ऐसे भरें रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म हरयाणा 2023

रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म हरयाणा

अगर आप हरियाणा के किसान हैं, तो ये आलेख आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. हरियाणा सरकार ने कृषि कार्यों में आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार राज्य के किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान कर रही है. इस योजना के माध्यम से किसान बंधु रोटावेटर समेत कई तरह के कृषि उपकरण काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Haryana Rotavator Subsidy Online Form भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. आगे हम आपको हरियाणा रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, इसके लिए पात्रता, दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे सभी जरूरी जानकारियां देंगे.

हरियाणा रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया :

स्टेप-1 : अगर आप हरियाणा रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in पर जाएं.

स्टेप-2 : इस पेज पर I am के नीचे Individual सेलेक्ट करें और Agreed के सामने टिक लगाकर Click here for registration पर क्लिक करें.

स्टेप-3 : अब Registration Number, Mobile Number या Parivar Pahchan Patra (PPP) में से कोई भी विकल्प चुनकर बॉक्स में वह नंबर भरें और Search Record पर क्लिक करें.

स्टेप-4 : क्लिक करते ही एक नई लिस्ट खुलेगी. इसमें View Details पर क्लिक करें.

स्टेप-5 : अब कैप्चा कोड डालें और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भरकर सत्यापित करें.

स्टेप-6 : इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फार्म हरियाणा खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां अच्छी तरह से भरें. सभी जरूरी दस्तावेज और Undertaking अपलोड करें. अंत में Submit पर क्लिक करें.

इस तरह आप काफी आसानी से हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

Also Read : हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का तरीका

रोटावेटर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्रता :

  • हरियाणा रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फार्म भरने के लिए आवेदक/आवेदिका को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
  • आवेदक किसान अथवा उसके माता, पिता, पति, पुत्र या पुत्री के नाम पर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
  • एक परिवार के केवल एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा.
  • इस योजना का लाभ अकेले किसान (Individual) या किसानों के समूह (CHC) ले सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज :

  1. किसान का आधार कार्ड
  2. परिवार पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण-पत्र (केवल SC आरक्षण के लिए)
  4. भूमि स्वामित्व का प्रमाण-पत्र
  5. आरसी (केवल ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए)
  6. बैंक खाता पासबुक
  7. पैन कार्ड
  8. स्वघोषणा पत्र (यहां क्लिक करके डाउनलोड करें – Click here)
  9. मोबाइल नंबर

Also Read : आधार नंबर से पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत उपलब्ध कृषि यंत्र :

  • Super Straw Management System
  • Happy Seeder
  • Paddy Straw Chopper/Shedder/Mulcher
  • Shrub Master/Rotary Slasher
  • Hydraulic Reversible M.B. Plough
  • Zero Till Seed cum Fertilizer Drill
  • Super Seeder
  • Baling Machines
  • Straw Rake
  • Crop Reaper

रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म हरियाणा की मुख्य बातें :

हमारे देश की आधी से अधिक आबादी आज भी अपने जीवन-यापन के लिए कृषि कार्यों पर निर्भर है. इसके बावजूद कम फसल उत्पादन के कारण बड़ी संख्या में किसान गरीबी का सामना कर रहे हैं. आज कई तरह के अत्याधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से कृषि उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसान ये उपकरण नहीं खरीद पाते हैं.

इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को रोटावेटर, रिप्पर बाइंडर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर जैसे कई तरह के कृषि उपकरणों की खरीद पर 40% से 50% तक सब्सिडी दे रही है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है.

राज्य के किसान हरियाणा रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. ऊपर हमने आपको आवेदन का पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताया है.

 

Also Read : पीएम किसान 14वीं किस्त कब आएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *