भारत में हमेशा से दुधारू पशुओं का महत्त्व व पशुपालकों की संख्या ज्यादा थी। किसान परिवार द्वारा पशुपालन का ये काम का कृषि, स्वास्थ्य और आजीविका चलाने के लिए पहले भी प्रचलित था और बहुत हद तक आज भी प्रचलित है। लेकिन अब बहुत से किसानों ने इसे दुग्ध उत्पादन व्यवसाय के रूप में अपनाना शुरू कर दिया है। जाहिर है इस व्यवसाय में दुधारू पशुओं व डेयरी के लिए जरुरी सामान खरीदने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है। इसके लिए स्टेट बैंक द्वारा SBI पशुपालन लोन स्कीम चलायी जा रही है जिसका लाभ पात्र किसान पा सकते हैं। योजना से जुड़ी जरुरी डिटेल नीचे बताई जा रही है –
स्टेट बैंक पशुपालन लोन स्कीम 2023 –
हर बैंक की तरह ही सरकारी भारतीय स्टेट बैंक भी अपने ग्राहकों को व्यापार करने हेतु लोन की सुविधा देती है। अगर किसी किसान के पास भैंस, गाय या अन्य पालतू दुधारू जानवर हैं तो वो बैंक से लोन ले सकता है और अपने बिजनेस को बढ़ा सकता है।
इस लोन योजना के तहत पशुओं की संख्या के आधार पर किसानों और कृषकों को 40 हजार से 60 हजार तक का लोन प्रति पशु दिया जाता है जिससे वो अपने पशुपालन व्यवसाय को बढ़ा सकते है।
यह भी पढ़ें – दूध डेयरी खोलने के लिए लोन आवेदन कैसे करें?
आर्टिकल में मुख्यबिंदु
लोन योजना का नाम | SBI पशुपालन लोन |
लोन योजना का संचालन | SBI बैंक द्वारा |
लोन की राशि | 40 से 60 हजार प्रति पशु |
लोन का Tenure | 5 साल |
लोन पर लगने वाला ब्याज | बैंक के नियमानुसार |
SBI पशुपालन लोन स्कीम हेतु कैसे आवेदन कर सकते हैं?
भारतीय स्टेट बैंक के तहत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन कोई प्रोसेस नही है। इस लोन में आवेदन करने हेतु आप बैंक के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है। बैंक से इस पशुपालन लोन को लेने के लिए आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक की शाखा में जाकर वहा इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
भारतीय स्टेट बैंक में पशु लोन लेने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। इन दस्तावेजों के बिना लोन का मिलना मुश्किल होता है। इस लिए इन दस्तावेजों को अपने साथ जरुर रखे। अधिक जानकारी के लिए बैंक इस वेबसाइट पर जानकारी ले सकते है।
यह भी पढ़ें – ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?
SBI पशुपालन लोन कितना मिलता है?
अगर आप SBI बैंक से पशुपालन लोन लेते है तो उसमे आपको लोन की कितनी राशि मिलती है और अन्य जानकारी यहाँ बताई है –
- इसमें लोन की न्यूनतम की कोई सीमा नही है।
- इस लोन में लोन की अधिकतम राशि 2 लाख तक की होती है।
- इसके अलावा लोन की राशि तय करने के और भी कई पैमाने मांपे जाते है।
SBI पशुपालन योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज –
भारतीय स्टेट बैंक से पशु लोन लेने हेतु आवेदकों को इन सभी दस्तावेजों की जरूरत रहती है –
- आवेदन पत्र जिसे आप बैंक से ले सकते है।
- एक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड या पेन कार्ड इत्यादि में से एक।
- पते का प्रमाण
यह भी पढ़ें – कितने महीने फ्री राशन मिलेगा?
SBI पशुपालन लोन स्कीम के उद्देश्य –
भारत की ज्यादातर आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है, जहाँ ज्यादातर लोग कृषि और पशुपालन व्यवसाय के द्वारा जीवन यापन करते हैं। गाँव में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा और अन्य सुविधा होने के कारण ग्रामीण ईलाकों की ज्यादातर आबादी पशुपालन करती है।
सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनायें लाती रहती है। वही यह एक लोन योजना है जिसे बैंक द्वारा संचालित किया जा रहा है। पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आप बैंक से लोन ले सकते है –
- पशुपालन को बढ़ावा देना।
- दुधारू पशु जैसे गाय, भेस, बकरी इत्यादि के पालन को बढ़ावा देना।
- इसके साथ इस लोन के तहत मछलीपालन से जुड़ा लोन भी दिया जाता है जिसे कोई भी सामान्य व्यक्ति ले सकता है अगर वो बैंक के इन नियमों को पूरा करता है तो।
SBI पशुपालन लोन की विशेषता –
भारतीय स्टेट बैंक पशुपालन लोन योजना की यह कुछ विशेषता है –
- इस लोन कृषि ऋण के रूप में दिया जाता है।
- लोन का वित्त पैमाना निर्धारित करते समय अलग मार्जिन की मांग की आवश्यकता नही है, इस लोन में यह लाभ पहले से ही दिया जाता है।
यह भी पढ़ें – बिना ब्याज 10000 का लोन कैसे मिलेगा
SBI पशुपालन लोन की पात्रता –
SBI पशुपालन लोन की पात्रता के बारे में यह सामान्य जानकारी नीचे दी गई है –
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक बैंक से डिफाल्टर नही होना चाहिए।
- जमीन के दस्तावेज और जमीन का एग्रीमेंट
- किसी और प्रकार का कोई लोन बकाया न हो।
यह भी पढ़ें – फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें
Loan
1Lak 20
Pasupalan loan Lena chahata hu
Gram kajikari Post kari Thana bausi jila Banka Bihar
Main pashu palan ke liye loan Lena chata hu
Main pashu palan ke liya loan Lena chata hu
1200000
Sir loan Lena hey
M pasupalan loan lena chahta hu
Mein gai lene ke liye loan Lena chahate hai
100 cow dary farm.
Pashu palan ke lie loan lena chahta hu
Dairy milk k liye
Wwggd
All documents.fullfill..
Miljaiyega loan kitna farm ke liye..
Ok sir pashu palne ke liye Lona Lena chahta hu thank you
Gay palan lon