झारखण्ड सुखाड़ या सूखा राहत योजना के तहत पात्र किसानों को 3500 रुपयें का मुवाब्जा, राज्य सरकार देती है। सूखे की वजह से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है या सम्भावना है तो यह जरुरी है कि आप ऑफिसियल पोर्टल पर CSC सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन करवाएं। सुखाड़ का ऑनलाइन कैसे करें इसकी जरुरी डिटेल यहाँ हमने बताई है –
सुखाड़ का ऑनलाइन कैसे करें
आपको बता दें कि सुखाड़ योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही मुवाब्जा की धनराशि किसान को मिल सकती है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –
- इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट msry.jharkhand.gov.in पर आना होता है।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें ऊपर की साइड एक आप्शन पंजीकरण करें से मिल जाता है।
- इस पर आने के बाद आप एक नए पेज CSC डिजिटल कनेक्ट के पेज पर आ जाते है।
- यहाँ लॉगिन करके आवेदक की सभी डिटेल भरना व दस्तावेज अपलोड करना होता है।
- आवेदन का ऑनलाइन करने के बाद, सबमिट करना होता है
आवेदक के जिले व अन्य पात्रता की जाँच के बाद आवेदन का सत्यापन होता है, जिसके बाद सुखाड़ योजना का पैसा भेज दिया जाता है।
Also Read: मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का पैसा कैसे चेक करें
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना Login कैसे करें
- Step 1 – इसके लिए पहले इस वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद मेन्यु में ऊपर की और लॉग इन का एक आप्शन मिलता है, उस पर आना होता है।
- Step 3 – इसके बाद इस पेज पर आप मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन कर सकते है।
लॉग इन करने के बाद जैसे ही आप डैशबोर्ड पर आते है तो यहाँ पर आपको आवेदन करने का आप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज भी लगाने होते है।
मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना की पात्रता –
- इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी झारखण्ड राज्य के मूल निवासी होने जरुरी है।
- अगर किसान किसी अन्य फसल बीमा योजना का लाभ ले रहे है तो उस स्तिथि में वो इस योजना के पात्र नही होंगे।
- इस योजना के तहत राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों का ही चुनाव किया गया है जिनमे से ही पात्र लाभार्थियों का चुनाव किया जाएगा।
Also Read: राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड देखने का तरीका
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना हेतु दस्तावेज –
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- निवास प्रमाण पत्र
- खेत का खाता नंबर
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- किसान आईडी कार्ड
- खसरा नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
झारखण्ड मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना हेल्पलाइन –
इस योजना से जुडी कोई भी मदद चाहिए तो आप इस योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। यह है वो नंबर 18001231136 जहा पर आप कॉल कर के जानकारी ले सकते है।
सवाल-जवाब (FAQ)
इस योजना की शुरुआत किस राज्य द्वारा चलाई जा रही है ?
इस योजना का संचालन झारखण्ड सरकार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना में कितनी आर्थिक सहायता दी जाती है ?
मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना के तहत 3500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना के लाभार्थी कौन होंगे ?
इस योजना के तहत झारखण्ड राज्य में सूखे से ग्रसित किसान लाभान्वित होंगे जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
Also Read: खतियान देखना है तो यह करें Jharkhand लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]