उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड या राशन वितरण से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए आपको किस राशन वितरण से जुड़ी शिकायत कैसे करें? किस नंबर पर संपर्क करना है, इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ बताई गयी है।
राशन वितरण से जुड़ी शिकायत कैसे करें –
UP में खाद्य वितरण या राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 1967, 14445 व 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके आलावा आप ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस समय उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को योगी और मोदी सरकार द्वारा फ्री राशन दिया जा रहा है। जिससे गरीब परिवारों को बहुत मदद मिल रही है। ऐसे में बहुत से ऐसे भी मामले आ सकते जिसमें लोगों को राशन कार्ड या राशन वितरण से जुड़ी समस्याये या शिकायतें विभाग को बताने की आवश्यकता पड़े।
यूपी राशन कार्ड की नयी लिस्ट देखें
राशन वितरण से जुड़ी online शिकायत कैसे करें?
- सबसे पहले fcs.up.gov.in पर जाएँ
- “ऑनलाइन शिकायत करें” बटन पर क्लिक करें
- अगले पेज में “*शिकायत दर्ज करें” लिंक खोलें
- अब शिकायत फॉर्म में अपना परिचय और शिकायत का विवरण भरें
- कैप्चा कोड के साथ “दर्ज करें” बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपकी शिकायत दर्ज कर ली जायेगी।
यहाँ दर्ज किये गए शिकायत फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक “शिकायत संख्या” मिल जायेगी। इसकी मदद से आप कार्यवाही की स्थिति जान सकेंगे।
दर्ज की गयी शिकायत का स्टेटस देखने की प्रक्रिया –
- ऑनलाइन शिकायत स्थिति जानने के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट खोलें।
- “ऑनलाइन शिकायत करें” बटन पर क्लिक करें
- अगले पेज में “*शिकायत की वर्तमान स्थिति देखें” लिंक पर क्लिक करें
- अब शिकायत संख्या भरकर “प्रदर्शित करें” बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपको दर्ज की शिकायत पर हुई कार्यवाही की स्थिति दिख जायेगी
UP में राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल की आवश्यकता क्यों?
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किये जा रहे फ्री राशन वितरण में अगर कोई कोटेदार या राशन डीलर किसी भी प्रकार का फ्रॉड या कम राशन देने की कोशिस करता है तो आप हमारे द्वारा ऊपर बताये निर्देशों के अनुसार उसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
अक्सर गरीब और अनपढ़ लोगों को कम जानकारी होने का फायदा उठाने की कोशिस, राशन डीलर द्वारा की जाने की खबरे आती रहती हैं, इसलिए आम लोगों को सरकारी हेल्पलाइन नंबर व ऑनलाइन शिकायत पोर्टल की जानकारी होना अति आवश्यक है।
उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल की जानकारी पढ़ें

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]
Up district Mathura ke block Baldeo ke village,- Nagla Bali me raasan me dikkat aa rahi hai. Nagla Bali me raasan kisi ko pura nhi mil Raha hai. Meri manniya Yogi aaditya naath ji se nivedan hai ki iska samadhan karne ki kripya kare.
आप टोल फ्री नंबर 1967, 14445 व 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं।
Kuch nhi hota kisi par bhi kar lo
Okk
YE SAB NUMBER BAND AATE HAI SAB MILI BHGAT HAI