एसएसओ आईडी कैसे खोलें

sso id kaise khole

राजस्थान में SSO पोर्टल की मदद से आप सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकता है। इसके लिए राज्य के सभी नागरिक, पोर्टल पर अपना नया अकाउंट यानी SSO ID बना सकते हैं। इस लेख में एसएसओ आईडी कैसे खोलें और इसके लाभ, आवश्यकता, व login कैसे करें आदि जानकारी दी गयी है –

एसएसओ आईडी कैसे खोलें –

राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर अपनी SSO ID बनाना बेहत आसान है। इस पोर्टल पर एसएसओ आईडी बनाने के लिए आप इन दस्तावेजों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  1. आधार कार्ड (जन आधार)
  2. भामाशाह कार्ड
  3. फेसबुक अकाउंट
  4. ईमेल आईडी (गूगल अकाउंट)

एसएसओ आईडी खोलें इस तरीके से –

  • सबसे पहले Rajasthan SSO की सरकारी वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in खोलें।
  • होम पेज पर दिख रहे Registration बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपनी सुविधानुसार अपना आधार, ईमेल, फेसबुक, भामाशाह कार्ड नंबर, नाम, पता भरकर यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।
  • इतना करते ही आपकी नयी SSO ID बन जाएगी और अकाउंट डिटेल मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेज दी जायेगी।

sso-id-kaise-banaye

Also Read: नाम से खसरा नंबर राजस्थान चेक करें

अकाउंट बनाने के बाद ऐसे करें SSO ID लॉगिन –

एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाएँ। वेबसाइट के होम पेज पर Login बॉक्स में अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

sso id kaise banaye

SSO पोर्टल पर मौजूद योजनाओं में शिक्षा, रोजगार और बहुत सी योजनाओं जैसे आधार कार्ड संसोधन, भामाशाह कार्ड, ई मित्र आदि का  ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, रजिस्ट्रेशन आदि देखा जा सकता है।

एसएसओ ID की आवश्यकता क्यों –

डिजिटल इंडिया के इस दौर में हर पढ़ा-लिखा व्यक्ति यह चाहता है कि उसके सारे जरुरी काम घर बैठे ऑनलाइन ही हो जाय। उसे सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के किसी कार्यालय या दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें। इस बात को समझते हुए राजस्थान सरकार ने SSO डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की है। यह पोर्टल राजस्थान के सभी नागरिकों को अपना अकाउंट यानी न्यू एसएसओ आईडी बनाने की अनुमति देता है। इस आईडी का प्रयोग करते हुए अब राजस्थान वासी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन एक ही पोर्टल पर पा सकते हैं।

Also Read: खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें

राजस्थान एसएसओ आईडी द्वारा आप इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं –

  • SSO ID for arms licence (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
  • Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
  • Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
  • Bank correspondence (बैंक पत्राचार)
  • Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
  • BPAS (UDH)
  • BRSY
  • BSBY
  • Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
  • Challenge For Change
  • CHMS
  • DCEAPP
  • Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
  • DMRD
  • Drug Control
  • Drug Control Organisation(DCO)
  • EBazaar
  • e-Devasthan
  • EHR
  • EID
  • E-learning
  • Employment (रोजगार)
  • e-sakhi (ई-सखी)
  • forest and wildlife (वन और वन्य जीवन )
  • GEMS
  • GPS CONSULTANCY
  • GST home portal
  • HSMS
  • TAD
  • HTE
  • IFMS-RajSSP
  • IHMS
  • I start
  • ITI
  • APP
  • E-MITRA (ईमित्र)
  • E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स )
  • JOB (नौकरी)
  • JOB FAIR (नौकरी मेला )
  • LDMS
  • LSG (change of land use ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन), आदि।

कौन बना सकता है एसएसओ आईडी –

राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने के लिए किसी विशेष पात्रता की आवश्यकता नहीं है। वे सभी नागरिक जो SSO Portal की मदद से सरकारी योजना का लाभ ऑनलाइन पाना चाहते हैं वे अपनी Rajasthan SSO ID बना सकते हैं। इस पोर्टल की मदद से सैकड़ों सरकारी और ई नागरिक सुविधाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर उठाया जा सकता है। 

Also Read: फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान 

एसएसओ आईडी हेल्पलाइन नंबर –

राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल का उपयोग करने में यदि कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर या ईमेल आईडी पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं।

SSO ID के उपयोग और फायदे –

  • राजस्थान में इस पोर्टल पर एसएसओ आईडी की मदद से आप सैकड़ों सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • लेबर कार्ड, आधार कार्ड संसोधन, बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन आदि sso id की मदद किया जा सकता है।
  • स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म भरा जा सकता है।
  • बिजली बिल जमा करना, मोबाइल रिचार्ज, आदि काम किये जा सकते हैं।

FAQ –

एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें?

राजस्थान एसएसओ आईडी लॉग इन करने के लिए sso.rajasthan.gov.in के होम पेज पर जाएँ। उसके बाद लॉग इन विकल्प का चयन करें। लॉग इन करने के लिए आपको SSO ID और Password की जरुरत पड़ेगी।

एस एस ओ आईडी कैसे बनाएं?

एस एस ओ आईडी राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर बनायीं जाती है। जिसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में समझाई गयी है।

एसएसओ आईडी क्या है?

SSO ID ठीक उसी प्रकार काम करती है जैसे गूगल की सुविधाओं का उपयोग करने के लिए हमें Gmail ID बनानी पड़ती है।

एसएसओ सुविधा का मुख्य लाभ क्या है?

SSO सुविधा होने अब राजस्थान के लोग सैकड़ों सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर उठा सकते हैं।

एसएसओ की फुल फॉर्म क्या है?

एसएसओ का फुल फॉर्म सिंगल साइन ऑन होता है, यानी केवल एक ही पोर्टल सारे काम।

 

Also Read: राजस्थान ग्राम पंचायत वार राशन कार्ड सूची कैसे देखें

4 thoughts on “एसएसओ आईडी कैसे खोलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *