सुराजी ग्राम योजना, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। आपको बतादें कि सुराजी गांव योजना की शुरुआत date 22 जनवरी 2019 है। योजना से गांवों के विकास और प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग हेतु बड़े स्तर पर एक कार्ययोजना तैयार की गयी है। आइये इस योजना की विशेषताओं और जमीनी स्तर इससे हो रहे बदलाओं के बारे जानते हैं –
सुराजी गांव योजना की शुरुआत –
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुराजी गाँव योजना को राज्य की चार मूल पहचानों जिसमें नरवा यानी नाला (नहर), गरुआ यानी पशुधन (जानवर), घुरुआ (जैविक खाद, पांस) व बाड़ी यानी फल सब्जी बागवानी से जोड़ते हैं। उनका मानना है कि राज्य में यदि इन चारों चीजों का सदुपयोग व संरक्षण कर लिया जाए तो प्रदेश में रोजगार, किसानों की आमदनी व अर्थव्यवस्था सुधर सकती है।
तो इससे यह स्पष्ट है कि सुराजी गाँव (ग्राम) योजना के तहत इन्हीं चार स्तंभों को ध्यान में रखते हुए कृषि उत्पादन व कृषक विकास कार्यक्रम को तैयार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – राजीव गांधी किसान न्याय योजना
Suraji Gram Yojana Main Points –
- योजना में जल श्रोतों के संरक्षण व किसानों को आसानी से पानी उपलब्ध करवाने हेतु कार्य करवाएं जाते हैं
- रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गोधन न्याय जैसे स्कीम चलायी जाती हैं
- पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मछली पालन जैसे अन्य कार्यों को अधिक लाभ कमाने वाला बनाने के लिए कदम उठाये जाते हैं
- लोग सब्जियों का उत्पादन स्वयं या व्यसायिक रूप से करें इसके लिए भी सरकार नए फैसले लेती है
- पशुओं से खाद बनाने हेतु गौठानों का निर्माण व उन्हें गोबर खरीद व खाद बेंचने हेतु संचालित व स्व सक्षम बनाया जाता है
इसे भी पढ़ें – गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ सरकार

नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं keyword research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Paid Promotion or Queries mail to – [email protected]