राजस्थान शाला दर्पण विद्यालय विवरण पोर्टल, डिजिटल इंडिया और शैक्षिक पारदर्शिता को बढ़ावा देने वाला एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल पर सभी सरकारी स्कूलों और शैक्षिक प्रबंधन कार्यालय की जानकारी ऑनलाइन मौजूद होती है। जिससे शिक्षा से जुड़ी सूचनाओं की अपडेट नीचे स्तर से ऊपर तक आसानी से हस्तांतरित और मैनेज होती है। अभिभावक से लेकर स्कूल प्रबंधन तक कोई भी Sala darpan portal पर login करके सभी जानकारियां कभी भी प्राप्त कर सकते हैं।
शाला दर्पण विद्यालय विवरण पोर्टल –
शाला दर्पण पोर्टल की शुरुआत भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा मंत्रालय) द्वारा 5 जून 2015 में की गयी थी। शिक्षा में तकनीक का प्रयोग करके पारदर्शिता और सुधार लाना इस पोर्टल का उदेश्य है। राजस्थान सरकार ने पहले इस कार्यक्रम को दो भागों में लांच किया था। पहला शाला दर्शन पोर्टल और दूसरा शाला दर्पण पोर्टल।
इनमें Sala darpan portal प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था की जानकारियों से जुड़ा था। जबकि शाला दर्पण पोर्टल माध्यमिक शिक्षा स्तर पर सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के लिए बनाया गया था। लेकिन बाद में अधिकारिओं और अभिभावकों की आसानी के लिए शाला दर्शन पोर्टल को शाला दर्पण पोर्टल के अंतर्गत ही कर दिया गया है।
शाला दर्पण पोर्टल सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के स्कूली जानकारी देने में बहुत मदद करता है। जिससे वे जब चाहें तब अपने बच्चे की शिक्षा रिपोर्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें स्कूल में मीटिंग या पूछताछ करने की जरुरत नहीं है। राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल प्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार द्वारा चलाये गए DARPAN Dashboard से प्रेरित है। जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है।
ये भी पढ़ें – मोदी लोन योजना 2023
शाला दर्पण विद्यालय विवरण 2023 देखें –
राजस्थान में शाला दर्पण पोर्टल पर मौजूद सभी विद्यालयों का विवरण देखने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल की वेबसाइट के Schemes मेनू को खोलें
- अब Department of School Education बॉक्स पर क्लिक करें
- अगले पेज में Area Wise School Informations आप्शन को ओपन करके अपना जिला, पंचायत समित और ग्राम पंचायत चुनकर खोजें बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपके सामने सभी विद्यालयों की सूची और अधिक जानकारी देखने का पेज खुल जाएगा।
शाला दर्पण पोर्टल शुरू करने के मुख्य उद्देश्य –
राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किये गए शाला दर्पण पोर्टल का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और सुधार लाना है। यह पोर्टल शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ता है। अध्यापक, विद्यार्थी और अभिभावक के बीच सूचना के आदान प्रदान में सहायता मिलती है।
शाला दर्पण पोर्टल पर सभी स्कूल, कॉलेज, स्टूडेंट्स, एकेडमिक्स आदि का पूरा विवरण लाइव मौजूद होता है। जिसे कोई भी राजस्थान निवासी कभी भी देख सकता है। इस डिजिटल सुविधा से अभिभावकों और शिक्षकों दोनों का समय भी बचता है।
ये भी पढ़ें – पर्सनल लोन बैंक ब्याज दर लिस्ट 2023
शाला दर्पण विद्यालय विवरण स्कूल लॉगिन ऐसे करें –
इस पोर्टल पर राजस्थान के सभी पंजीकृत स्कूल, स्टाफ और सम्बंधित कार्यालय मौजूद रहते हैं। जिसमे सिटीजन विंडो और स्टाफ विंडो अलग अलग दी गयी है। जिसमें लॉग इन की प्रक्रिया स्कूल, स्टाफ और कार्यालयों के अधिकारियों के लिए दी गयी है।
शाला दर्पण पोर्टल पर सभी प्रारंभिक और माध्यमिक स्तर के स्कूल पंजीकृत होते हैं। जो अपनी आवश्यकता अनुसार Login कर सकते हैं। लॉग इन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर लॉग इन करने के लिए दाहिनी तरफ Login पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड डालें। आप username और password रिसेट भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2023
