SFC Bihar Gov FP Shop Summary Details Check Here

जैसा कि आप सब जानते हैं कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की अधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in है। इस पोर्टल पर राशन कार्ड बनवाने से लेकर अनाज वितरण तक की सारी जानकारी उपलब्ध है। हमारे कुछ पाठकों ने sfc bihar gov पोर्टल से fb shop summary details यानी दुकान सारांश विवरण देखने की प्रक्रिया बताने को कहा है। आपको बतादें कि sfc bihar gov fp shop summary details या PDS Allotment Bihar देखने की प्रक्रिया जादा कठिन भी नहीं है। आइये इस सम्बन्ध में जरुरी दिशा निर्देशों और चेक करने की प्रक्रिया समझतें हैं –

sfc bihar gov fp shop summary details 2022 –

बिहार में सभी सरकारी राशन डीलर के FP Shop Summary Details देखने के लिए सबसे पहले sfc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद होम पेज पर दी गयी FP Shopwise Comprehensive लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज में Year, Month, District, Block और FB shop चुनकर Get Details बटन पर क्लिक करें।

तो इस प्रकार आप अपने ग्राम पंचायत के नजदीकी FB Shop यानी सरकारी राशन डीलर के पास आये अनाज का लेखा जोखा देख सकते हैं। Bihar-Comprehensive-view-of-a-FPShop की डायरेक्ट लिंक आर्टिकल के लास्ट में उपलब्ध करवायी है। वहां से आप सीधे जाकर bihar PDS Allotement देख सकते हैं।

इसे पढ़ें – EPDS Bihar Challan Download

5 Steps to Check PDS Allotment Bihar –

Step 1. सबसे पहले sfc.bihar.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ।

Step 2. FP shop summary या PDS Allotement देखने के लिए Services मेनू के अन्दर FP shop wise comprehensive या FP shop wise Allotment Report पर क्लिक करें।

sfc bihar gov fp shop summary details

Step 3. अब Comprehensive view of a FPShop फॉर्म को भरना होगा। यहाँ आपको ये जानकारियां चुननी होगी –

  • Year
  • Month
  • District
  • Block
  • FPShop

Step 4. इसके बाद Get Details बटन पर क्लिक करें। आपको राशन डीलर के अंतर्गत जारी अनाज विवरण की जानकारी दिख जायेगी।

sfc bihar gov fp shop summary details

इसे पढ़ें – फ्री राशन कब तक मिलेगा

sfc.bihar.gov.in Login –

बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sfc.bihar.gov.in पर विभागीय अधिकारियों को लॉग इन करने की आवश्यकता पड़ती है। इस पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की वेबसाइट sfc.bihar.gov.in पर जाएँ
  2. होम पेज पर ही ऊपर दिए गए Username, Password और Captcha भरें
  3. अब लॉग इन बटन पर क्लिक करें
  4. इतना करते ही आप sfc.bihar.gov.in पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे

Sfc bihar gov sio status new report –

बिहार खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम पोर्टल के अंतर्गत SIO स्टेट्स रिपोर्ट देखने के लिए sio Status New Report link पर जाएँ। इस पेज पर स्टेटस रिपोर्ट देखने का साल, महीना और स्कीम चुने, इतना करते ही आपको Sfc bihar gov sio status new report दिख जायेगी।

इसे पढ़ें – मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार लिस्ट

Help Line Number –

1800 – 3456 – 194 टोल फ्री नंबर की मदद से आप राशन वितरण से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत की जानकारी सरकारी विभाग को दे सकते हैं। 

 

इसे पढ़ें – इंदिरा आवास योजना Bihar 2022

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *