राजस्थान सरकार ने पुलिस और राज्य की आम जनता के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस मित्र आइडेंटिटी कार्ड स्कीम चला रखी है। राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के तहत राजस्थान में पुलिस को मदद करने के इच्छुक सामाजिक कार्यकर्ता या आम लोग जुड़ सकते हैं। आइये जानते हैं इस स्कीम की खास बातें व Rajasthan Police Mitra Identity Card कैसे बनवा सकते हैं?
राजस्थान पुलिस मित्र Identity Card योजना 2023 –
पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक सहयोग बढ़ाने व होने वाले मामलों पर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए, राजस्थान सरकार ने पुलिस मित्र पहचान कार्ड स्कीम चालू की है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पुलिस विभाग में 24 प्रकार की सेवाओं का विवरण है। पुलिस सेवा मे आम जन 3 प्रकार की सेवाओं मे आवेदन कर सकते है। इसके अलावा इसमे आवेदन करने के के बाद 7 दिन मे फॉर्म स्वीकार किया जाता है और उसके बाद फॉर्म को CLG सदस्यों द्वारा Approval मिलने के बाद वो आवेदक पुलिस मित्र बन जाता है।
इसे पढ़ें – राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
राजस्थान पुलिस मित्र कैसे बने?
राजस्थान पुलिस मित्र बनने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें –
-
पुलिस मित्र रजिस्ट्रेशन Rajasthan करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है।
- वेबसाइट पर आने के बाद इसमे आपको इस योजना से जुड़ा ऑनलाइन फॉर्म मिल जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, व्यवसायिक व शैक्षणिक जानकारी भरें
- अब इस फॉर्म को सम्बंधित विभाग में सबमिट करना होता है। इतना करने के बाद आपका पुलिस मित्र कार्ड के लिए आवेदन हो जाएगा।
- फॉर्म जमा होने के बाद कुछ दिनों में आपका पुलिस मित्र कार्ड बन जाएगा।
पुलिस मित्र आवेदन फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारियां –
- आवेदक का नाम,
- आवेदक के पिता का नाम,
- आवेदक की जन्म तारीख
- वर्तमान पता,
- स्थाई पता और गाँव और शहर का नाम
- शैक्षणिक योग्यता,
- ईमेल और मोबाइल नंबर,
- व्यवसाय,
- उस थाना का नाम जहाँ आप अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं
- इसके बाद आपको अधिकतम तीन उन श्रेणियों का चुनाव करना होता है जिसमे आप अपनी सेवाएँ देना चाहता है।
- इसके बाद इसमे आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होता है।
इसे पढ़ें – चिरंजीवी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
राजस्थान पुलिस मित्र बनने के लिए योग्यता –
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- जो भी आवेदन करना चाहता है वो किसी भी तरह से अपराधी न हो।
- उस आवेदक के खिलाफ किसी भी तरह की कोई एफआईआर दर्ज न हो।
- आवेदक समाज सेवक होना चाहिए या उसमे समाज सेवा का जज्बा होना चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक जिस क्षेत्र मे रहे उस क्षेत्र के लिए अप्लाई कर सकता है।
राजस्थान पुलिस मित्र का कार्य?
राज्य में सामाजिक सद्भावना और समन्वय बनाने के लिए ही इस पोस्ट की स्थापना की गई है। पुलिस मित्र की ड्यूटी सामाजिक कार्यों या प्रोग्राम के लिए लगाया जाता है और उन्हें वह की जिम्मेदारी सँभालने का मौका दिया जाता है।
इसके अलावा अगर किसी सामजिक कार्य के लिए पुलिस मित्र की आवश्यकता होती है तो उन्हें लगाया जाता है। पुलिस के कार्यों मे हाथ बटाने के लिए और उन्हें मदद करने के उद्देश्य से अगर आप यह सेवा करना चाहते है तो वो कर सकते है।
इसे पढ़ें – कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ किसे मिलेगा?
राजस्थान पुलिस मित्र की सैलरी –
यह एक सेवा है और इसमे राज्य सरकार द्वारा कुछ भी वहन नहीं किया जाता है। अगर आप बिना सैलरी के और समाज सेवा के तौर पर इस पोस्ट से जुड़ना चाहते है तो जुड़ सकते है। इसमे आपको बिना सैलरी और आवश्यकतानुसार काम करना पड़ता है। बिना किसी सैलरी के आप इस काम को कर सकते है।
Rajasthan Police Mitra Identity Card बनवाने की अंतिम तारीख –
इस योजना के लिए आवेदन करने के की कोई अंतिम तारीख नही है। इसके लिए आप कभी भी आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद आगामी एक सप्ताह मे आपके फॉर्म की जांच की जाते है और उसके बाद आपको राजस्थान पुलिस मित्र बनाया जाता है।
इसे पढ़ें – उड़ान योजना राजस्थान, बालिकाओं और महिलाओं को मिलेगा ये फायदा
Rajasthan पुलिस मित्र रजिस्ट्रेशन से पहले क्या करें?
अगर आप राजस्थान मे पुलिस मित्र बनना चाहते है तो ऐसी स्तिथि मे आपको उससे पहले इन कुछ बातों का ख्याल रखना जरुरी होता है –
- आवेदक करने से पहले अपने जरुरी दस्तावेज और अपना एक फोटो अपने साथ जरुर रखे।
- इसके अलावा आवेदन करने से पहले इस बात का जरुर ख्याल करे की आपके खिलाफ कोई FIR तो दर नहीं या कोई मुकद्दमा तो दर्ज नही।
- आवेदन करने के साथ ही आप इस सेवा को निःशुल्क करना चाहते है, इसके बाद मे भी एक शपथ पत्र इस फॉर्म के साथ देना होता है।
इस तरह से आप इस राजस्थान पुलिस मित्र का फॉर्म भर सकते है और राजस्थान पुलिस मे अपनी अहम सेवाएँ दे सकते है।
इसे पढ़ें – फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
Sir Mera police Emitra ka Identity Card Abhi Tak jari nahi huaa hai Jo ki m shriganganagar district se Hu iske bare me meri help karne ka sharam kre
Thanks