शाला दर्पण पोर्टल पर राजस्थान के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएँ –
राजस्थान के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों की जानकारी विशेषताओं और विषयों के आधार पर । जो इस प्रकार है –
- Elementary/Secondary Schools
- Stream/Subject Wise Schools
- Vocational Trade in School
- PEEO Schools
- Modal Schools
- Mahatma Gandhi (English Medium) Schools
- Under Adarsh Scheme / Under Utkristh Scheme Schools
- Sanskrit Schools
- Hostel/Residential Schools
- Schools with Computer Lab
- Schools with Play Ground
- Vacancy in School
Sala Darpan Portal Internship –
- अभिभावक/विद्यार्थी सम्बंधित जानकारी जैसे क्लास, आयु, वर्ग, आय आदि भरकर छात्रवृत्ति या उन पर लागू होने वाली अन्य योजनाओं को सर्च कर सकते हैं।
- प्रयास 2020 आप्शन पर जा कर विद्यार्थी अध्ययन सामग्री पढ़ सकते हैं। जिसमे पिछले साल के प्रश्न पत्र और question bank देख सकते हैं।
- कोई भी नागरिक अपना सुझाव इस पोर्टल पर दे सकता है। इसके लिए आपको suggestion from citizen पर क्लिक करना होगा।
- इसके आलावा कोई भी नागरिक/अभिभावक Riports पर क्लिक करके स्टूडेंट्स, स्कूल और स्टाफ से सम्बंधित रिपोर्ट देख सकता है।
ये भी पढ़ें – सब्सिडी दिलाने वाली लोन योजनायें
Shala Darpan Portal Main Points –
- अब तक राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के अंतर्गत 66036 स्कूलों, 8285399 स्टूडेंट्स और 172377 स्टाफ को जोड़ा जा चुका है।
- शाला दर्पण पोर्टल पर प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा के छात्रों, स्कूलों, और शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का विवरण हमेशा ऑनलाइन रहता है।
- इस पोर्टल को नेशनल इनफार्मेशन सेंटर के अंतर्गत राजस्थान स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा मैनेज किया जाता है।
- शाला दर्पण पोर्टल पर सारी जानकारियां ऑनलाइन ही प्राप्त की जा सकती हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है।
- पोर्टल पर स्कूल लॉग इन, सिटीजन विंडो, स्टाफ विंडो, राजीव गाँधी करियर गाइडेंस जैसे कई महत्वपूर्ण बटन आप्शन दिए गए हैं।
- शिक्षा विभाग के द्वारा लागू किये जाने वाले नए नियमों को पढ़ा और डाउनलोड भी किया जा सकता है।
शाला दर्पण पोर्टल के लाभ –
- शिक्षा व्यवस्था में डिजिटल इंडिया मिशन की इस पहल से राजस्थान में शिक्षा में पारदर्शिता और नया बदलाव देखने को मिलेगा।
- अभिभावकों को अपने बच्चों की पढाई और शिक्षकों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
- सब कुछ ऑनलाइन होने से समय की बचत और लाभ होगा।
- राजस्थान के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूल, कॉलेज शाला दर्पण से जुड़ चुके हैं। इससे सरकार को लोगों के सुझावों पर अमल लाने में आसानी होगी।
ये भी पढ़ें – पीएमईजीपी योजना से ऋण मंजूरी की प्रक्रिया
स्कूल के स्टाफ को मिलने वाली सुविधाएँ –
- स्कूल के स्टाफ मेम्बेर्स जिसमे सभी अध्यापक आतें हैं अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- राज्य और जिला स्तर पर जारी की जाने वाली स्टाफ न्यूज़ की जानकारी।
- नए पदों पर भर्ती और आवेदन की सूचना की जानकारी।
- राज्य/जिला/ब्लाक स्तर पर उत्कृत काम करने वाले शिक्षकों को सम्मान।
- अन्य जरुरी सूचनाएं जैसे ट्रान्सफर डिटेल, छुट्टियों की जानकारी आदि।
राजस्थान सरकार पोर्टल की अन्य वेबसाइट की लिंक भी पर दी गयी है –
- ज्ञान संकल्प पोर्टल – इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति या कंपनी अपना योगदान कर सकती है।
- DLED एग्जाम –
- प्राइवेट स्कूल पोर्टल
- शाला सम्वाद
- बालिका शिक्षा प्रोत्साहन आदि
शाला दर्पण पोर्टल की हेल्प लाइन –
Official Address – Rajasthan Council of School Education, Shiksha Sankul, JLN Marg, Jaipur Rajasthan 302017.
Email Contact – rmsaccr[at]gmail[dot]com
Land Line Number – 0141-2700872
ये भी पढ़ें – 10000 का लोन कैसे मिलेगा

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]
GovtPskanajikiBhagla. KelwaraDistRajsmand