श्रम कार्ड बनवा चुके सभी लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। सरकार ने श्रमिक कार्ड धारकों को 500 रुपये महीने देने के वादे के अनुसार लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसे भेजने शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि साल 2022 के जनवरी महीने में श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं या आ चुके हैं तो यहाँ दी गयी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़िए –
Show/Hide Heading List
श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं?
आपको बतादें कि 3 जनवरी को श्रमिक कार्ड बनवा चुके सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दो महीने का भरण पोषण भत्ता 1000 रुपये, लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा गया है। ये उन करोड़ों लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है जिन्होंने E-shram portal जिन्होंने भारत सरकार की ई श्रम कार्ड योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया था।
एक हजार रुपये की ये किस्त उत्तर प्रदेश स्टेट सोशल सिक्यूरिटी बोर्ड के द्वारा असंगठित क्षेत्र के लगभग 1 करोड़ 50 लाख कामगारों को भेजी गयी है। वहीं प्रदेश में पंजीकृत कुल श्रम कार्ड धारकों की संख्या 4 करोड़ पहुँचने वाली है।
इसे भी पढ़ें – चिरंजीवी योजना Helpline Number
ई श्रमिक कार्ड नयी अपडेट –
|
कैसे चेक करें श्रमिक कार्ड का पैसा आया या नहीं?
अगर आपका श्रम कार्ड बन चुका है तो आप अपने बैंक जाकर अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आप अपने बैंक के अकाउंट बैलेंस चेक करने वाले टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर सकत हैं, जिसके जबाब में बैंक द्वारा तुरंत आपके मोबाइल पर बैंक खाते में मौजूद धनराशि की जानकारी मेसेज के द्वारा भेजी जाती है।
मिस कॉल करके बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जरुर जुड़ा होना चाहिए। कुछ बैंकों के टोल फ्री नंबर यहाँ दिए गए हैं –
- बैंक ऑफ इंडिया – 09015135135,
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 09223766666
- बैंक ऑफ बड़ौदा – 8468001111
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022
किन लोगों को नहीं मिलेगा श्रम कार्ड का पैसा –
- जो लोग किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं
- जिनका PF खाता है
- जो सरकारी नौकरी करते हैं
- सालाना आयकर भरने वाले लोग
- पढाई कर रहे विद्यार्थी
हालाँकि इस बार भेजी गयी किस्त सभी श्रम कार्ड धारकों को नहीं मिल पायी है, लेकिन उन्हें आने वाले महीनों में इसका लाभ अवश्य मिलेगा।
कौन लोग बनवा सकते हैं ई श्रम कार्ड –
- दिहाड़ी मजदूर
- प्लम्बर
- इलेक्ट्रिसियन
- चौकीदारी श्रमिक
- मनरेगा मजदूर
- रिक्शा चालक
- छोटी दुकान चलने वाले
- छोटे किसान, आदि।
इसे भी पढ़ें – DDU-GKY करें फ्री ट्रेनिंग, सरकार देगी नौकरी
श्रमिक कार्ड से पैसे मिलने के आलावा सरकार दे रही है अन्य फायदे –
भारत सरकार ई श्रम पोर्टल के द्वारा श्रमिक कार्ड बनवाकर सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों की सूची तैयार कर रही है। जिन्हें न सिर्फ विभिन्न सरकार योजनाओं का लाभ दिया जाएगा बल्कि आर्थिक सहायत भी मुहैय्या करवाई जायेगी। श्रमिक कार्ड के फायदे कुछ इस प्रकार हैं –
1. 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा
2. विशेष सरकारी योजनाओं का लाभ
3. पेंशन द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ
4. आर्थिक सहायता व हेल्थ केयर पर विशेष छूट
5. गर्भवती महिला कामगारों को सहायता
6. घर बनाने के लिए आसान लोन, आदि।
ई श्रम पोर्टल लिंक – eshram.gov.in
इसे भी पढ़ें – बिजली का बिल किस्तों में कैसे जमा करें?
Lone lana hai
GAr Banana ha