सौर ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय बढ़ने के लिए राजस्थान सरकार ने “सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY)” की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसान अपनी बंजर व बेकार पड़ी भूमि पर सौर ऊजा संयंत्र लगवाकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. इस आलेख में आज हम आपको सौर कृषि आजीविका योजना क्या है, इस योजना से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तथा इस योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे.
सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2022 –
देश की एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका चलाने के लिए कृषि पर निर्भर है, लेकिन इसके बावजूद किसान अपेक्षित कमाई नहीं कर पाते हैं. राजस्थान जैसे राज्य में बड़ी मात्रा में असिंचित व बंजर भूमि पड़े हैं, जहाँ किसान चाहकर भी खेती नहीं कर पाते हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने “आपदा में अवसर” को देखते हुए 30 सितंबर 2022 को सौर कृषि आजीविका योजना की शुरुआत की है. यह योजना केंद्र सरकार के कुसुम योजना को आगे बढ़ाएगी. इसके तहत केंद्र व राज्य दोनों सरकारें मिलकर राजस्थान में नए सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देगी.
इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने वाले किसान या डेवलपर कंपनी को सरकार 30 प्रतिशत का अनुदान भी देगी. ये अनुदान नए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा देगा. सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन होने पर बिजली के पारंपरिक स्रोतों पर निर्भरता कम होगी, जिससे प्रदुषण और खर्चे दोनों में कमी आएगी. साथ ही सीमित मात्रा में उपलब्ध कोयला,पेट्रोलियम जैसे प्राकृतिक संसाधनों की भी बचत होगी.
यह भी जाने – आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट क्या करें?
सौर कृषि आजीविका योजना से पैसे कैसे कमाएं?
इस योजना से पैसे कमाने के दो तरीके हैं. पहला तरीका है कि किसान अपनी भूमि को कृषि आजीविका पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवा लें, जहाँ डेवलपर कंपनी भूमि का चयन कर किसान से संपर्क करेगी और उसकी जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी. इसके बदले किसानों को प्रति हेक्टेयर प्रति वर्ष ₹80,000 से ₹1,60,000 तक किराया प्राप्त होगा.
दूसरा तरीका है कि किसान अगर सक्षम हों, तो स्वयं भी अपनी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकते हैं. इसमें कुल लागत का 30 प्रतिशत राशि सरकार अनुदान के रूप में देगी. संयंत्र लगाने के बाद उत्पादित बिजली की खरीदारी सरकार डिस्कॉम द्वारा टेंडर निकालकर करेगी.
सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल –
इस योजना का लाभ राज्य के हर किसान के लिए पहुंचाने के लिए सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल की शुरुआत की गई है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.skayrajasthan.org.in है. यह पोर्टल किसानों और विकासकर्ता (Developer) के बीच एक सेतु का कार्य करेगी. यहाँ किसान अपनी भूमि को लीज पर देने के लिए पंजीकृत करवा सकते हैं तथा डेवलपर कंपनी पोर्टल पर उपलब्ध जमीन का चयन कर उसपर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकती है.
यह भी जाने – ₹ 2000 की 12वीं किस्त देखें घर बैठे
सौर कृषि आजीविका योजना की खास बातें –
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के भूस्वामियों को ही दी जाएगी.
- आवेदक किसान/समूह के पास अपनी भूमि होनी चाहिए.
- इस योजना के लिए इच्छुक किसान या समूह कम-से-कम 1 हेक्टेयर भूमि पंजीकृत करवा सकते हैं.
- किसानों के अलावा कोई भी सौर ऊर्जा विकासकर्ता (डेवलपर) सोलर प्लांट लगाने के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं.
- इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु किसानों को प्रति आवेदन ₹1180 तथा डेवलपर को ₹5900 ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- किसान का आधार कार्ड या वैलिड पहचान पत्र
- भूमि की जमाबंदी (भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र)
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
सौर कृषि आजीविका योजना का आवेदन करने के प्रक्रिया –
अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तथा आपके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने ब्राउजर में आधिकारिक वेबसाइट www.skayrajasthan.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर Farmer Login और Developer Login का दो Section दिखेगा. आपके लिए जो भी लागू होता हो उसके नीचे Register Here पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, Full Name और OTP डालकर Registration पूरा करें.
- Developer को पंजीकरण के समय ही 5900 रूपये Registration Fee के रूप में जमा करना होगा.
- Registration के पश्चात प्राप्त User ID और Password की सहायता से लॉगिन करें.
- इसके आगे की प्रक्रिया किसान और डेवलपर दोनों के लिए अलग-अलग होगी.
यह भी जाने – रबी फसलों का MSP रेट 2023-24
किसान/भूस्वामी द्वारा भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया –
- लॉगिन के बाद List में उपयुक्त 33/11 KV सबस्टेशन को खोजकर Select करें.
- इसके बाद एक Online Application Form खुलेगा. इसे ध्यानपूर्वक भरें तथा सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- पंजीकरण शुल्क 1180 रूपये का भुगतान करें.
- इसके बाद डिस्कॉम द्वारा आवेदन की जांच करके भूमि का सत्यापन किया जाएगा. सबकुछ सही पाए जाने पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
डेवलपर द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया –
- लॉगिन के बाद उपयुक्त सबस्टेशन को खोजकर Select करें.
- सूची में से पंजीकृत किसान/भू-स्वामी को चुनें.
- भूस्वामी का “संपर्क विवरण प्राप्त करें”
- इसके बाद विकासकर्ता व किसान के मध्य समझौता के पश्चात सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- डेवलपर को Agreement के 9 महीने के भीतर लीज/किराए की राशि का भुगतान किसान/भूस्वामी को करना होगा.
यह भी जाने – चिरंजीवी योजना मोबाइल कब मिलेगा?
किसानों को मिलने वाली भूमि की वार्षिक DLC Rate लीज शुल्क 2022 –
किसानों को मिलने वाला लीज शुल्क भूमि की DLC Rate के हिसाब से तय होती है. प्रति हेक्टेयर वार्षिक लीज शुल्क इस प्रकार है –
- 8 लाख रुपए तक – ₹80,000
- 8 लाख से 12 लाख तक – ₹1,00,000
- 12 लाख से 20 लाख तक – ₹1,40,000
- 20 लाख से अधिक – ₹1,60,000
लीज शुल्क प्रत्येक दो वर्ष पर 5% बढ़ा दी जाएगी.
राजस्थान सौर कृषि आजीविका स्कीम के फायदे –
इस योजना के कई सारे फायदे हैं. पहला फायदा ये है कि इस योजना में किसान अपनी बंजर व अनुपयोगी भूमि को सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए लीज पर देकर पैसे कमा सकते हैं. दूसरा फायदा है कि सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित सस्ती बिजली का उपयोग किसान खेतों की सिंचाई के लिए कर सकते हैं. उन्हें सिंचाई के लिए हमेशा वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, इससे फसलों का उत्पादन बढ़ेगा. तीसरा फायदा है कि किसान स्वयं भी अपनी जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर सरकार को बिजली बेच सकते हैं. इस सबका लाभ अंततः किसानों व आम जनता को ही होगा.
यह भी जाने – पीएमईजीपी ऋण ऑनलाइन आवेदन 2022
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी. पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपका इस योजना के संबंध में कोई पश्न, शिकायत या सुझाव हो तो टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें.

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Guest Posts or Promotion mail to – [email protected]