Bihar Udyami Yojana List 2023 : अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और अपना कोई उद्योग या मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. हाल ही में राज्य सरकार ने नये उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बिहार उद्यमी योजना 2023 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 10,00,000 रूपये तक का लोन 50% सब्सिडी के साथ दिया जाता है. योजना के लाभार्थियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर लें.
इस आलेख में आज हम Bihar Udyami Yojana List 2023 कैसे चेक करें? इस योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं शर्तें क्या हैं? तथा बिहार उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है? इन सब के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे.
Bihar Udyami Yojana 2023 Latest Updates :
अगर आपने भी बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर आई है. हाल में विभाग ने इस योजना के तहत कैटेगरी-A और B के चयनित लाभार्थियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ज्ञात हो कि बिहार सरकार ने राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पिछले महीने बिहार उद्यमी योजना 2023 की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 10 लाख रूपये के ऋण दिया जाएगा। प्रथम चरण में राज्य के कुल 8000 लोगों को लोन दिया जाएगा, जिसके लिए 102 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. प्रथम चरण के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई है. लाभार्थी सूची देखने का पूरा प्रोसेस हम आगे बताएंगे.
Also Read: ई कल्याण मुख्यमंत्री योजना 2023 List
ऐसे देखें Bihar Udyami Yojana List 2023 :
- सबसे पहले उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “नवीनतम गतिविधियाँ” सेक्शन में आपको अलग-अलग कैटेगरी के चयनित उद्यमियों की औपबंधिक सूची दिखेगी.
- आपने जिस भी कैटेगरी के लिए आवेदन किया था, उब पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने जिलावार चयनित उद्यमियों की लिस्ट आ जाएगी.
- अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तो आप नाम योजना के लिए चयनित हो चुके हैं. अब आप बाकी कागजी प्रक्रिया पूरी करके 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
पात्रता एवं शर्तें :
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदक अनुसूचित जाति/जनजाति/अतिपिछड़ा वर्ग/महिला/युवा वर्ग के अंतर्गत हो.
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- 12वीं या इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष हो.
- आयु- 18 से 50 वर्ष के बीच हो.
- आवेदक के नाम से व्यक्तिगत करंट अकाउंट या फर्म के नाम से करंट अकाउंट हो.
Also Read: बकरी पालन लोन योजना बिहार
आवश्यक दस्तावेज :
- आवासीय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- कैंसिल चेक
- पासपोर्ट साइज फोटो
Bihar Udyami Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर पंजीकरण/रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा. इसमें मांगी गई जानकारियां सही-सही भरकर नीचे “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें.
- अपने नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर सत्यापित करें.
- इस तरह आपके आवेदन का पहला चरण पूरा हो जाएगा. इसके बाद आपके दिए ईमेल पर यूजर्स आईडी और Password प्राप्त होगा.
- अपना आधार नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- इसके बाद विभिन्न चरणों में आपको कई सारी जानकारियां और दस्तावेज अपलोड करने होगें.
- सबकुछ भरने के बाद Deceleration पर टिक लगातार Submit कर दें.
- इस तरह आप आसानी से Bihar Udyami Yojana 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
Also Read: इंदिरा आवास सूची बिहार देखने का तरीका
Helpline Number :
इस आलेख में हमने बिहार उद्यमी योजना से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारियां दी है. अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल या समस्या हो तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.
- Bihar Udyami Yojana Helpline Number : 1800 345 6214
- Email ID : [email protected]
Also Read: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
नमस्कार दोस्तों! SarkariYojnaNews.Com ब्लॉग पर मैं Keyword Research, SEO व Content writing से जुड़े काम देखता हूँ। मुझे सरकारी योजना, लोन व बैंकिंग जानकारियों जैसे विषयों पर Blogging करना पसंद है। मैं साल 2020 से फुल टाइम blogger, Affiliate Marketer व Video Creator के रूप में काम कर रहा हूँ।
For Queries or Guest Posting mail to – [email protected]