राजस्थान शिक्षा विभाग की छुट्टियां 2023, आ गयी सूची

राजस्थान शिक्षा विभाग की छुट्टियां 2023, आ गयी सूची

राजस्थान शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 के लिए राज्य के स्कूलों में छुट्टियां की सूची जारी कर दी है. विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 125 दिन छुट्टी रहेगी. इसका मतलब है कि इस साल केवल 240 दिन ही स्कूल खुलेंगे. किस महीने में कितनी छुट्टियां है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम आगे आपको इस लेख में देंगे.

राजस्थान शिक्षा विभाग की छुट्टियां 2023 –

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए कैलेंडर के अनुसार सत्र 2023-24 में बच्चों को कुल 125 दिनों की छुट्टियां दी जाएगी. इन 125 दिनों की छुट्टी के अलावा किसी प्राकृतिक आपदा जैसे – आंधी-तूफान, शीतलहर या लू की वजह से जिलाधिकारी के आदेश पर अतिरिक्त छुट्टियां घोषित की जा सकती हैं. छुट्टियों का ये आदेश राजस्थान के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा. नया शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई 2023 से शुरू होकर 30 जून 2024 तक तक चलेगा.

Also Read : Rajasthan छात्रवृत्ति स्कालरशिप स्टेटस 2023

जुलाई माह की छुट्टियां –

  • मोहर्रम – 29 जुलाई 2023
  • 2 दिन का अवकाश – जुलाई के अंतिम सप्ताह में

अगस्त माह की छुट्टियां –

  • विश्व आदिवासी दिवस – 9 अगस्त
  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
  • रक्षाबंधन – 30 अगस्त
  • प्रथम जांच परीक्षा – 23 से 25 अगस्त

सितंबर माह की छुट्टियां –

  • शिक्षक दिवस – 5 सितंबर
  • कृष्ण जन्माष्टमी – 7 सितंबर
  • रामदेव जयंती, तेजा दशमी, खेजड़ली बलिदान दिवस – 25 सितंबर
  • मिलाद-उन-नबी/बारावफात – 28 सितंबर

अक्टूबर माह की छुट्टियां –

  • लालबहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर
  • जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन – 13 एवं 14 अक्टूबर
  • नवरात्र स्थापना – 15 अक्टूबर
  • दुर्गा अष्टमी – 22 अक्टूबर
  • विजयादशमी – 24 अक्टूबर

नवंबर माह की छुट्टियां –

  • मध्यावधि अवकाश – 7 से 19 नवंबर
  • दीपावली अवकाश – 12 नवंबर
  • गोवर्धन पूजा – 13 नवंबर
  • भाई दूज – 15 नवंबर
  • गुरुनानक जयंती – 27 नवंबर

Also Read: राजस्थान में आचार संहिता कब लगेगी

दिसंबर माह की छुट्टियां –

  • अर्धवार्षिक परीक्षा – 11 से 23 दिसंबर
  • क्रिसमस डे – 25 दिसंबर
  • 25 से 31 दिसंबर – शीतकालीन अवकाश

जनवरी माह (2024) की छुट्टियां –

  • गुरु गोविंद सिंह जयंती – 17 जनवरी
  • शैक्षिक सम्मेलन – 19 एवं 20 जनवरी
  • गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी

फरवरी माह की छुट्टियां –

  • बसंत पंचमी, गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह – 14 फरवरी
  • तीसरा टेस्ट – 20 से 22 फरवरी

मार्च माह की छुट्टियां –

  • महाशिवरात्रि – 8 मार्च
  • होलिका दहन – 24 मार्च
  • होली – 25 मार्च
  • गुड फ्राइडे – 29 मार्च

अप्रैल माह की छुट्टियां –

  • ईद – 11 अप्रैल
  • रामनवमी – 17 अप्रैल
  • महावीर जयंती – 21 अप्रैल
  • वार्षिक परीक्षा – अप्रैल के अंतिम सप्ताह में

मई माह की छुट्टियां –

  • भगवान परशुराम जयंती – 10 मई
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश – 17 मई से 23 जून तक

राजस्थान शिक्षा विभाग की अतिरिक्त छुट्टियां –

किसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जिलाधिकारी के आदेशानुसार अतिरिक्त छुट्टियां घोषित की जा सकती है. इसके अलावा पर्व-त्योहारों के तिथियों में परिवर्तन होने पर छुट्टियां आगे या पीछे बढ़ाई जा सकती हैं. अतिरिक्त छुट्टियों के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Also Read : मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *