भरने के बाद इसमें आपको लोन की योजना का चुनाव करना होता है।
  • Step 5 – इसके बाद आपके द्वारा भरी गई जानकारी के अनुसार उन सब बैंक की लिस्ट आ जायेगी जो बैंक आपको लोन दे सकती है। उसके से एक बैंक का चुनाव करना होता है और उसमें आवेदन करना होता है।

इस तरह से आपकी जानकारी और फॉर्म सबमिट हो जाता है। इसके बाद बैंक आपके फॉर्म की जांच करती है की आपको लोन मिलना चाहिए या नही। फॉर्म Approve होने के बाद आपको लोन दे दिया जाता है।

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना हेतु जरुरी दस्तावेज –

  • आवेदक का एक पहचान पत्र।
  • आवेदक की फोटो
  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • आय का प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण
  • कॉलेज का प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
  • कॉलेज की फीस से लेकर रहने खाने के खर्चे का विवरण।

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना के लाभ और विशेषतायें –

  • पैसों को कमी से पढाई रोकने वाले छात्र और छात्राओं को अपनी पढाई जारी रखने हेतु लोन की सुविधा देना।
  • लोन और सरकारी छात्रवृति हेतु आवेदन करने की सुविधा।
  • लोन लेने वाले छात्र और बैंक के बीच एक लिंक बनाना ताकि छात्रों को बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़े।

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना पर लगने वाली ब्याज दर –

इस लोन पर कितना ब्याज लिया जाता है, इसके बारे में आप बैंक से जानकारी ले सकते है। हर बैंक अपने स्तर पर शिक्षा लोन पर अलग – अलग ब्याज दर लेती है।

 

यह भी जाने – कन्या उठान योजना बिहार 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *