देश और राज्य में किसानों के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, मगर पशु पालन व्यवसाय से आमदनी का जरिया बनाना चाहते हैं उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलायी जा रही है। इस आर्टिकल में आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी दी जा रही है –
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान 2023 –
राजस्थान राज्य में किसानों को आर्थिक मदद देने व उनकी कमाई के साधनों को बढाने के लिए सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम चलायी जा रही है। राज्य के ऐसे किसान जिनके पास कम जमीन है और साथ ही उनके पास पालतू पशु जैसे गाय, भेस, बकरी इत्यादि है तो ऐसे किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
ऐसे किसान जो आर्थिक की कमी के कारण अपने पशु बेच देते है या बीमार होने पर उनका इलाज नहीं करवा पाते है तो वे मजबूरन उन्हें बेच देते है। इस योजना के तहत किसानों को इसी समस्या के लिए उन्हें लाभ दिया जाएगा और किसानों को इस योजना में जोड़ा जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Rajasthan पुलिस मित्र पहचान कार्ड कैसे बनवाएं?
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | देश के पशुपालक |
लाभ | पशु पालन हेतु आर्थिक लाभ |
योजना का उद्देश्य | पशुपालकों की स्तिथि में सुधार लाना |
योजना में आवेदन कैसे करे | बैंक में ऑफलाइन के माध्यम से |
पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जरुरी दस्तावेज –
- आवेदक का आधार कार्ड।
- पूर्व में लोन लिया है या नही उसकी जानकारी।
- किसी भी बैंक से डिफाल्टर तो नही है उसकी जानकारी।
- आवेदक के पास कितने जानवर है उसकी जानकारी इत्यादि।
- आईटीआर या फॉर्म नुम्बर 16 या आय के स्त्रोत।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का संचालन कैसे होता है?
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में सुना है तो आपको इस योजना के बारे में काफी अच्छे से समझ में आ जाएगा। यह योजना भी उसी की तरह ही काम करती है। इस योजना के तहत आपको एक क्रेडित कार्ड दिया जाता है।
इस योजना में पशुओं की संख्या के आधार पर किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। जितने ज्यादा पशु होते है उतना ही ज्यादा पैसा मिलता है। इस पैसों को देने के लिए बैंक एक तरह का क्रेडिट कार्ड देती है और उससे पैसे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन पैसों को बैंक काफी कम ब्याज दर पर देती है जिसे आप आसान किश्तों में चूका सकते है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना, 2 lakh beema apply details
पशु क्रेडिट कार्ड योजना में तहत मिलने वाले पैसों पर लगने वाला ब्याज –
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले पैसों पर आपको कम से कम 4 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। इस योजना का मिला हुआ पैसा आपको तय वक़्त पर वापस चुकाना होता है अन्यथा आपको भविष्य में दिक्कत हो सकती है। क्रेडिट कार्ड का पैसा समय पर वापस चुकाए और उसके बाद आप आगे और भी इस तरह की योजना का लाभ ले सकते है।
क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कौन लाभार्थी होगा?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन करने वाले प्रार्थी जो इस योजना में आवेदन करते है उनके पास यह निम्न योग्यता होना जरुरी है –
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाला प्रार्थी जो भी है उसकी सिबिल अच्छी होनी चाहिए।
- बैंक में आवेदन करने वाला आवेदक किसी भी तरह से बैंक का डिफाल्टर नही होना चाहिये।
- इसके अलावा किसी भी अन्य तरह का लोन आवेदक के नाम पर नहीं होना चाहिये।
अगर किसी आवेदक के पास पहले से इन सब बातो का ध्यान रखना जरुरी है।
पशु Kisan Credit Card योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
पशु क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करने हेतु आप बैंक के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन पोर्टल नही है। इस योजना को सीधा बैंक से ही जोड़ा गया है। पात्र आवेदक बैंक में आवेदन कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना Registration, पायें 12 हजार प्रतिमाह
पशु क्रेडिट कार्ड दिया जाता है?
योजना के तहत आवेदक को पशु क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड में पात्रता के अनुसार लिमिट होती है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड को क्रेडिट कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ –
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जो किसान इस योजना में आवेदन करते है उन्हें इस योजना के तहत यह लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत किसानों को 4 हजार से 60 हजार तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।
- अगर कोई किसान अपने यहाँ पर गाय को पालता है तो उन्हें इस योजना के तहत 40 हजार रूपये तक की आर्थिक मदद प्रति गाय के लिए दी जायेगी।
- वही अगर कोई किसान भेस का पालन करता है तो किसानों को इस योजना के तहत 60 हजार तक दिए जायेंगे। वही बकरी पालन हेतु प्रति बकरी 4 हजार रूपये तक दिए जायेंगे।
- अगर कोई किसान सूअर का पालन करता है तो उसे हर साल प्रति सूअर 16300 रूपये दिए जायेंगे।
यह पूरा पैसा किसानों को सालाना दिया जाएगा। इस पैसों को सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें – राजस्थान ग्राम पंचायत वार राशन कार्ड सूची कैसे देखें?

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]