जैसा कि आप जानते हैं कि श्रम कार्ड बनवा चुके लोगों के लिए सरकार ने आर्थिक सहायता योजनायें लाने का वादा कर रखा है। इसमें प्रतिमाह पेंशन, लोन व कई अन्य स्कीमें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता देने के वादे अनुसार लाखों श्रमिक कार्ड धारकों के बैंक खाते में 500 रुपए की किस्त भेज चुकी है। आने वाले महीने में अन्य किस्तें भी आने की सम्भावना है। आइये जानते हैं श्रम कार्ड बनवा चुके लोगों के खाते में कितने पैसे आ रहे हैं और Shram card ka Paisa आप कैसे चेक कर सकते हैं –
Show/Hide Heading List
श्रमिक कार्ड का पैसा (Shram card ka Paisa) 2022 –
भारत सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड बनाने की स्कीम चालू हुए कई महीने हो चुके हैं। करोड़ों असंगठित कामगार लोगों ने इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर ई श्रम कार्ड बनवा लिया है। इससे जितने लोग अब तक जुड़ चुके हैं, उनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता व कई सरकारी स्कीमों का लाभ दिया जा रहा है। कई राज्यों के लाखों लोगों को सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट दिया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।
आपको बतादें कि 3 जनवरी को श्रमिक कार्ड बनवा चुके सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दो महीने का भरण पोषण भत्ता 1000 रुपये, लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा गया है। ये उन करोड़ों लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है जिन्होंने E-shram portal जिन्होंने भारत सरकार की ई श्रम कार्ड योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया था।
इसे भी पढ़ें – चिरंजीवी योजना Helpline Number
Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare –
अगर आपका श्रम कार्ड बन चुका है तो आप अपने बैंक जाकर अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आप अपने बैंक के अकाउंट बैलेंस चेक करने वाले टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर सकत हैं, जिसके जबाब में बैंक द्वारा तुरंत आपके मोबाइल पर बैंक खाते में मौजूद धनराशि की जानकारी मेसेज के द्वारा भेजी जाती है।
मिस कॉल करके बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जरुर जुड़ा होना चाहिए। कुछ बैंकों के टोल फ्री नंबर यहाँ दिए गए हैं –
- बैंक ऑफ इंडिया – 09015135135,
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 09223766666
- बैंक ऑफ बड़ौदा – 8468001111
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022
एक हजार रुपये की ये किस्त उत्तर प्रदेश स्टेट सोशल सिक्यूरिटी बोर्ड के द्वारा असंगठित क्षेत्र के लगभग 1 करोड़ 50 लाख कामगारों को भेजी गयी है। वहीं प्रदेश में पंजीकृत कुल श्रम कार्ड धारकों की संख्या 4 करोड़ पहुँचने वाली है।
ई श्रमिक कार्ड नयी अपडेट –
|
इसे भी पढ़ें – DDU-GKY करें फ्री ट्रेनिंग, सरकार देगी नौकरी
किन लोगों को नहीं मिलेगा श्रम कार्ड का पैसा –
- जो लोग किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं
- जिनका PF खाता है
- जो सरकारी नौकरी करते हैं
- सालाना आयकर भरने वाले लोग
- पढाई कर रहे विद्यार्थी
हालाँकि इस बार भेजी गयी किस्त सभी श्रम कार्ड धारकों को नहीं मिल पायी है, लेकिन उन्हें आने वाले महीनों में इसका लाभ अवश्य मिलेगा।
कौन लोग बनवा सकते हैं ई श्रम कार्ड –
- दिहाड़ी मजदूर
- प्लम्बर
- इलेक्ट्रिसियन
- चौकीदारी श्रमिक
- मनरेगा मजदूर
- रिक्शा चालक
- छोटी दुकान चलने वाले
- छोटे किसान, आदि।
इसे पढ़ें – Sewayojan up nic in Online Registration 2022
Shram card ka Paisa मिलने के अन्य फायदे –
भारत सरकार ई श्रम पोर्टल के द्वारा श्रमिक कार्ड बनवाकर सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों की सूची तैयार कर रही है। जिन्हें न सिर्फ विभिन्न सरकार योजनाओं का लाभ दिया जाएगा बल्कि आर्थिक सहायत भी मुहैय्या करवाई जायेगी। श्रमिक कार्ड के फायदे कुछ इस प्रकार हैं –
1. 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा
2. विशेष सरकारी योजनाओं का लाभ
3. पेंशन द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ
4. आर्थिक सहायता व हेल्थ केयर पर विशेष छूट
5. गर्भवती महिला कामगारों को सहायता
6. घर बनाने के लिए आसान लोन, आदि।
ई श्रम पोर्टल लिंक – eshram.gov.in
इसे भी पढ़ें – बिजली का बिल किस्तों में कैसे जमा करें?
Lone lana hai
GAr Banana ha