दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए स्विच दिल्ली अभियान (Switch Delhi Campaign) की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तहत दो, तीन और चार पहिया वाहनों की खरीददारी करने पर डेढ़ लाख तक की छूट देने का ऐलान भी किया गया है। आइये केजरीवाल सरकार के इस स्विच दिल्ली अभियान के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से समझते हैं –
स्विच दिल्ली अभियान क्या है?
स्विच दिल्ली अभियान, राजधानी में डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों द्वारा होने वाले प्रदूषण को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया महत्वाकांक्षी अभियान है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस अभियान को शुरू करते हुए लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने को कहा है।
Switch Delhi Campaign को राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी को 2024 तक 25 प्रतिशत पहुँचाने के लक्ष्य में काफी मददगार माना जा रहा है।
इसे पढ़ें – ग्रीन दिल्ली ऐप, सरकारी सेवा
नयी अपडेट
|
Highlights of This Article
योजना का नाम | Switch Delhi Campaign |
कब शुरू हुआ | 4 फरवरी 2021 |
राज्य का नाम | दिल्ली |
मंत्रालय | Transport Department Delhi |
अधिकारिक वेबसाइट | ev.delhi.gov.in |
उद्देश्य | वायु और ध्वनी प्रदूषण कम करना |
इसे पढ़ें – स्टार्टअप इंडिया सीड फण्ड स्कीम
स्विच दिल्ली अभियान कब शुरू किया गया?
इस अभियान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल वाला अगस्त 2020 में लांच किया गया था। यह अभियान दिल्ली की नयी Electric Vehicle Policy (EV Policy 2020) को ध्यान में रखते हुए चलाया जाएगा।
स्विच दिल्ली अभियान के अंतर्गत दुपहिया, तीन पहिया, और चार पहिया वाहनों में 15 लाख से कम कीमत में आने वाले 100 से अधिक प्रकार के Vehicle Models पर सब्सिडी देने का भी प्रावधान किया गया है।
Let’s switch to Electric Vehicles and save our environment. Launching a mass awareness campaign – ‘Switch Delhi’ | LIVE https://t.co/FZftMrXnI8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2021
स्विच दिल्ली कैंपेन का उद्देश्य –
दिल्ली सरकार द्वारा Switch Delhi Campaign को शुरू करने का उद्देश्य, दिल्ली के आम लोगों को डीजल-पेट्रोल वाहनों की बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए जागरूक करना है। साथ ही उन्हें दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण से निपटने में सहयोग करने के लिए आकर्षित करना है।
इस अभियान के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता और प्रदूषण रहित पर्यावरण का निर्माण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा। जिससे दिल्ली के लोग स्विच डेल्ही कैंपेन को जन आन्दोलन बना सकें।
इसे पढ़ें – हर घर पानी हर घर सफाई अभियान
Switch Delhi Campaign के मुख्य बिंदु –
- स्विच दिल्ली अभियान के अंतर्गत, आम नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जायेगा।
- इस अभियान को सक्रियता देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम तेजी से किया जायेगा।
- इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर दिल्ली के नागरिकों को टू व्हीलर या थ्री व्हीलर पर 30 हजार तक और फोर व्हीलर पर लगभग 1.5 लाख तक की सब्सीडी मिल सकती है।
- Delhi के लोगों को Electric Vehicle में Switch करने पर मिलने वाली छूट की राशि (Subsidy), वाहन खरीदने के 3 दिनों के भीतर मिल जाएगी।
- ‘इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदने पर दिल्ली सरकार कोई Road Tax या रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा।
- पूरी दिल्ली में 100 से जादा चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे।
Switch Delhi Campaign – Subsidy Vehicle Models
Delhi EV Policy 2020 PDF के अंतर्गत जारी गयी सूचना में अब तक 100 से जादा प्रकार के इलेक्ट्रिक वेहिकल को शामिल किया गया है।
⇒ दिल्ली Electric Vehicle Policy 2020 की pdf डाउनलोड करें
- motorcycles (110-125 cc)
- scooters (90-125 cc)
- e-autos
- E-rickshaws
- E-carts
- Buses
- Goods carriers
- Four Wheeler’s (E-Cars) etc.
FAQ About Electric Vehicle Policy –
When do new rules about licenses for electric vehicles with a speed limit of 70 mph and green number plates come into effect?
After the introduction of the electric vehicle policy in Delhi, the government is taking many major decisions. Other states have no idea but Delhi will soon have rules like speed and number plates related to electric vehicles.
इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?
I was looking for such type of article, thanks