Shivraj Singh Chouhan’s Latest News today: मध्यप्रदेश के इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता के लिए कई सारी घोषणाएं कर रहे हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लाडली बहना योजना के तहत सावन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर केवल 450 रूपये में देने का ऐलान किया है. अलग-अलग वर्गों को ध्यान में रखकर सरकार कई सारी योजनाएं व घोषणाएं कर रही हैं. इस घोषणाओं का सीधा फायदा मध्यप्रदेश के आम नागरिकों को रहा है. इस लेख में हम CM शिवराज सिंह चौहान की आज की ताजा खबर जानेंगे. अगर आप मध्यप्रदेश के रहते वाले हैं आपके लिए इन खबरों को जानना बेहद जरूरी है, ताकि आप समय रहते सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें –
शिवराज सिंह चौहान की आज की ताजा खबर
लाडली बहनों के लिए बड़ा ऐलान: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहन-बेटियों को रक्षाबंधन के अवसर एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार की महत्वाकांक्षी “लाडली बहना योजना” के तहत अब बहनों को ₹1000 की जगह 1250 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इस घोषणा का फायदा राज्य की करीब 1.25 करोड़ लाडली बहनों को मिलेगा. इतना ही नहीं सरकार ने सावन माह में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी घटाकर ₹450 कर दिए हैं.
Also Read : लाडली बहना योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें
महिला आरक्षण पर सीएम शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, ये है ताजा खबर :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण सीमा बढ़ाने की घोषणा की है. पहले पुलिस विभाग में महिलाओं को जहां 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा. इसके अलावा राज्य के अन्य सरकारी पदों पर भी महिला आरक्षण में भारी बढ़ोतरी की गई है.
महिला आरक्षण बढ़ाने का सीधा फायदा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही बहन बेटियों को मिलेगा. इससे सरकारी विभागों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा तथा लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा.
गरीब परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुफ्त जमीन और बिजली :
सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से मध्यप्रदेश के गरीब परिवारों के लिए भी ताजा खबर आई है. सीएम ने घोषणा की है कि राज्य में जहां-जहां भी सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है, उसे खाली कराया जाएगा. इस जमीन को गरीब बेघर परिवारों को मुफ्त में दिया जाएगा. साथ ही जिन घरों में अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, वहां सरकार बिजली पहुंचाएगी. गरीब बहनों का बिजली बिल 100 प्रतिमाह किया जाएगा.
Also Read : रक्षाबंधन गिफ्ट भेजा गया, चेक करें लाडली बहना योजना का भुगतान स्टेटस
मध्यप्रदेश में शराब दुकान बंद करने को लेकर बड़ी खबर :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में शराब दुकानों को लेकर नई नीति लाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि जिस क्षेत्र की आधी से अधिक महिलाएं नहीं चाहेंगे कि उस क्षेत्र में शराब दुकान हो, वहां अलगे वर्ष से शराब दुकान बंद किया जाएगा. शराब की वजह से कई बहन बेटियों को घरेलू हिंसा तथा कलह से गुजरना पड़ता है. ऐसे में सरकार के ये कदम महिलाओं को काफी लुभाने वाला है.
निष्कर्ष :
हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से मध्य प्रदेश की जनता के लिए कई बड़ी ताजा खबर आई है. सरकार ने महिलाओं और गरीबों को ध्यान में रखकर बड़ी घोषणाएं की है. सरकार की इन घोषणाओं का आने वाले विधानसभा चुनाव पर कितना फर्क पड़ेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
Also Read : मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 आवेदन व पात्रता की जानकारी

नमस्कार दोस्तों! मैं शुभम जायसवाल मूलतः भागलपुर (बिहार) का निवासी हूँ और वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूँ। हिन्दी कंटेंट राइटिंग में मेरी रूचि है और लोगों तक आसान हिन्दी भाषा में जानकारियां पहुंचाना मेरा जुनून। मैं SarkariYojanaNews.com पर सरकारी योजनाएं, नौकरियां, पेंशन, बैंकिंग और लोन जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल्स लिखता हूँ।